क्रिकेट

दूसरी IPL ट्रॉफी के लिए रॉयल्स का SRH को आज रौंदना जरुरी, जानें कैसे भारी पड़ेंगे रजवाड़े

SRH vs RR Qualifier 2 Live Scorecard 24 May IPL 2024 : आईपीएल के 17वें सीजन का रोमांच अपने आखिरी चरण में है। इसी कड़ी में आज राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच क्वालिफायर-2 खेला जाएगा। इस मैच में जीतने वाली टीम को सीधे IPL 2024 Final में जगह मिलेगी, जहां उसकी 26 May 2024 को कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खिताबी जंग होगी। फाइनल चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा।

बात करें आज खेले जाने वाले क्वालिफायर-2 मुकाबले की, जो राजस्थान के रजवाड़ों और हैदराबाद के बाजों के साथ होने जा रहा है। यह मैच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में शाम 7 बजकर 30 मिनट पर खेला जाएगा। मैच के रोमांचक होने की पूरी उम्मीद की जा रही है। दोनों ही टीमें एक-एक बार आईपीएल का खिताब अपने नाम जीत चुकी है। ऐसे में अपने दूसरे खिताब के नजदीक पहुंचने के लिए दोनों ही टीमों को इस मैच को जीतकर फाइनल में जाना होगा।

राजस्थान रॉयल्स की जीत का दावा मजबूत
(Rajasthan Royals Strong Position)

मौजूदा सीजन के दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के सामने राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। भले ही सनराइजर्स ने इस सीजन कुछ अच्छे स्कोर खड़े किये है, लेकिन उनकी पूरी टीम हेड और अभिषेक की जोड़ी पर टिकी हुई है। वहीं, राजस्थान के खेमे में देखा जाए तो प्लेइंग 11 में खेल रहे हर एक खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है। रॉयल्स की टीम इस सीजन काफी संतुलित और संयुक्त तरीके से खेलती नजर आई हैं।

पिछले कुछ मैचों में बीमारी की वजह से नहीं खेल सके रॉयल्स के हिटर शिमरोन हेटमेयर इस मैच के जरिये वापसी कर रहे है। उनके एसआरएच के खिलाफ मैच में रॉयल्स की प्लेइंग 11 में शामिल होना तय माना जा रहा है। टीम के पास यशस्वी जायसवाल, कप्तान संजू सैमसन, रियान पराग, ध्रुव जुरेल जैसे बल्लेबाज है, जो इस सीजन प्रभावित करने में सफल रहे है। वहीं गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल, आवेश खान और संदीप शर्मा अच्छा काम कर रहे है।

सनराइजर्स को हल्के में लेना पड़ेगा भारी
(Rajasthan Royals vs Sunrises Hyderabad)

इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। इस जोड़ी को प्रशंसकों ने ‘ट्रेविषेक’ नाम दिया है। दोनों के बल्ले से अब तक 72 छक्के और 96 चौके भी निकल चुके है। ऐसे में अगर राजस्थान के खिलाफ क्वालिफायर-2 मैच में इन दोनों को बल्ला रन उगलने में कामयाब रहा तो, Rajasthan Royals के लिए IPL 2024 Final में पहुंचना मुश्किल हो सकता है।

हैदराबाद की टीम के पास हेनरिक क्लासेन जैसा विस्फोटक बल्लेबाज भी है, जो कठिन परिस्तिथियों में मैच को परिणाम बदलने में सक्षम है। इस सीजन उनके बल्ले से खूब रन निकले है। ऐसे में रॉयल्स को मैदान पर उतरने से पहले इन बल्लेबाजों के खिलाफ ठोस रणनीति बनाकर उतरना होगा। वहीं गेंदबाजी में हैदराबाद को इस अहम मैच में टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार और कप्तान पैट कमिंस से एक बार फिर चमत्कारिक प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

आईपीएल से जुड़ी ख़बरों के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें …

चेपॉक मैदान की क्या रहेगी स्तिथि?

चेन्नई का चेपॉक मैदान उप्पल, कोटला और वानखेड़े ग्राउंड से थोड़ा अलग है। इस मैदान पर गेंद रूककर आएगी, ऐसे में बल्लेबाजों के लिए बड़े शॉट्स खेलना मुश्किल हो सकता है। इसे देखते हुए इस मैच में 200 का स्कोर काफी अच्छा रहेगा। यह मैदान गेंदबाजों को अच्छा उछाल और स्पिन देगा।

Aakash Agarawal

Recent Posts

लिवर की बीमारियों के बढ़ते मामलों को कम करने के लिए पहले से सचेत रहना जरूरी

Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…

2 सप्ताह ago

सोनिया गांधी व राहुल गांधी के खिलाफ ईडी चार्ज शीट पेश, विरोध में उतरी कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…

2 सप्ताह ago

राहोली में हनुमान जयंती का आयोजन! बच्चों ने बजरंगी बन मोहा सबका मन

Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…

3 सप्ताह ago

जयपुर में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा भिड़े अधिकारियों से

Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…

3 सप्ताह ago

No Shop, No Staff, No Investment: Saumic Craft Business Model Explain

Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…

3 सप्ताह ago

सीएम भजनलाल शर्मा का बड़ा ऐलान! धरातल पर लागू होगा जनजाति समाज का पेसा एक्ट

PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…

3 सप्ताह ago