IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने के बच्चों के लिए ऐसा प्ले किट बना रहा है जो रिसर्च पर आधारित है और बाल विकास विशेषज्ञों द्वारा समर्थित है।
जून 2025 | जयपुर – जब आज के माता-पिता खिलौनों और स्क्रीन से भरे बाज़ार में उलझे हुए हैं, एक युवा टीम इस सोच को बदल रही है। जयपुर के अभिषेक शर्मा और उनके सह-संस्थापक अयुष बंसल (IIT दिल्ली और IIM अहमदाबाद) ने मिलकर LiLLBUD शुरू किया है — एक रिसर्च-बेस्ड ब्रांड जो शून्य से 18 महीने के बच्चों के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया है।
“बाज़ार में उपलब्ध अधिकतर खिलौने केवल दिखावे और मनोरंजन के लिए होते हैं, लेकिन बच्चों के विकास में उनका योगदान कम होता है,” अभिषेक बताते हैं। “हम LiLLBUD के ज़रिए वह खाली जगह भर रहे हैं — जहां हर प्रोडक्ट रिसर्च और विशेषज्ञ सलाह से तैयार होता है।”
अभिषेक के लिए LiLLBUD सिर्फ एक बिज़नेस नहीं, बल्कि माता-पिता की असली ज़रूरत को समझकर उसकी पूर्ति का प्रयास है। “हमारे टॉय एक्सपर्ट्स, पीडियाट्रिशन, साइकोलॉजिस्ट और अर्ली एजुकेटर की सलाह से बनते हैं,” अयुष बताते हैं।
हर उम्र के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन की गई किट में 7–9 खिलौने होते हैं, जिनके साथ गाइडेड प्ले इंस्ट्रक्शन भी मिलते हैं ताकि माता-पिता जान सकें कि बच्चे के साथ कैसे खेलना है और क्यों।
हालांकि अब पेरेंट्स बच्चों के शुरुआती विकास को लेकर जागरूक हो रहे हैं, लेकिन 0–2 साल की उम्र के लिए विशेषज्ञों द्वारा डिज़ाइन किए गए टॉयज़ आज भी दुर्लभ हैं। LiLLBUD इस कमी को दूर कर रहा है — न सिर्फ एक प्रोडक्ट के रूप में, बल्कि एक पेरेंटिंग पार्टनर के रूप में।
“बच्चों का 90% मस्तिष्क 2 साल की उम्र तक विकसित हो जाता है, लेकिन उनके लिए जो खिलौने हैं वे इस विकास को ध्यान में नहीं रखते,” अभिषेक कहते हैं।
मदर्स डे पर लॉन्च होने के बाद से LiLLBUD ने बहुत कम समय में पूरे भारत में पेरेंट्स, डॉक्टरों और पेरेंटिंग कम्युनिटी का प्यार जीता है। Instagram (@lill_bud) पर माता-पिता वीडियो शेयर कर रहे हैं — बच्चे किताबों की आवाज़ से खेलते हुए, हाई-कॉन्ट्रास्ट कार्ड्स की ओर हाथ बढ़ाते हुए या पुल टॉयज़ के साथ हँसते हुए।
यह सिर्फ खिलौनों की बात नहीं है — यह उस रिश्ते की बात है जो माता-पिता और बच्चे के बीच बनता है, सही खेल और सही गाइडेंस से।
LiLLBUD अब अपने प्रयासों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरफ बढ़ा रहा है। हॉस्पिटल्स, मैटरनिटी क्लीनिक और कॉर्पोरेट वेलनेस प्रोग्राम्स के साथ साझेदारी की जा रही है ताकि हर नवजात तक सही प्ले की पहुँच हो।
“हम दो IIT से निकले लड़के हैं जो मानते हैं कि एक बेहतर भारत की शुरुआत बेहतर बचपन से होती है,” अयुष कहते हैं। “और वह शुरुआत सही प्ले से होती है।”
LiLLBUD एक रिसर्च-बेस्ड अर्ली चाइल्डहुड ब्रांड है जो 0–18 महीने के बच्चों के लिए Montessori-प्रेरित, BIS-प्रमाणित टॉय किट्स बनाता है। इसकी स्थापना IIT दिल्ली के पूर्व छात्र अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल ने की है। हर प्रोडक्ट न्यूरोसाइंस पर आधारित है और बाल रोग विशेषज्ञों, मनोवैज्ञानिकों और शिक्षकों की सलाह से तैयार किया गया है।
🔗 अधिक जानकारी: www.lillbud.com
📸 Instagram: @lill_bud
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…