शिक्षा

राज्य में प्रथम कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना हुई यहां, पढ़ें जीके के टॉप मोस्ट आज के प्रश्न

Top Ten Gk Question 22 April: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले बहुत सारे युवाओं की कुछ परेशानी दूर करने के लिए मार्निंग न्यूज इंडिया लेकर आया है टॉप 10 जीके के प्रश्न। इन प्रश्नों को रोज हल करने से आपकी तैयारी और भी ज्यादा मजबूत होगी। आगे इसी सीरीज में सांइस और इतिहास के प्रश्नों की सीरीज भी लाई जाएगी। प्रश्नों के नीचे उत्तरमाला दी गई है। आप अपने प्रश्न को हल करने के बाद यहां से मिलान करके देखें।

प्रश्न संख्या 1 से 5

प्रश्न 1. हाल ही में मनोज पांडा किस कारण से चर्चा में रहे हैं-

(a) नए नियंत्रण एंव महालेखा परीक्षक
(b) राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष
(c) 16वें वित्त आयोग के सदस्य
(d) नीति आयोग के नए उपाध्यक्ष

प्रश्न 2. भारत को सितवें बंदरगाह के संचालन का अधिकार मिला है, यह किस देश में स्थित है-

(a) म्यांमार
(b) सिंगापुर
(c) बांग्लादेश
(d) मालदीव

प्रश्न 3. राजस्थान की निम्न झीलों में से कौन सी झील राष्ट्रीय झील संरक्षण कार्यक्रम (NLCP) के अन्तर्गत नहीं आती है-

(a) फतेह सागर झील
(b) नक्की झील
(c) स्वरुप सागर झील
(d) अन्ना सागर झील

प्रश्न 4. निम्न में से कौन सा राजस्थान का तेल-क्षेत्र नहीं है-

(a) ऐश्वर्या
(b) मंगला
(c) गंगा
(d) सरस्वती

प्रश्न 5. हाल ही में सिन्देसर खुर्द दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी चांदी उत्पादक खान बनी है, यह राजस्थान के किस जिले में स्थित है-

(a) उदयपुर
(b) बांसवाड़ा
(c) झुंझुनूं
(d) भीलवाड़ा

यह भी पढ़ें: भारतीय विधानपरिषद को बजट पर बहस करने की शक्ति किसने दी, पढ़ें जीके के टॉप मोस्ट आज के प्रश्न

प्रश्न संख्या 6 से 10

प्रश्न 6. हाल ही में चर्चा में रहा वखान कॉरिडोर किस देश से संबधित है-

(a) उज्बेकिस्तान
(b) म्यांमार
(c) भूटान
(d) अफगानिस्तान

प्रश्न 7. राजस्थान के पर्यटन क्षेत्र में से कौन सा अनुपम बिक्री प्रस्ताव(USP) नहीं है-

(a) पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन (शाही गाड़ी)
(b) किले, महल एंव हवेलियाँ
(c) मेले एवं त्योहार
(d) चिकित्सकीय पर्यटन

यह भी पढ़ें: यहां बना है भारत का पहला एलिवेटेड अर्बन एक्सप्रेसवे, पढ़ें जीके के टॉप मोस्ट आज के प्रश्न

प्रश्न 8. राजस्थान सरकार ने राज्य में प्रथम कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना की है, यह कहां स्थापित किया गया है-

(a) अजमेर
(b) सीकर
(c) कोटा
(d) जयपुर

प्रश्न 9. हाल ही में ओलंपिक खेलों हेतु पहली भारतीय महिला जूरी सदस्य कौन बनी है-

(a) नीलिमा घोष
(b) पी. टी. उषा
(c) एस. सी. मैरीकॉम
(d) बिल्किस मीर

प्रश्न 10. निम्न में से किस ताप विद्युत परियोजना की प्रतिस्थापित विद्युत क्षमता सर्वाधिक है-

(a) सूरतगढ़
(b) छबड़ा
(C) कालीसिंध
(D) कोटा

उत्तरमाला

1. (c)
2. (a)
3. (c)
4. (c)
5. (a)
6. (d)
7. (d)
8. (d)
9. (d)
10. (a)

Saya Chouhan

Recent Posts

Rawat Public School प्रताप नगर के विद्यार्थी सी बी एस ई वेस्ट जोन योगासन में चैंपियन

रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…

4 दिन ago

झोटवाड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन, 50 से अधिक यूनिट रक्त एकत्र

blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…

6 दिन ago

जयपुर का युवा बना रहा है भारत के सबसे वैज्ञानिक बेबी टॉय ब्रांड – LiLLBUD

IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…

1 महीना ago

लिवर की बीमारियों के बढ़ते मामलों को कम करने के लिए पहले से सचेत रहना जरूरी

Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…

4 महीना ago

सोनिया गांधी व राहुल गांधी के खिलाफ ईडी चार्ज शीट पेश, विरोध में उतरी कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…

4 महीना ago

राहोली में हनुमान जयंती का आयोजन! बच्चों ने बजरंगी बन मोहा सबका मन

Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…

4 महीना ago