MI vs RR : IPL 2024 – आईपीएल के 17वें सीजन के अपने दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सोमवार, 01 अप्रैल को खेला जाएगा। संजू सैमसन की टीम अपने शुरूआती दो मैच जीतकर आत्मविश्वास से लबरेज है। वहीं मुंबई इंडियंस कुशल नेतृत्व क्षमता से जूझती नजर आ रही है। कप्तान बदलने के बाद मुंबई की टीम लगातार अपने दो शुरूआती मैच हार चुके है।
मुंबई इंडियंस ने 2024 सीजन से पहले पांच बार आईपीएल ट्रॉफी जिताने वाले रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पंड्या को जिम्मेदारी सौंप दी थी। इसके बाद फैंस द्वारा भी फ्रेंचाइजी के इस फैसले की जमकर आलोचना की गई। टूर्नामेंट के 17वे सीजन के शुरूआती दो मैचों में हार्दिक पंड्या के मैदान पर बतौर कप्तान लिए गए फैसले भी फैंस को रास नहीं आ रहे है। ऐसे में उनकी जमकर हूटिंग की जा रही है। इन सब से टीम का मनोबल गिरा हुआ हैं।
अपने शुरूआती दो मैच जीतकर राजस्थान रॉयल्स की टीम के हौंसले बुलंद है। पहले मैच में लखनऊ और दूसरे मैच में दिल्ली को शिकस्त देकर राजस्थान ने अपनी फॉर्म दिखा दी है। कप्तान संजू सैमसन और रियान पराग ने अपनी प्रचंड फॉर्म को दिखा दिया है। दोनों ही खिलाड़ी अच्छी लय में नजर आ रहे है। वहीं, आर अश्विन और ध्रुव जुरेल भी निचले क्रम में टीम के लिए रन बटोरने में सफल हो रहे है। अन्य खिलाड़ियों का आत्मविश्वास भी जीत के बाद बढ़ा हुआ है।
यह भी पढ़े: RR vs LSG: IPL 2024 में Rajasthan Royals के कप्तान ने भेद दिए दिग्गजों के बड़े-बड़े किले
जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल
संजू सैमसन और रियान पराग
शिमरोन हेटमायर और ध्रुव जुरेल
आर अश्विन और ट्रेंट बोल्ट
आवेश खान और संदीप शर्मा
युजवेंद्र चहल।
यह भी पढ़े: RR vs DC : रियान पराग ने ध्वस्त किया कैप्टन का रिकॉर्ड, IPL 2024 में मचाया बवंडर
रोहित शर्मा और ईशान किशन
नमन धीर और डेवाल्ड ब्रेविस
तिलक वर्मा और टिम डेविड
हार्दिक पंड्या और जेराल्ड कोएत्ज़ी
शम्स मुलानी और पियूष चावला
जसप्रीत बुमराह।
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…