A R Rahman Story: साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ ब्लॉकबस्टर रही थी। फिल्म की कहानी मुंबई के झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले एक लड़के की थी, जो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में जाने की इच्छा रखता है। फिल्म की कहानी जितनी मार्मिक थी, उतना ही बेहतरीन था फिल्म का एक गीत 'आजा आजा जींद शामियाने के तले..आजा जरी वाले आसमान के तले…जय हो.’ , इस गाने को आवाज दी थी मशहूर सिंगर A R Rahman ने।
एआर रहमान का जन्म एक हिन्दू परिवार में हुआ था। जन्म के समय उनका नाम 'दिलीप कुमार' रखा गया। उनके पिता का नाम R K शेखर था। 23 साल की उम्र में उन्होंने अपना धर्म बदल लिया। इसी के साथ उन्होंने अपना नाम A R Rahman रख लिया। धर्म बदलने की वजह बताते हुए रहमान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता को कैंसर था। जिनका इलाज एक सूफी किया करते थे। इसके करीब 7-8 साल बाद वह जब उस सूफी से मिले तो प्रभावित हुए।
यह भी पढ़े: खुले में बैठे थे 'रामलला', तब छा गया था 7 मिनट 44 सेकंड का यह गीत
सूफी से प्रभावित होने के बाद उन्होंने इस्लाम धर्म कुबूल कर लिया। इस्लाम धर्म में आने के बाद उन्हें इस्लामिक नाम रखने की सलाह दी गई। उन्हें खुद अपना नाम दिलीप कुमार पसंद नहीं था। ऐसे में जब वह अपनी बहन की कुंडली लेकर एक हिंदू ज्योतिषि के पास गए थे तो उन्होंने नाम बदलने का जिक्र किया।
यह भी पढ़े: 'शाहरुख खान' ने बनाया Box Office रिकॉर्ड, अब तोड़ना हुआ मुश्किल
उन्हें दो नाम मिले, पहला अब्दुल रहमान और दूसरा अब्दुल रहीम। उन्हें रहमान पसंद आया और फिर इसी नाम को अपना लिया। उनकी मां ने उन्हें रहमान के आगे अल्लाह रखा लगाने की सलाह दी। बस फिर दिलीप कुमार अल्लाह रखा रहमान बन गए, जिन्हें आज पूरी दुनिया A R रहमान के नाम से जानती है।
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…