Rajasthan Private Schools Guideline: राजस्थान में शिक्षा को लेकर भजनलाल सरकार कई बड़े फैसले कर रही है। इस कड़ी में सरकार ने नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत से पहले ही बड़ा फैसला लेते हुए कहा है कि प्राइवेट स्कूलों में बढ़ती फीस और पेरेंट्स की समस्याओं का हमेशा के लिए खात्मा होगा। इसके लिए शिक्षा विभाग ने 10 सूत्री गाइडलाइन तैयार की है और इसकी पालन नहीं करने पर प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जाएगी।
माध्यमिक शिक्षा विभाग ने बताया कि प्रदेश में सभी प्राइवेट स्कूलों के लिए पूर्व निर्धारित प्रावधान के तहत गाइडलाइन तैयार की गई है, ताकि स्टूडेंट्स और पेरेंट्स को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े। इस आदेश के बाद गाइडलाइन की पालन करवाना शिक्षा विभाग के अधिकारियों की जिम्मेदारी है। अगर इसके बावजूद इन नियमों का पालना नहीं होता है तो शिक्षा विभाग का संबंधित अधिकारी और स्कूल इसके लिए जिम्मेदार होगा।
यह भी पढ़े: 4 जून के बाद BJP के इन बड़े नेताओं पर गिर सकती है गाज, सट्टा बाजार का दावा!
पेरेंट्स टीचर्स मीटिंग का आयोजन किया जाए। स्कूल स्तरीय फीस कमेटी का गठन हो कमेटी के सदस्यों का नाम, पता और उनके मोबाइल नंबर पीएसपी पोर्टल पर अपडेट करना जरूरी होगा।
कमेटी द्वारा अनुमोदित फीस को पीएसपी पोर्टल पर सालाना और मासिक रूप में अपडेट करना अनिवार्य है।
कमेटी द्वारा अनुमोदित फीस के अलावा किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा। स्कूल प्रशासन द्वारा फीस के नाम पर की गई वसूली को लौटाना होगा।
कमेटी द्वारा निर्धारित फीस तीन शैक्षणिक सत्रों के लिए होगी।
प्राइवेट स्कूल नियमों की पालना करते हुए शैक्षणिक सत्र के लिए किताबों का चयन करना होगा। जिसकी जानकारी लेखक का नाम, किताब की कीमत एक महीने पहले ही स्कूल के नोटिस बोर्ड और वेबसाइट पर जानकारी देना होगा।
प्राइवेट स्कूलों में जूते, टाई, पाठ्य सामग्री, स्टेशनरी, यूनिफॉर्म, बेल्ट जैसे सामान की बिक्री के लिए शिक्षा विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें : Phalodi Satta Bazar 9 May 2024: सट्टा बाजार में 300 से कम सीटों पर सिमटी BJP ,PM मोदी को झटका!
प्राइवेट स्कूलों में विशेष योग्यजन (दिव्यांग) स्टूडेंट और फीमेल स्टूडेंट्स के लिए बनाए गए नियमों की पालन होनी चाहिए।
प्रताड़ना की शिकायतों पर त्वरित सुनवाई के साथ ही दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्यवाही होनी चाहिए।
गाइडलाइन और समस्त सूचनाओं को अपने नोटिस बोर्ड और वेबसाइट पर अपलोड करना होगा।
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…