जयपुर। Coldplay Ticket को लेकर BookMyShow ने बड़ा एक्शन लिया है जिसके चलते अब इस कार्यक्रम के टिकट आसानी से मिल सकते हैं। दरअसल, कोल्डप्ले कंसर्ट के टिकटों कुछ लोगों ने एकसाथ खरीद लिया था जिसके बाद इनकी कालाबाजारी यानि स्केलिंग हो रही थी। इस कारण इन टिकटों की कीमतें लाखों में पहुंच गई। इसके बाद अब बुकमाईशो ने एफआईआर दर्ज कराई है। आपको बता दें कि ब्रिटिश बैंड कोल्डप्ले का अगले साल जनवरी में मुंबई में कंसर्ट होने जा रहा है जिसके टिकट अभी से बुक किए जा रहे हैं। इसको लेकर ऑनलाइन टिकट एग्रीगेटर बुक माय शो कोल्डप्ले के इंडिया कॉन्सर्ट का आधिकारिक टिकटिंग पार्टनर है।
Coldplay Ticket को लेकर बुक माय शो की तरफ से बयान जारी करते हुए कहा गया हे कि उसका भारत में कोल्डप्ले के म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर 2025 के टिकट सेल और रीसेल के लिए Viagogo और Gigsberg और किसी भी अन्य थर्ड पार्टी से कोई टाईअप नहीं है। कंपनी की तरफ से कहा गया है कि कोल्डप्ले कंसर्ट टिकट की भारत में स्केलिंग की सख्त निंदा की जाती है। ऐसा किए जाने पर सजा का कानून है। इस मामले की कंपनी की तरफ से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। इसी के साथ ही बुक माय शो ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि इस तरह के घोटाले से बचें। क्योंकि यदि कोई अनअथॉराइज्ड सोर्स से टिकट खरीदता है कि तो सारा जोखिम उसी का क्योंकि खरीदा गया टिकट नकली हो सकता है।
यह भी पढ़ें : Coldplay शो के टिकट की मारामारी, 10 लाख तक चार्ज, 99 लाख वेटिंग में, ऐसे करें बुकिंग
Ticket Scalping का मतलब है ये है कि किसी भी प्रोग्राम और म्यूजिक कॉन्सर्ट के टिकटों को थोक में खरीदना लेना। इसके बाद जब लोगों को उस कार्यक्रम के टिकट नहीं मिले तो उन्हें वो टिकट महंगी कीमत पर बेचे जाते हैं। ये जो टिकट ब्लैक में खरीदे या बेचे जाते हैं, उनका कोई रिकॉर्ड नहीं होता जो कि सीधे-सीधे टैक्स में चोरी में आता है। इससें सरकार को काफी नुकसान होता है। ऐसा करके सरकार को कम रेट में टिकट बिक्री दिखाई जाता है, जबकि बाहर उसे काफी ज्यादा पैसों में बेचा जाता है।
Ticket Scalping की वजह से जो साधारण लोग हैं, उन्हें कभी भी ऐसे इवेंट के टिकट नहीं मिल पाते, क्योंकि पहले से ही ब्लैक में बहुत ही अधिक कीमत में टिकट बेच दिए जाते हैं। ऐसे जो पैसे वाले होते हैं वो जिनके पास पैसे होते हैं, वे तो आसानी से ऊंचे दामों पर टिकट खरीद लेते हैं, लेकिन साधारण लोग ऐसा नहीं कर पाते।
आपको बता दें कि भारत में टिकट जालसाजी (Ticket Black) को लेकर विशेष कानून नहीं है। अभी इस मामले में केवल IPC की धारा 406, 420 या BNS और IT एक्ट के प्रावधान ही लागू होते हैं। ऐसे में सरकार को इस तरह के गैरकानूनी कार्यों पर रोक लगाने के लिए एक ठोस कानून बनाना चाहिए। हालांकि, बुक माय शो की शिकायत पर अब पुलिस कार्रवाई कर सकती है।
ब्रिटेन के कोल्डप्ले बैंड ने 2016 में मुंबई में आयोजित गोल्डन सिटिजन फेस्टिवल में कंसर्ट किया था जिस दौरान 80 हजार लोग इस शो में शामिल हुए था। अब 9 साल बाद यह बैंड फिर भारत में परफॉर्मेंश करने आ रहा है। भारत में कोल्डप्ले कंसर्ट के हाय्म फॉर द वीकेंड, यलो, फिक्स यू गाने बहुत ही प्रसिद्ध हैंं
ब्रिटेन के कोल्डप्ले बैंड की शुरुआत साल 1997 में लंदन में हुई थी। इसके मेंबर क्रिस मार्टिन, जॉनी बकलैंड, गाय बैरीमैन, विल चैम्पियन और फिल हार्वे हैं। कोल्डप्ले अब 39 नॉमिनेशन में 7 बार ग्रैमी अवॉर्ड जीत चुका है।
यह भी पढ़ें : हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा मेला जयपुर में 26 से शुरू, 30 सितंबर तक होंगे ये आयोजन
ब्रिटिश म्यूजिकल बैंड कोल्ड प्ले का इंडिया कॉन्सर्ट जनवरी 2025 में होने जा रहा है। हाल ही में इसकी ऑनलाइन टिकट विंडो खोली गई और चंद मिनटों में ही सारे टिकट बिक गए। टिकट बेचने वाली साइट बुक माई शो क्रैश हो गई थी। हालांकि, जब जांच हुई तो पता चला कि इस कंसर्ट के टिकटों की बड़े लेवल हेरफेर हुई है। क्योंकि जो टिकट वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं वो बाहर आसानी से 10 से 15 गुना अधिक कीमत पर उपलब्ध हैं।
कोल्डप्ले के इंडिया कॉन्सर्ट के टिकट बेच रही बुक माय शो की वेबसाइट (BookMyShow Website) और एप रविवार को क्रैश हो गए थे। मुंबई के डीवाय स्टेडियम में 19 और 20 जनवरी 2025 को होने वाले कॉन्सर्ट के टिकट रविवार दोपहर 12 बजे बिकने शुरू हुए थे। ऐसे में 3,500 रूपये से 35,000 रूपये तक की कीमत के करीब डेढ़ लाख टिकट थे, जिन्हें खरीदने के लिए 1.3 करोड़ लोगों ने एक साथ लॉगिन कर दिया जिस कारण सर्वर ही ठप हो गया।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…