Aaj Ki Death List 26 April: देश और दुनिया के इतिहास में हर दिन खास होता है। हर दिन कोई न कोई बड़ी घटना होती है, कभी किसी का जन्म होता है तो किसी की मृत्यु होती है। मॉर्निंगन्यूजइंडिया की इस पोस्ट में जानिए कि आज के दिन इतिहास में किन महान लोगों ने हमें अलविदा कहा था।
यह भी पढ़ें: 23 अप्रैल के दिन हुआ था देश के प्रसिद्ध फिल्मकार सत्यजीत रे समेत इन प्रसिद्ध वैज्ञानिकों का निधन, पढ़ें पूरी लिस्ट
2010 – प्रभा राव, (राजस्थान की राज्यपाल)।
2005 – स्वामी रंगनाथानन्द – (‘रामकृष्ण संघ’ के एक हिन्दू संन्यासी)।
1987 – शंकर- प्रसिद्ध संगीतकार (शंकर जयकिशन)।
1982 – मलयज- (प्रतिष्ठित कवि और आलोचक)।
1969 – लछमन सिंह गिल – (शिरोमणि अकाली दल के राजनीतिज्ञ थे)।
1748 – मुहम्मदशाह रौशन अख़्तर – (मुग़ल वंश का 14वाँ बादशाह था)।
यह भी पढ़ें: 22 अप्रैल के दिन हुआ था दुनिया के प्रसिद्ध वैज्ञानिक जैक एलन समेत 21 लोंगो का निधन, पढ़ें पूरी लिस्ट
2006 – युवल नेमन (इजरायली सैद्धांतिक भौतिक विज्ञानी)।
2002 – टोरुन गारिन (एक नॉर्वेजियन केमिकल इंजीनियर जिन्होंने जनरल फूड्स के लिए काम करते हुए चीनी के विकल्प के रूप में एस्पार्टेम स्वीटनर विकसित करने में मदद की थी)।
1988 – विलियम हारो (मैक्सिकन खगोलशास्त्री जो एक अखबार के रिपोर्टर के रूप में काम कर रहे थे)।
1951 – अर्नोल्ड सोमरफेल्ड (जर्मन भौतिक विज्ञानी जिनके परमाणु मॉडल ने सूक्ष्म संरचना वाली वर्णक्रमीय रेखाओं की व्याख्या की अनुमति दी)।
1940 – कार्ल बॉश (जर्मन औद्योगिक रसायनज्ञ जिन्होंने बीएएसएफ में वायुमंडलीय नाइट्रोजन से अमोनिया के उत्पादन के लिए औद्योगिक पैमाने की प्रक्रिया के विकास का निर्देशन किया)।
1920 – श्रीनिवास रामानुजन (भारतीय गणितज्ञ जिन्होंने हाइपरजियोमेट्रिक श्रृंखला और निरंतर भिन्नों पर उल्लेखनीय कार्य किया)।
1914 – एडवर्ड सूस (ऑस्ट्रियाई भूविज्ञानी जिन्होंने पुराभूगोल और टेक्टोनिक्स की नींव रखने में मदद की)।
1908 – चार्ल्स ऑगस्ट मोबियस (जर्मन प्राणीविज्ञानी जिनके समुद्री जीव विज्ञान में काम में मोती का निर्माण और व्हेल की शारीरिक रचना शामिल थी)।
1558 – जॉन फ्रांसिस फर्नेल (फ्रांसीसी चिकित्सक जिन्होंने चिकित्सा और शरीर विज्ञान में अपने ऐतिहासिक करियर में नैदानिक अभ्यास में विच्छेदन की शुरुआत की)।
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…