Highest paying jobs in Germany: जर्मनी जाने पर कितनी सैलेरी स्टार्टिंग में मिलती है? जर्मनी में सबसे ज्यादा सैलेरी किसे मिलती है? जर्मनी में पर घंटे कितनी सैलेरी मिलती है? ऐसे कई सारे सवाल गूगल या पर्सनल ब्लॉगर्स से पूछे जाते हैं। एब्रौड में जॉब करने की इच्छा रखने वालों की तरफ से ऐसे questions on demand रहते हैं। Highest paying jobs in Germany से जुड़े सवाल हमेशा बहुत किए जाते हैं। अब बात आती है क्या स्किल डवलप करें, क्या कोर्स करें, या फिर कितने साल के लिए जॉब जर्मनी में आसानी से मिल जाती है। तो इन सवालों के जवाब इस वीडियों में आपको मिल जाएंगे।
इस वीडियो में हम बताने वाले हैं वो कैटेगिरी जहां जर्मनी में जॉब की जा सकती हैं। यही नहीं यहां पर Highest paying jobs in Germany किस फील्ड में मिल सकती है। तो आइए जानते हैं उन फील्ड के बारे में सैलेरी।
बैंकिंग— 70 हजार से 1 लाख यूरो, फाइनेंस में 60 हजार से 80 हजार यूरो, HR में 55 से 75 हजार यूरो, IT में 55 से 95 यूरो, इंजीनियरिंग में आपकी फील्ड भी डिपेंड करती है यहां 70 से 90 हजार यूरो, लॉयर की सैलेरी यहां पर अच्छी है। इन्हें हर घंटे का भी अच्छा काम मिलता है पर आर में इन्हें 500 से 800 यूरो और सालाना में 80 हजार से 1 लाख यूरो मिलते हैं। इनके लिए वहां का लॉ जानना और जर्मन आना बहुत जरूरी होता है। डॉक्टर के लिए 80 हजार से 1 से सवा लाख यूरो दिए जाते हैं। ये प्रौफेशन डिमांड है। हॉस्पिटेलिटी सैक्टर 40 हजार से 80 हजार यूरो एवरेज हैं। नर्सिंग प्रौफेशन भी डिमांड में रहता है। इसमें भी 80 हजार यूरो तक मिल जाते हैं। शेफ 20 से 60 हजार यूरा, ड्राइवर 40 से 50 हजार यूरो, सोशल मीडिया 40 से 60 हजार यूरो और हां वो प्रोफेशन जो इंडिया में बहुत कम सर्च किया जाता है और न ही हाइली पेड है। वो है केयर टेकर। ये सैक्टर जर्मनी में बहुत ज्यादा डिमांड में है। क्योंकि वहां पर ओल्ड एज वाली जेनेरेशन ज्यादा है। इससे वहां पर केयर टेकर्स डिमांड में रहते हैं। इन्हें सैलेरी भी 80 हजार यूरो तक मिल जाती है।
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…