जयपुर। ग्रामीणों क्षेत्रों में खेती बाड़ी करने वाले किसानों के लिए पशुपालन आय का सबसे बढ़िया स्रोत होता है. लेकिन आज के समय में किसान अलग-अलग तरह के पशुओं का पालन करके बढ़िया मुनाफा कमा रहे हैं. केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा किसानों को ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित भी किया जा रहा है. इतना ही नहीं बल्कि किसानों को पशुपालन के लिए अच्छी-खासी सब्सिडी भी दी जा रही है. ऐसे में हम आपको 3 ऐसे पशुपालन के बारे बता रहे हैं जिनके जरिए आप मोटो मुनाफा कमा सकते हैं. तो आइए जानते हैं-
बकरी पालन
इसमें कम निवेश से बढ़िया मुनाफा प्राप्त कर सकते है. ज्यादातर किसान दूध उत्पादन के लिए बकरियों का पालन करते हैं. इसके अलावा मांस उत्पादन में बकरियां और बकरों का अहम रोल माना जाता है. आप 2- 3 बकरियों और 1 बकरे से बकरी पालन की शुरुआत कर बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं. इस व्यवसाय को शुरू करने में आपको ज्यादा लागत भी नहीं आएगी.
मुर्गी पालन
ग्रामीण क्षेत्रों के लिए मुर्गी पालन एक शानदार व्यवसाय के तौर पर उभर रहा है. किसान मुर्गी पालन की अलग-अलग तकनीकों का प्रयोग करके अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. इस बीच किसानों को बैकयार्ड मुर्गी पालन के लिए बड़े स्तर पर प्रोत्साहित किया जा रहा है. मुर्गी पालन की ये तकनीक किसानों के लिए किफायती भी साबित हो रही है. अगर आपके घर के आगे-पीछे, अगल-बगल खाली जमीन है तो वहां मुर्गियों का पालन किया जा सकता है. ऐसी जगह पर मुर्गी पालन के लिए आपको अधिक पैसे भी खर्च नहीं करने होंगे. मुर्गी पालन के जरिए आप अंडे और मांस दोनों का व्यवसाय बढ़ा सकते हैं.
मछली पालन
बहुत ही कम लागत में बढ़िया मुनाफे के लिए मछली पालन ग्रामीणों के लिए उत्तर उपाय है. अब बड़ी संख्या में किसान इस व्यवसाय की तरफ आकर्षित हो रहे हैं. इस बीच सरकार भी मछली पालन की शुरुआत करने वाले किसानों को बंपर सब्सिडी दे रही है. किसान कतला, रोहू तथा मृगल और विदेशी कार्प मछलियों में सिल्वर कार्प, ग्रास कार्प और कॉमन कार्प जैसी मछलियों का पालन कर मांस का व्यवसाय बूस्ट कर सकते हैं.
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…