Business News: देश भर में कर चोरी को रोकने के लिए सरकार (Business News) नित नये कदम उठा रही है। GST को लेकर आए दिन हो रहे फर्जीवाड़े को रोकने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। जल्द ही देशभर में जीएसटी पंजीकरण के लिए आधार कार्ड आधारित बायोमैट्रिक सुविधा (GST Registration Biometric) शुरू होने वाली है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड यानी सीबीआईसी (Central Board of Direct Taxation) के प्रमुख संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि जल्द ही पूरे देश में यह सुविधा लागू कर दी जाएगी। इससे जीएसटी की चोरी कर रहे संदिग्ध लोग पंजीकरण (Business News) से बाहर हो जाएंगे। अभी तक केवल दो राज्यों गुजरात, आंध्र प्रदेश और केंद्र शासित पुडुचेरी में आधार से जीएसटी सत्यापन का काम हो रहा है।
यह भी पढ़ें:Budget 2024: ₹40 हजार के इस iPad से पढ़ा वित्त मंत्री ने बजट, नाम ‘बही-खाता’
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड यानी सीबीआईसी (Central Board of Direct Taxation) के प्रमुख संजय कुमार अग्रवाल ने कहा है कि आधार से बायोमैट्रिक पंजीकरण (GST Registration Biometric) की सुविधा जिन राज्यों में भी लागू की गई हैं, वहां इसके अच्छे परिणाम दिख रहे हैं। गुजरात में फेक जीएसटी पंजीकरण में गिरावट आई है। जो लोग दूसरों के पहचान पत्र पर फर्जी GST बिल बनाते थे वे अब कम होते जा रहे हैं। बायोमैट्रिक पंजीकरण (Business News) होने से करचोरी के मामलों में भी गिरावट आएगी।
यह भी पढ़ें:Budget 2024: आंगनवाड़ी वर्कर्स के लिए खुशखबरी, वित्तमंत्री ने कर दिया बड़ा ऐलान
जीएसटी अधिकारी फिलहाल पंजीकरण (GST Registration Biometric) करने वाले आवेदकों की पहचान वैरिफाई करने के लिए ओटीपी-आधारित आधार प्रमाणीकरण (Business News) का उपयोग कर रहे हैं। लेकिन आरबीआई ने केवाईसी अपडेशन के नाम पर लोगों से साइबर क्राइम से बचने को कहा है। अज्ञात संस्थाओं से दस्तावेज साझा नहीं करने की सलाह देते हुए आरबीआई ने कहा कि जीएसटी केवाईसी अपडेशन के नाम पर धोखाधड़ी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ऐसे में आम नागरिक को सावधान रहना होगा। किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करे।
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…