Government Jobs UP: उत्तर प्रदेश में युवाओं के लिए सरकार की ओर से कई विभागों में बंपर वैकेंसी निकाली जा रही है। सरकार इस दौरान करीब 75हजार पदों पर भर्ती करने जा रही है। आने वाले 6 महीनों में राज्य सरकार की ओर से 55 हजार पदों पर यूपी पुलिस में भर्ती करने की तैयारी पहले ही शुरू हो चुकी है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से 25 सितंबर सोमवार को इस बाबत जल्द काम करने का निर्देश भी सरकारी अधिकारियों को दे दिया गया। जिससे राज्य में इन विभागों में रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरा जा सके।
6 माह में भरने की तैयारी
प्रदेश सरकार इस कड़ी में 75 हजार से अधिक पदों भर्ती 6 महीनों में पूरी की जाएगी। जिनमें 55 हजार पद यूपी पुलिस के हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के अधिकारी की ओर से यह जानकारी साझा की गई है। राज्य में 20 हजार से अधिक पदों के लिए अधिचायन भेजा गया है। इस के साथ शिक्षा विभाग में भी रिक्तयां भरने के विवरण मांगे जा रहे हैं।
यूपी पुलिस में होगी 55 हजार पदों पर भर्ती
यूपी सरकार की ओर से राज्य को शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ाने की कोशिश की जा रही है। जिसके लिए 75 हजार पदों पर भर्ती होनी है। इनमें से पुलिस कॉन्स्टेबल के 55 हजार पद हैं। जिनमें 52 हजार कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती भी शामिल हैं। ऐसे में यूपी पुलिस में लम्बे समय से इंतजार कर रहे युवाओं को नौकरी मिल सकती है। UPPRPB की ओर से 52 हजार पदों पर यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 अधिसूचना भी जल्द ही जारी हो सकती है।
विभाग जहां हैं अधिक रिक्तियां
यूपी सरकार में आधिकारिक हैंडल से जारी की गई जानकारी के अनुसार माध्यमिक शिक्षा विभाग के समूह क, ख, ग और घ में 22,230 पद, बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापकों के 51,112 पद 55,940 पद रिक्त हैं। वन विभाग में 4,130 पद, समाज कल्याण विभाग और रजिस्ट्रार फर्म्स सोसाइटी के साथ राज्य में डॉक्टरों के भी 6,000 पद अभी रिक्त हैं। जिन्हें सरकार की ओर से भरने की तैयारी की जा रही है।
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…