जयपुर। WSSL 2024 के दौरान कप्तान ने हवा में उछालने की बजाए सिक्का जमीन पर दे मारा जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। दरअसल, यह मामला Women’s Super Smash League 2023-24 का है जहां कैंटरबरी मैजिशियन्स और वेलिंगटन ब्लेज के बीच मैच को लेकर टॉस हुआ था। इस घटना वीडियो हर किसी को अपनी ओर लुभा रहा है। आमतौर पर टॉस के दौरान सिक्का आसमान में उछाला जाता है, लेकिन यहां पर यहां सिक्का जमीन में मारा गया। कैंटरबरी मैजिशियन्स की कप्तान फ्रैंकी मैके ने अजीबोगरीब ढंग से सिक्का जमीन पर दे मारा जिसके बाद सिक्का लुढ़क कर थोड़ी दूर गया।
यह भी पढ़ें : टी20 विश्व कप से पहले विराट-रोहित की हुई वापसी
हालांकि, इसमें एक और चौंकाने वाली बात ये हुई कि कैंटरबरी मैजिशियन्स की कप्तान फ्रैंकी मैके का फैसला उनके खिलाफ ही गया। इस वेलिंगटन ब्लेज की कप्तान एमिलिया केर ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। इसके बाद जब कैंटरबरी मैजिशियन्स की कैप्टन फ्रैंकी मैके से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पिछले कुछ मैचों में उनकी टीम अच्छा नहीं कर पा रही थी क्योंकि वो चीजों को बदलने की कोशिश कर रहे थे। इसी वजह से वो चीजों को अलग तरीके से करके ये देखना चाहते थे कि ऐसा करने से क्या उनका दिन बदलता है या नहीं।
यह भी पढ़ें :Ind vs Afg: रोहित ने आउट होने के बाद गिल को दी ये गंदी-गंदी गालियां, देखें Video
इसमें और चौंकाने वाली बात ये हुई कि अजीबोगरीब तरीके से टॉस करने के बावजूद कैंटरबरी मैजिशियन्स का अच्दा दिन नहीं आया। वेलिंगटन ब्लेज ने उनको 47 रन से हरा दिया। इस मैच में वेलिंग्टन ने पहले बल्लेबाजी की और कप्तान एमिलिया केर के 55 गेंद में 77 रन के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 154 रन बनाए। जबकि, केंटरबरी मैजिशियन्स टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 107 रन बनाए।
आपको बता दें कि Dream11 super smash टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं। इनमें वेलिंग्टन, ओटागो, सेंट्रल ड्रिस्ट्रिक्ट, केंटरबरी, ऑकलैंड, नॉर्दन ड्रिस्ट्रिक्ट शामिल हैं। 19 दिसंबर से शुरू हुए टूर्नामेंट का फाइनल मैच 28 जनवरी को खेला जा रहा है।
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…