Jaipur Famous Market: गुलाबी शहर के नाम से मशहूर राजस्थान की राजधानी जयपुर का अंदाज ही अनूठा है। मेहमाननवाजी के लिए मशहूर जयपुर का इतिहास भी दशकों पुराना है। हजारों विदेशी पर्यटक हर दिन गुलाबी शहर की खूबसूरती निहारने के लिए आते है। न सिर्फ पर्यटन बल्कि यहां के बाजार भी दुनियाभर में पसंद किये जाते है। यही वजह है कि जयपुर शहर बेहतरीन शॉपिंग डेस्टीनेशन के रूप में विश्व विख्यात है। जानते है यहां के बाजार के बारे में-
जयपुर का जौहरी बाजार अपने आभूषणों के लिए मशहूर है। आप कुंदन के गहने (Kundan Jewelry) पसंद करते हैं तो यह बाजार आपकी खोज को समापत करेगा। Johari Bazaar Jaipur में Hand Made Items काफी अच्छी वैरायटी और क्वालिटी के साथ मिल जाते हैं।
गुलाबी शहर के बीचो-बीच बसे जयपुर के Tripolia Bazar को Street Market के तौर पर भी पहचाना जाता है। यहां लाख के गहने मिलते है। साथ ही अनेकों प्रकार के कपड़े, चुड़ियां और बंदिनी की शॉपिंग भी जबरदस्त तरीके से की जा सकती है। ध्यान रखें- यह बाजार रविवार को बंद रहता है।
यह बाजार शहर के पारंपरिक बाजारों में से एक है। अच्छी बार्गनिंग कर आप Chandpol Bazar से काफी तरह के सामान अच्छी कीमत में ले जा सकते है। यहां मुख्य तौर पर आप पगड़ी, जूते, लकड़ी की मूर्तियां, संगमरमर की मूर्तियां, हस्तशिल्प, कालीन समेत अन्य कई चीजों की शॉपिंग कर सकते है।
कपड़ों की शॉपिंग करने के लिए Jaipur Kishanpol Bajar आपके लिए सबसे बेस्ट विकल्प रहेगा। यहां आपको एक से बढ़कर एक कपड़े की चॉइस मिलेगी। Street Shopping के लिए यह बाजार काफी अच्छा विकल्प है। ध्यान रखें रविवार को न जाएं, यह बाजार बंद रहता है।
नीदरलैंड की लड़की ने चुराया देसी छोरे का दिल! 7 समंदर पार कर आई भारत
फैशन से जुड़ी चीजों के लिए जयपुर का Bapu Bazaar काफी अच्छा ऑप्शन है। यहां मोजरी के जूतों की काफी वेरायटी आपको खरीदने को मिलेगी। साथ ही चमड़े से बने सामान भी अच्छी कीमत पर खरीद सकेंगे। इत्र, साड़ी, लहंगा और अन्य कपड़े समेत हर वर्ग की जरूरत का सामान यहां मिलता है।
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…