Ind vs SA T20 World Cup Final 2024 : आज 29 जून 2024 शनिवार को टी20 विश्वकप का फाइनल खेला जाएगा। यह खिताबी मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा। इसके लिए दोनों टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां कर ली है। दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसकों की निगाहें इस मुकाबले पर टिकी हुई हैं। दुनियाभर के क्रिकेट विशेषज्ञ और भविष्यवक्ता Ind vs SA T20 World Cup Final के लिए अपनी तरफ से अलग-अलग जीत-हार के दावे कर रहे है। इसमें पाकिस्तान की जनता भी शामिल है। पाकिस्तानी Youtuber शोएब चौधरी ने एक वीडियो में फाइनल को लेकर स्थानीय युवाओं से बातचीत की।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, पाकिस्तान के युवा भारत की टीम को आज दुनिया की सबसे मजबूत टीमों में से एक मानते है। अपने इस वीडियो में सोहैब चौधरी पाकिस्तानी युवाओं से टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में साउथ अफ्रीका और भारत की जीत-हार को लेकर सवाल पूछ रहे हैं। इसमें देखा जा सकता है कि जवाब के रूप में अधिकांश पाकिस्तानी युवा Team India को ट्रॉफी उठाते हुए देख रहे है। उनका कहना है कि भारत जीत की प्रबल दावेदार है।
“साउथ अफ्रीका पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचा है। वह जीत के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देगा। दोनों ही टीमें पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही है। इसलिए यह मैच काफी रोचक होने वाला है। युवक ने कहा अफ्रीका के मुकाबले में भारत एक मजबूत टीम है, ऐसे में वह World Cup जीत सकती है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि, अधिकतर पाकिस्तानी युवाओं ने Ind vs SA T20 World Cup Final 2024 के लिए टीम इंडिया को अपनी फेवरेट टीम बताया है। उनका कहना है कि वह भारत को विश्वकप फाइनल जीतते हुए देखना चाहते है। हालांकि कुछ युवा भारत को दुश्मन मुल्क बताते हुए उसकी हार की कामना करते हुए दिखाई दिए। लेकिन दूसरी तरफ कुछ युवाओं ने भारतीय खिलाड़ियों को फेवरेट बताते हुए ट्रॉफी भारत के जीतने का भरोसा जताया।
ज्योतिष से खुलासा, जानें कौन जीतेगा T20 World Cup Final 2024 ? भारत या अफ्रीका
एक अन्य पाकिस्तानी युवक ने कहा, 2023 ODI World Cup Final में भारत ऑस्ट्रेलिया से दबाब के चलते हार गया था। उसने कहा टीम इंडिया फाइनल तक अजेय रही लेकिन फाइनल में हार गई। ऐसे में उसके लिए T20 World Cup Final 2024 निकालना कठिन रहेगा। दूसरी तरफ एक अन्य युवा ने कहा भारतीय टीम एक समय डिफेंसिव मूड में खेलती थी लेकिन अब अग्रेसिव खेलती है। वहीं आज के दौर की पाकिस्तान की टीम दबाब में बिखर जाती है।
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…