जयपुर। अपना घर बनाने के सपने देखने वालों को तगड़ा झटका लगा है। हालांकि, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। लेकिन, प्राइवेट सेक्टर के बड़ें HDFC Bank ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए रिटल लोन को महंगा कर दिया है। HDFC बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट में 15 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी कर दी है। बैंक ने सलेक्टेड टेन्योर के लोन के लिए रेट्स को रिवाइज किया है। बैंक ने नई दरें 8 मई 2023 से लागू कर दी है।
HDFC Bank ने इतना बढ़ाया लोन
इस बैंक ने एमसीएलआर दरों में बढ़ोतरी कर दी है। बैंक ने MCLR रेट में 0.05 फीसदी से 0.15 फीसदी तक बढ़ाने का फैसला किया है। ब्याज दर में बढ़ोतरी का सीधा असर आपके होम लोन, कार लोन की EMI पर पड़ने वाला है। यहां गौर करने वाली बात ये है कि यह इजाफा ऐसे समय पर किया गया है जब HDFC और HDFC Bank का मर्जर होने वाला है।
इतना महंगा हुआ लोन
HDFC बैंक की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक एमसीएलआर दर में 15 बेसिस प्वाइंट तक की बढ़ोतकी की गई है। बैंक के मुताबिक ओवरनाइट के लिए MCLR 7.80 % से बढ़कर 7.95% हो गई है। इसी तरह से 1 महीने के लिए 7.95% से बढ़तक 8.10% फीसदी हो गई है। वहीं 3 महीने पर MCLR रेट 8.40 %, 6 महीने पर एमसीएलआर 8.80 % , 1 साल के लिए MCLR 9.05% , 2 साल पर 9.10 फीसदी और 3 साल के लिए MCLR 9.20 % हो गया है। यहां बता दें कि पिछले मबीने बैंक ने कुछ खास टेन्योर के लिए MCLR में 85 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती की।
इन ग्राहको पर होगा असर
आपको बता दें कि बैंक के इस फैसले से मार्जिनल कॉस्ट से जुड़े होम लोन, ऑटो लोन की ब्याज दरें बढ़ जाएंगी। इसका असर नए और पुराने ग्राहकों पर होने वाला है। इन ग्राहकों के लिए ईएमआई बढ़ जाएंगी। यहां खास बात ये है कि इसका असर फ्लोटिंग इंटरेस्ट रेट पर होगा। फिक्स्ड इंटरेस्ट रेट पर पर इसका कोई असर नहीं होगा। यानी एचडीएफसी के ग्राहकों के लिए कर्ज आज से महंगा हो गया है।
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…