moter-1
Tata Motors : टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स के शेयर में बुधवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली है। टाटा मोटर्स का शेयर आज मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 5.58% गिरावट के साथ 978.30 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। टाटा मोटर्स में गिरावट की बड़ी वजह जेएलआर की डिमांड में कमी आने की आशंका है। ऑर्डर बुक प्री-कोविड लेवल के नीचे आ गई है।
कमजोर आउटलुक को देखते हुए ग्लोबल ब्रोकरेज यूबीएस ने Tata Motors पर ‘सेल’ की सलाह दी है। वहीं बीएमडब्ल्यू ने चीन के बाजार को लेकर अपने गाइडेंस को घटाया है, जो एक बड़ा संकेत है। यूबीएस ने टाटा मोटर्स पर बिकवाली की सलाह को बनाए रखते हुए प्रति शेयर टारगेट प्राइस 825 रुपये तय किया है। 10 सितंबर 2024 को कंपनी के शेयर 1036 रुपये पर बंद हुए थे। इस तरह मौजूदा भाव के मुकाबले शेयर की कीमत लगभग 20 फीसदी तक गिर सकती है।
यह भी पढ़ें : Bajaj Housing Finance IPO : लिस्टिंग पर होगी पैसों की बारिश, 9 सितंबर से ओपन हुआ इश्यू, जानें पूरी डिटेल्स
ब्रोकरेज फर्म यूबीएस का कहना है कि ग्लोबल डिमांड खासकर चीन में सुस्ती की आशंका है। रेंज रोवर स्पोर्ट पर डिस्काउंट में बड़ा उछाल देखने को मिला है और आगे भी डिस्काउंट्स बढ़ने का अनुमान है। वहीं एल्युमीनियम सप्लायर के यहां बाढ़ के कारण निकट भविष्य में डिलीवरी पर प्रभाव पड़ेगा। नए मॉडलों की मांग भी नरम पड़नी शुरू हो गई है, और ऑर्डर बुक प्री-कोविड स्तर से नीचे आ गई है।
कार बेचने वाली दिग्गज कंपनी बीएमडब्ल्यू ने 2024 की गाइडेंस घटाई है। जिसकी वजह से इबीट मार्जिन को 8-10% से घटाकर 6-7% किया है। ब्रोकरेज ने ROCE (रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉयड) को 15-20% से घटाकर 11-13% करने का अनुमान लगाया है। पिछले साल की तुलना में PBT (प्रॉफिट बिफोर टैक्स) में भारी गिरावट की उम्मीद है। इसके अलावा, पिछले वर्ष की तुलना में डिलीवरी में भी थोड़ी कमी की संभावना है, जबकि पहले थोड़ी बढ़ोतरी की गाइडेंस दी गई थी। बीएमडब्ल्यू द्वारा गाइडेंस घटाने की प्रमुख वजह चीन में गाड़ियों की कमजोर मांग है। हालांकि सरकार ने कंज्यूमर सेंटीमेंट को सुधारने के प्रयास किए हैं, फिर भी बाजार में सुधार की कमी देखी जा रही है। बीएमडब्ल्यू को 15 लाख गाड़ियों के ब्रैकिंग सिस्टम में खराबी के कारण इन्हें रिकॉल करना पड़ा है। इसका प्रभाव ऑटो कंपोनेंट्स बनाने वाली कई कंपनियों पर भी पड़ेगा।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…