Shivratri Pashu Mela Karauli: राजस्थान के करौली जिले में रियासतकालीन शिवरात्रि पशु मेले का विधिवत उद्घाटन हो गया हैं। शनिवार, 24 फरवरी 2024 को मेले की शुरुआत हुई हैं, जो अब आगामी 03 मार्च, रविवार तक चलेगा। करौली का यह शिवरात्रि मेला राज्य के 10 प्रमुख पशु मेलों में शुमार हैं।मेला उद्घाटन से पहले ही अधिकतर पशुपालक अपने-अपने पशुओं को लेकर यहां पहुंच चुके थे। इनमें से अधिकांश ऊंट पशुपालक मेले में पहुंचे हैं।
शिवरात्रि पशु मेले (Shivratri Pashu Mela) का विधिवत उद्घाटन जिला कलेक्टर निलाफ सक्सेना द्वारा हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता पशुपालन विभाग भरतपुर के अतिरिक्त निदेशक (क्षेत्र) डॉ. नगेश कुमार ने की। मेले के मद्देनजर विभाग की तरफ से चार चेक पोस्ट भी शुरू की गई हैं। इनके जरिये पशुओं के आवक-जावक का ध्यान रखा जाएगा। चार चेक पोस्ट क्रमशः गणेश गेट, पावर हाउस, नदी गेट तथा अम्बेडकर सर्किल के समीप स्थापित की गई हैं।
यह भी पढ़े: Pushkar Mela में छाया 11 करोड़ का Anmol भैंसा, जानिए खास
पशुपालन विभाग संयुक्त निदेशक गंगा सहाय मीणा बताते है, मेले में रवन्ना काटना शुरू हो गया हैं। इससे पशुओं की निकासी होगी। मेले में राजस्थान समेत उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश सहित कई स्थानों से पशुपालक पहुंच रहे हैं। मेले के इस सत्र के लिए अभी तक 105 पशुओं के रजिस्ट्रेशन की जानकारी सामने आई हैं। मीणा के मुताबिक बीते साल 2023 में कुल 442 पशु मेले में पहुंचे थे। एक समय था, जब यह मेला गौवंश की खरीद फरोख्त के लिए फेमस था।
यह भी पढ़े: Pushkar Mela में आया 7 करोड़ का 1570 किलो वजनी घोड़ा, लोग हैरान
करौली जिले में भरने वाला यह पशु मेला राजस्थान का फेमस हैं। हर साल फाल्गुन कृष्णा में इस मेले का आयोजन होता हैं। महाशिवरात्रि के पर्व पर आयोजित किये जाने की वजह से इस मेले का नाम ‘शिवरात्रि पशु मेला’ हो गया। पशु मेले के समाप्ति के करीब 1 हफ्ते बाद इसी जगह पर ‘माल मेला’ भी लगता हैं। इस मेले में करौली कस्बे के आस-पास के व्यापारी वर्ग अपनी दुकानें लगाते हैं, जिसमें आस-पास के ग्रामीण आकर जरुरी वस्तुओं की खरीद-फरोख्त करते हैं।
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…