जयपुर। होली एक ऐसा त्योंहार है जो पूरे भारत समेत दुनिया के कई देशों में रह रहे भारतीयों द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. लेकिन कॅरियर को लेकर भी इस त्योंहार का बड़ी महत्ता है. होली पर उपाय और Holi Totke का बड़ा महत्व है. यदि आप अपनी जिंदगी में किसी भी स्तर पर परेशान हैं तो कुछ छोटे-छोटे ऐसे उपाय हैं जिन्हें करके आप लाभ पा सकते हैं. तो जानिए….
नौकरी प्राप्ति के लिए
—होलिका दहन के दिन 8 नींबू लेकर उसे अपने ऊपर से 21 बार उतारे यानि यह क्रिया एंटी क्लोकवाईस करें.
—इन्हें ले जाकर जलती होली में चढ़ा दें.
—यह उपाय कर होलिका की 8 परिक्रमा करें और मन ही मन अपनी कामना पूर्ति की प्रार्थना देवी होलिका से करें.
व्यापार में लाभ के लिए
— होलिका दहन के बाद होलिका का पूजन करें.
— पूजन करने के पश्चात नारियल, पान और सुपारी जलती होली को भेंट करें.
— इसके बाद 11 परिक्रमा करें.
— परिक्रमा करते समय अपनी कामना की प्रार्थना करना न भूले.
— होलिका दहन के अगले दिन सुबह होलिका की थोड़ी सी राख लाकर, — एक लाल वस्त्र में स्फटिक श्रीयंत्र, चांदी के कुछ सिक्के और राख को बांधकर अपने घर की तिजोरी में रख दें.
कर्जा पाने में दिक्कत हो, तो करें ये उपाय
— जिस जगह होली का दहन हो रहा हो, वहां पर एक अनार की लकड़ी पर उस आदमी का नाम लिखकर उसके ऊपर हरा गुलाल डालकर होलिका में डाल दें.
— धन वापस पाने की होलिका माता से प्रार्थना करें.
— आपका धन अतिशीघ्र वापस मिल जाएगा.
व्यापार में गिरावट रोकने के लिए, करें ये उपाय
— आप होली के दिन पीले कपड़े में काली हल्दी, 11 गोमती चक्र और एक सिक्का चांदी का काले कपड़े में बांधकर
— होली की 11 बार परिक्रमा करके 108 बार ‘ऊँ महालक्ष्म्यै नमः’ मंत्र का जाप करें
— होली की अग्नि में प्रवाहित कर दें इससे आपके व्यापार में वृद्धि होने लगेगी.
वास्तु दोष से मुक्ति पाने के लिए, करें ये उपाय
— होलिका दहन के अगले दिन सर्वप्रथम उठकर स्नान कर स्वच्छ होकर अपने इष्टदेव को गुलाल अर्पित करें.
— अपने इष्ट देव का निवास स्थान ईशान कोण में रख कर पूजन करें.
— यह उपाय करने से ग्रह दोष, वास्तु दोष समाप्त हो जाता है और घर में शांति, सुख-सुविधा धनेश्वरी की वर्षा होती है.
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…