Shaniwar ka Wazifa 27 april 2024 : इस्लाम एक ऐसा मजहब है जो साइंस की बुनियाद पर पूरी तरह से खरा उतरता है। वजीफा वो अमल है जिसमें कुरानी आयात पाक साफ होकर सच्चे दिल से अमल करनी होती है जिससे इंशाअल्लाह फायदा होता है। 27 अप्रैल शनिवार के दिन (Shaniwar ka Wazifa 27 april 2024) आपको या समीऊ (Ya Sameeu) का अमल करना है। इंशा अल्लाह वजीफे की वजह से अल्लाह तआला आपकी हर जायज तमन्ना पूरी फरमा देंगे। सरकारे मदीना की शफाअत के आप मुस्तहिक़ हो जाएंगे। बेशक अल्लाह बहुत माफ करने वाला और रहम करने वाला है। हमें भी अपनी दुआओं में शामिल रखें।
यह भी पढ़ें : Aaj ka Wazifa 20 April 2024: आज का वजीफा, शनिवार के दिन ये पढ़ लिया तो होगी हर दुआ कुबूल
हर फर्ज नमाज के बाद ये वजीफा आपको शनिचर के दिन (Shaniwar ka Wazifa 27 April 2024) करना है। वजीफे की वजह से अल्लाह रब्बुल इज्जत आपकी तमाम दुआओं को कुबूल फरमा लेंगे। फरिश्ते आपके लिए दुआ ए मगफिरत करेंगे। शनिवार के दिन ज्यादा से ज्यादा तौबा अस्तगफार करते रहे।
1. वजीफे से पहले 3 बार दुरूद-ए-इब्राहिम पढ़ें।
2. 100 बार अल्लाह का नाम या समीऊ (Ya Sameeu) पढ़ना है।
3. वजीफे के बाद फिर से 3 बार दुरूद-ए-इब्राहिम पढ़ें
अल्लाहुम्मा सल्ले अला मुहम्मदिव व अला आलि मुहम्मदिन कमा सललेता अला इब्राहिम व अला आलि इब्राहिम इन्नका हमीदुम मजीद अल्लाहुम्मा बारिक अला मुहम्मदिव व अला आलि मुहम्मदिन कमा बारकता अला इब्राहिम व अला आलि इब्राहिम इन्नक हमीदुम मजीद।
हिंदी तर्जुमा (Durood Ibrahim In Hindi)
ऐ मेरे अल्लाह हजरत मुहम्मद और मुहम्मद के खानदान पर अपना फजल व करम फरमा, जैसे कि आपने इब्राहीम और इब्राहीम के खानदान पर अपना फजल व करम फ़रमाया बेशक आप काबिले तारीफ है, सबसे उम्दा है।
ऐ अल्लाह मुहम्मद और मुहम्मद के खानदान पर बरकत नाजिल फरमा जैसा कि आपने इब्राहीम और इब्राहीम के खानदान पर बरकत नाजिल किया | आप सबसे शानदार और तारीफ के लायक है।
यह भी पढ़ें : Green in Islam: इस्लाम में हरे रंग का महत्व, अरबी लोग क्यों पहनते हैं सफेद कलर
अल्लाह के 99 नामों को अस्मा उल हुस्ना (99 Names of Allah) कहा जाता है। उन्हीं में से एक नाम हैं अस समीऊ। समीऊ (Ya Sameeu) का मतलब है सब कुछ सुनने वाला यानी अल्लाह ताला का एक सिफ़ाती नाम है। बेशक अल्लाह बड़ा माफ करने वाला और रहमान है। अरबी शब्द अल, अर या अस को वजीफा करते समय हिंदी में या से संबोधित करते हैं।
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News Epaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…