क्रिकेट

तीसरे T20 में कप्तान सूर्या करेंगे ये बड़े बदलाव, देखें भारत की संभावित प्लेइंग 11

Sri Lanka vs India 3rd T20 30 July 2024: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला आज खेला जाएगा। पहले दो मुकाबले जीतकर भारतीय टीम इस सीरीज को पहले ही अपने नाम कर चुकी है। सीरीज के पहले मैच में भारत के बल्लेबाजों और गेंदबाजों, दोनों ने ही जबरदस्त प्रदर्शन किया था। वहीं दूसरा मैच बारिश से बाधित रहा, लेकिन टीम आसानी से मैच जीतने में सफल रही। दूसरे मैच में इंडियन टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में शुभमन गिल के स्थान पर संजू सैमसन को ओपनिंग क्रम में शामिल किया। लेकिन संजू फिर असफल रहे और खाता खोले बिना आउट हुए।

कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने इस सीरीज में न सिर्फ कप्तानी से बल्कि अपने बल्ले से भी प्रभावित किया है। सूर्या की कप्तानी में यह भारत की लगातार दूसरी टी20 सीरीज जीत भी है। श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही मौजूदा टी20 सीरीज के अंतिम मैच में कप्तान सूर्या एक बार फिर शुभमन गिल को संजू सैमसन पर तरजीह दे सकते है। वहीं रियान पराग की जगह ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है।

ओपनिंग में फिर बनेगी यशस्वी-गिल की जोड़ी

तीसरे और अंतिम टी20 मैच में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की जोड़ी फिर देखने को मिल सकती है। यशस्वी ने सीरीज के दोनों मैच खेले है और बल्ले से प्रभावी प्रदर्शन किया है। वही सैमसन को मौका देने के लिए गिल को दूसरे मैच में बाहर बैठना पड़ा, लेकिन सैमसन के फ्लॉप प्रदर्शन को देखते हुए गिल को अंतिम मैच में फिर से खिलाया जा सकता है। कप्तान सूर्या चाहे तो सैमसन को रियान पराग की जगह पर प्लेइंग 11 में एक अवसर और दे सकते है।

मिडिल ऑर्डर में मामूली हो सकता है बदलाव

मध्यक्रम में कप्तान सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह और अक्षर पटेल की जगह को लेकर बदलाव की संभावना नजर नहीं आ रही है। हालांकि, यदि रियान पराग की जगह संजू सैमसन को खिलाया जाता है तो संभव है कि अक्षर पटेल की जगह वॉशिंगटन सुंदर को अवसर दे दिया जाए।

गेंदबाजी में बदलाव की जरुरत नहीं

मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई ने सीरीज के शुरूआती दोनों मैचों में अच्छा परफॉर्मेंस दिया है। उनका साथ रियान पराग, हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल ने बखूबी निभाया है। ऐसे में तीसरे और अंतिम टी20 मैच में गेंदबाजी क्रम में बदलाव की संभावना काफी कम दिखाई दे रही है।

तीसरे मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
(India Probable Playing 11 for 3rd T20)

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज।

Aakash Agarawal

Recent Posts

जयपुर का युवा बना रहा है भारत के सबसे वैज्ञानिक बेबी टॉय ब्रांड – LiLLBUD

IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…

1 महीना ago

लिवर की बीमारियों के बढ़ते मामलों को कम करने के लिए पहले से सचेत रहना जरूरी

Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…

4 महीना ago

सोनिया गांधी व राहुल गांधी के खिलाफ ईडी चार्ज शीट पेश, विरोध में उतरी कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…

4 महीना ago

राहोली में हनुमान जयंती का आयोजन! बच्चों ने बजरंगी बन मोहा सबका मन

Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…

4 महीना ago

जयपुर में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा भिड़े अधिकारियों से

Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…

4 महीना ago

No Shop, No Staff, No Investment: Saumic Craft Business Model Explain

Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…

4 महीना ago