जयपुर। Most Expensive Cities : भारत में ऐसे शहर भी जहां रहना हर किसी के लिए बस की बात नहीं क्योंकि महंगाई बहुत ज्यादा है। इनमें मुंबई, दिल्ली, बैंगलोर, गुरूग्राम, चैन्नई, कोलकाता जैसे शहर आते हैं। महंगाई की वजह से इन शहरों में छोटी मोटी कमाई करने वाला व्यक्ति आसानी से जिंदगी बसर नहीं कर सकता। लेकिन, शायद आपको पता नहीं होगा कि दुनिया में कई ऐसे शहर भी है जहां अमीर आदमी के लिए भी जिंदगी बसर करना मुश्किल हो जाता है क्योंकि यहां पर महंगाई बेतहाशा है। इन शहरों में काम वाली बाई ही 50000 रूपये में मिलती है, तो फ्लैट का किराया 4 लाख रूपये तक हैं। वहीं, दूध का भाव 320 रूपये लीटर तक है। तो आइए जानते हैं इन शहरों के बारे में जहां रहने के लिए अमीर आदमी भी पहले 100 बार सोचता है।
1. हांगकांग
यह दुनिया का सबसे महंगा शहर है जहां रहना हर किसी के बस की बात नहीं। इस शहर में 1 बेडरूम का अपार्टमेंट किराए पर लेने लिए 35,000 HKD (हांगकांग डॉलर) यानि भारतीय करेंसी में लगभग पौने 4 लाख रुपये तक चुकाने होते हैं। 1 हांगकांग डॉलर भारतीय करेंसी के 10.70 रुपये के बराबर होता है। इस शहर में काम वाली बाई ही 50000 हजार रूपये तक लेती है। यहां 1 लीटर दूध की कीमत 25 से 30 HKD (हांगकांग डॉलर) यानि 270 से 320 रुपये तक है। वहीं, एक ब्रांडेड जीन्स पैंट 5,300 रुपये से 10,500 रुपये तक में मिलती है। हांगकांग में बिजली और पानी के बिल 20,000 से 28,000 रुपये तक का आता है। इंटरनेट का महीने का खर्चा 2,200 से लेकर 5,500 रुपये तक आता है। यहां पर हेयर कटिंग के लिए 5000 रुपये तक देने होते हैं। सर्दी खांसी के इलाज का खर्चा भी 1,200 रूपये तक आता है। ऐसे में आइए जानते हैं दुनिया के 30 ऐसे शहरों के बारे में जहां बेतहाशा महंगाई है।
2. सिंगापुर
3. ज्यूरिख, स्विट्जरलैंड
4. जिनेवा, स्विट्जरलैंड
5. बेसल, स्विट्जरलैंड
6. बर्न, स्विट्जरलैंड
7. न्यूयॉर्क, अमेरिका
8. लंदन, इग्लैंड
9. नासाऊ, बहामास
10. लॉस एंजिल्स, अमेरिका
11. कोपेनहेगन, डेनमार्क
12. होनोलुलु, अमेरिका
13. सैन फ्रांसिस्को, अमेरिका
14. बांगुई, मध्य अफ्रीकी गणराज्य
15. दुबई, संयुक्त अरब अमीरात
16. तेल अवीव, इज़राइल
17. मियामी, अमेरिका
18. जिबूती, जिबूती
19. बोस्टन, अमेरिका
20. शिकागो, अमेरिका
21. नजामेना, चाड
22. वाशिंगटन, डी.सी., अमेरिका
23. शंघाई, चीन
24. वियना, ऑस्ट्रिया
25. बीजिंग, चीन
26. कोनाक्री, गिनी
27. अटलांटा, अमेरिका
28. सिएटल, अमेरिका
29. पेरिस, फ्रांस
30. एम्स्टर्डम, नीदरलैंड
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।
इसी तरह की ख़बरों के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…