क्रिकेट

ज्योतिष से खुलासा, जानें कौन जीतेगा T20 World Cup Final 2024 ? भारत या अफ्रीका

Astro Prediction for Ind vs SA T20 World Cup Final 2024: टी20 विश्वकप 2024 का खिताबी मुकाबला आज शनिवार 29 जून की शाम 8 बजे बारबाडोस में खेला जाएगा। खिताबी मुकाबले में भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आमने-सामने होंगी। 2023 ODI World Cup Final में मिली हार के बाद टीम इंडिया के पास आईसीसी खिताब जीतने का एक और मौका आया है। भारतीय टीम किसी भी हाल में इस मौके को गंवाना नहीं चाहेगी। देशभर के प्रशंसकों की उम्मीदें भारतीय टीम और खिलाड़ियों से जुडी हुई है। जानते है मैच से पहले दोनों टीमों के ग्रह-नक्षत्र जीत और हार के संदर्भ में क्या कह रहे हैं।

राशिचक्र के अनुसार भारतीय टीम की राशि ‘धनु’ है। आज धनु राशि में विराजित ग्रह-नक्षत्र भारतीय टीम के लिए सकारात्मक स्तिथियां बना रहे है। ज्योतिष की माने तो भारत के लिए आज टीम में कुछ बदलाव करने का लाभ मिलता दिखाई दे रहा है। कप्तान रोहित और रविंद्र जडेजा की तुला राशि के अनुसार उन्हें आज थकान और तनाव का अहसास रहेगा, जिसका असर उनके मैदान पर प्रदर्शन को प्रभावित करेगा। ऐसे में दोनों खिलाड़ी आज निराश कर सकते है।

विराट खेलेंगे धीमी पारी, सूर्या फिर गरजेंगे!

राशि वृषभ के अनुसार टीम में आज दिग्गज बैट्समैन विराट कोहली की साथी खिलाड़ियों से खटपट होने की संभावना है। मन विचलित रहेगा लेकिन राशि में विराजित ग्रह-नक्षत्र उनके बल्ले से धीमी पारी आने के संकेत दे रहे है। दूसरी तरफ सूर्यकुमार यादव की कुंभ राशि के अनुसार उन्हें आज मैच में कोई खास उपलब्धि मिल सकती है। उनके सफल होने के योग बन रहे है, जिसे देखते हुए उनके बल्ले से T20 World Cup Final में एक अच्छी पारी आ सकती है।

शिवम् को फिर मौका, पंड्या पर होगा बोझ!

ऑलराउंडर शिवम दुबे की राशि मेष के अनुसार आज वह तमाम अफवाहों को साइड करते हुए फाइनल खेलते हुए दिखाई देंगे। ग्रह-नक्षत्र उनसे कुछ अलग करवाने के संकेत दे रहे है। दूसरी तरफ उपकप्तान हार्दिक पंड्या की राशि कर्क के अनुसार उन्हें मैदान पर टीम के लिए अतिरिक्त समय देना पड़ सकता है। इसे देखते अंदेशा लग रहा है कि, आज भारतीय टीम का ऊपरी क्रम जल्दी बिखर सकता है। ऐसे में हार्दिक पंड्या के कंधो पर बड़ी जिम्मेदारी रहेगी।

सट्टेबाजों ने भारत को बनाया T20 वर्ल्‍ड कप का चैंपियन, इंग्‍लैंड और ऑस्ट्रेलिया देगा टक्कर

अर्शदीप फ्लॉप, बुमराह-कुलदीप करेंगे कमाल!

गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह की राशि मकर के अनुसार उनके लिए आज समय अच्छा रहेगा। वह प्रभावशाली प्रदर्शन करने में सफल रहेंगे। राशि के अनुसार जसप्रीत आज मैदान पर खेल के दौरान ठोस और महत्वपूर्ण फैसले ले सकते है। तनाव रहेगा, लेकिन अपने प्रदर्शन से टीम को मुसीबत से निकाल लेंगे। कुलदीप यादव भी मकर राशि के जातक है, ऐसे में उनकी तरफ से भी बेहतर प्रदर्शन होने के योग बन रहे है। लेकिन मेष राशि के अर्शदीप सिंह आज अच्छा खेलेंगे, लेकिन उन्हें कोई सफलता मिलती दिखाई नहीं दे रही है। ऐसे में टीम का प्रदर्शन ज्योतिष आधार पर आज गेंदबाजी में बेहतर दिखाई दे रहा है।

ओवरऑल जो स्तिथि दिखाई दे रही है, वह यह है कि बल्लेबाजी में भारतीय टीम को आज थोड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है। ओपनिंग क्रम में कप्तान रोहित और फिर ऋषभ पंत की राशि तुला के अनुसार दोनों खिलाड़ी आज फ्लॉप रह सकते है। लेकिन विराट के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी होने से उन पर दबाब रहेगा, ऐसे में वह धीमी पारी खेलते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक ले जा सकते है। हालांकि उन्हें सूर्यकुमार, हार्दिक और दुबे का पूरा साथ मिलेगा। अंत में टीम को जीत मिलेगी, लेकिन इसमें जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव आज बड़े प्लेयर बनकर सामने आएंगे, जिनकी वजह से ट्रॉफी मिल सकती है।

— E-Paper

— WhatsApp Channel

Aakash Agarawal

Recent Posts

लिवर की बीमारियों के बढ़ते मामलों को कम करने के लिए पहले से सचेत रहना जरूरी

Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…

2 सप्ताह ago

सोनिया गांधी व राहुल गांधी के खिलाफ ईडी चार्ज शीट पेश, विरोध में उतरी कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…

2 सप्ताह ago

राहोली में हनुमान जयंती का आयोजन! बच्चों ने बजरंगी बन मोहा सबका मन

Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…

3 सप्ताह ago

जयपुर में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा भिड़े अधिकारियों से

Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…

3 सप्ताह ago

No Shop, No Staff, No Investment: Saumic Craft Business Model Explain

Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…

3 सप्ताह ago

सीएम भजनलाल शर्मा का बड़ा ऐलान! धरातल पर लागू होगा जनजाति समाज का पेसा एक्ट

PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…

3 सप्ताह ago