SSB SI Recruitment: सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स में एसआई बनकर देश की सेवा करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। एसएसबी ने एसआई की भर्ती के लिए 111 पदों का विज्ञापन जारी किया है। सशस्त्र सीमा बल, गृह मंत्रालय की ओर से उप निरीक्षक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। एसएसबी एसआई भर्ती में आवेदन करने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ssbrectt.gov.in पर आवेदन किया जा सकता है।
एसएसबी के इस भर्ती में 111 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति होगी। एसएसबी एसआई भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इच्छुक अभ्यर्थी विज्ञापन प्रकाशित होने के 30 दिनों के भीतर आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को यह भी सलाह दी गई है कि वे आवेदन से पूर्व शर्तों की विस्तृत जानकारी जरूर लें।
पॉयोनियर उप निरीक्षक 20 पद
ड्राफ्ट्समैन उप निरीक्षक 3 पद
संचार उप निरीक्षक 59 पद
महिला नर्स उप निरीक्षक 29 पद
आवेदन के लिए योग्यता
जो अभ्यर्थी एसएसबी एसआई भर्ती में भाग लेना चाहते हैं उनकी योग्यता 10वीं और 12वीं मांगी गई है। साथ में बताई गई डिग्रियां भी यहां बताना जरूरी है। उम्र 18 से 30 वर्ष मांगी गई है। वहीं सैलरी 35400 से 112400 तक दी जाएगी।
भर्ती प्रक्रिया शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड दिया जाएगा। पहले शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जाएगी। बाद में लिखित परीक्षा होगी। शारीरिक दक्षता और लिखित परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को मेडिकल में मौका दिया जाएगा।
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…