Anupam Kher Photo On Notes : गुजरात के अहमदाबाद में ठगों ने 500 रुपए के नोटों पर महात्मा गांधी की जगह अनुपम खेर की फोटो लगाकर करोडों की ठगी कर ली. इन नकली नोटों से सर्राफा व्यापारी से 1 करोड़ 30 लाख रुपए का दो किलो से ज्यादा सोना खरीद लिया. पुलिस के अनुसार, इन नोटों पर ‘स्टार्ट बैंक ऑफ इंडिया’ और ‘रिसोल बैंक ऑफ इंडिया’ जैसे फर्जी नाम भी थे.
गुजरात के पोरबंदर में जन्में गांधीजी को गुजरात के ही ठगो ने ऐसा ठग लिया कि हर कोई हैरान है….जी हा आपके पास जो नोट होंगे उनपर गांधी जी की फोटों लगी होगी….लेकिन गुजरात में शातिर ठगों ने गांधी जी की जगह अपुपम खेर की फोटों लगाकर सभी को हैरान कर दिया….हर कोई यह देखकर हैरान है कि ऐसा कैसे हो गया….. तो चलिए इस खबर को विस्तार से जानते है……
दरअसल, गुजरात के अहमदाबाद में ठगी का ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएगे……अहमदाबाद के सर्राफा बाजार में ठगों ने ऐसी नोट चला दी जिसमें से बापू को ही बाहर निकाल दिया….और बापू जगह एक्टर अनुपम खेर की फोटों लगा दी…..500 रुपए के नोटों पर गांधी जी की जगह अनुपम खेर की फोटों लगाकर शातित ठगों ने व्यापारी को 1 करोड़ 30 लाख रुपए का चूना लगा दिया…..ठगों ने व्यापारी से सोना खरीदा और अनुपम खेर की फोटों वाली नोटो की गड्डियां देकर फरार हो गए……
यह भी पढ़ें : गोविंदा के पैर में लगी गोली, परिवार में 11 जनों की मौत से टूटे, मैनेजर बताई ये सच्चाई
इस मामले में पुलिस का कहना है कि जालसाज ग्राहक बनकर पहुचे थे और सर्राफा व्यापारी से दो किलो से ज्यादा गोल्ड खरीदा था…..इस दौरान व्यापारी और ग्राहक के बीच सीजी रोड स्थित आंगड़िया फर्म में गोल्ड पहुंचाने और कैश लेने का सौदा हुआ था…….इस दौरान फर्म के पास 2 आरोपी नोट और कैश गिनने की मशीन लेकर खड़े थे…..बाद में शातिर ठगों ने व्यापारी को 1 करोड़ 30 लाख के नकली बैंक नोट थमा दिए और गोल्ड लेकर फरार हो गए…….
लेकिन यहां सबसे चौकाने वाली यह थी कि यह नोट नकली ही नहीं थे…बल्कि इन नोटों पर गांधी जी की फोटो ही नहीं थी….बापू की जहग अनुपम खेर की फोटो (Anupam Kher Photo On Notes) लगा दी थी…..इतना ही नहीं नोटों की सील पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की जगह स्टार्ट बैंक ऑफ इंडिया छपा था…..नकली नोटों पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की जगह हू-ब-हू रिसोल बैंक ऑफ इंडिया लिख दिया….अब यह नकली नोटों का विडियों साशल मीडिया पर वायरल हो रहा है……
वही अब इतना बड़ा नुकसान करवाकर सर्राफा व्यापारी भी परेशान है…जैसे ही उसे नकली नोटों के बारे में पता चला तो….वह नकली नोट देखकर हेरान रह गया….बाद में पुलिस को शिकायत की….फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है….
उधर अनुपम खेर ने भी एक्स पर लिखा कि महात्मा गांधी जी की जगह पर मेरी तस्वीर ऐसा कुछ भी हो सकता है। इसके साथ अभिनेता ने हैरानी वाले इमोजी बनाए हैं।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…