जयपुर। इस समय भारतीय क्रिकेट प्रेमी आईपीएल का मजा ले रहे हैं। लेकिन इसी दौरान एक ऐसा मैच हो गया जो काफी रोमांचित रहा। इस मैच की चारों तरफ चर्चा हो रहे है। क्योंकि इस क्रिकेट मैच का अद्भुत नजारा सामने आया है। नजारे के मुताबिक जहां नीचे प्लेयर्स दम दिखा रहे थे तो चंद फीट ऊपर से एक विमान गुजर रहा था। पीछे पहाड़ियां थीं। कैमरामैन ने इस नजारे को ऐसे कैद किया की ये यादगार बन गया और इसकी दिलकश फोटो यादगार बन गई।
श्रीलंका और न्यूजीलैंड का है मैच
इस समय श्रीलंकाई टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है। टेस्ट, वनडे के बाद आखिरी में टी-20 सीरीज खेली गई। न्यूजीलैंड के दक्षिणी क्षोर में स्थित क्वीन्सटाउन जो दुनिया का एडवेंचर स्पोर्ट्स कैपिटल कहलाता है, मैच शनिवार को वहीं खेला गया, जिसमें ओपनर टिम सीफर्ट के धमाकेदार 88 रन की मदद से न्यूजीलैंड ने श्रीलंका पर एक रोमांचक जीत दर्ज करते हुए तीन मैच की टी-20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की। अपनी 48 गेंदों की पारी में सीफर्ट ने 10 चौके और तीन छक्के लगाए। श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 182 रन बनाए थे। जवाब में कीवियों ने आखिरी ओवर में तीन विकेट गंवाने के बावजूद जीत हासिल कर ली।
ऐसा रहा मैच
आपको बता दें कि 16 ओवर के बाद न्यूजीलैंड को 24 गेंदों में सिर्फ 29 रन की दरकार थी और उसके सिर्फ दो ही विकेट गिरे थे। मेजबानों की जीत तय नजर आ रही थी, लेकिन यहां से श्रीलंका ने वहां से वापसी की और न्यूजीलैंड को अंतिम ओवर में 10 रन चाहिए थे। मार्क चौपमैन ने पहली ही गेंद पर लाहिरू कुमारा को छक्का जड़ दिया। मगर अगली तीन गेंदों में लगातार तीन विकेट गिर गए । जिमी नीशम और डेरिल मिचेल के जाने के बाद नए बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने सुनिश्चित किया कि कोई सुपर ओवर जैसा ड्रामा न हो।
श्रीलंका दर्ज की शानदार जीत
इससे पहले न्यूजीलैंड ने टेस्ट और वनडे सीरीज में श्रीलंका को 2-0 से हराया था। न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा और सलामी बल्लेबाज पाथुम निसांका (25) और कुसाल मेंडिस (73) को पहले छह ओवरों में कुछ चुनौतीपूर्ण स्विंग गेंदबाजी से उबरकर एक ठोस मंच तैयार करना पड़ा।
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…