IPL 2024 : Rajasthan Royals – राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने आईपीएल के 17वें सीजन के अपने पहले मैच में ही बड़ी पारी खेली। उन्होंने नाबाद 82 रन बनाकर न सिर्फ अपनी टीम को जीत दिलाई बल्कि कई बड़े माइलस्टोन भी ध्वस्त कर किये। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में रविवार (24 मार्च) को खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 20 रन से रोमांचक जीत दर्ज की और तालिका में नंबर 1 बन गई।
इस मैच में राजस्थान के लिए कप्तान संजू सैमसन ने 82 रन और रियान पराग ने 42 रन की पारियां खेली। इन पारियों के दम पर रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 193 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर सिर्फ 173 रन ही बना सकी। राजस्थान के लिए सर्वाधिक 2 विकेट ट्रेंट बोल्ट ने और संदीप शर्मा-युजवेंद्र चहल ने एक-एक सफलता हासिल की। इसी के साथ रॉयल्स ने रोमांचक जीत दर्ज की।
यह भी पढ़े: IPL 2024: दूध सी सफ़ेद है यह कमसिन लड़की! पति है Rajasthan Royals का धुरंधर
इस मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने बेहतरीन पारी खेली। वह 52 गेंद पर तीन चौके और छह छक्के की मदद से 82 रन बनाकर नाबाद रहे। संजू ने कप्तानी पारी खेली। उन्होंने रियान पराग और यशस्वी जायसवाल के साथ मजबूत साझेदारियां निभाई। इसी के साथ संजू ने बाई उपलब्धि दर्ज की।
इस मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इसके मुताबिक वह पिछले पांच सीजन से अपने पहले आईपीएल मैच में 50+ का स्कोर बना रहे हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल है। संजू के अलावा अभी तक आईपीएल में ऐसी उपलब्धि किसी के नाम नहीं है। सैमसन आईपीएल 2020 से लेकर अब तक लगातार पांच सीजन के अपने पहले मैच में पांच बार 50+ का स्कोर बना चुके हैं।
74(32) vs CSK, 2020
119(63) vs PBKS, 2021
55(27) vs SRH, 2022
55(32) vs SRH, 2023
82*(52) vs LSG, 2024
यह भी पढ़े: कौन है तनुश कोटियन, जिन्हें Rajasthan Royals ने IPL 2024 के लिए खेमे में दी जगह
लखनऊ के खिलाफ नाबाद 82 रन की पारी खेलने के बाद सैमसन राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए है। उन्होंने जोस बटलर और अजिंक्य रहाणे के रिकॉर्ड की बराबरी की। सैमसन ने 23वीं बार राजस्थान के लिए 50+ का स्कोर बनाया। उन्होंने 127 पारियां खेली।
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…