जयपुर में कटिंग चाय ओपन माइक का सीजन 5, युवाओं ने दिखाए कला के कई रंग

Jaipur Cutting Chai Open Mic Season 5 : जयपुर, राजस्थान का खूबसूरत गुलाबी शहर है, जो पिंक सिटी के नाम से सारी दुनिया में मशहूर है। भारत का पेरिस कहा जाने वाला जयपुर शहर आज सारी दुनिया में अपनी बेहतरीन कला और संस्कृति के लिए जाना जाता है। जयपुर में बीते कुछ सालों में युवाओं का आर्ट की तरफ झुकाव बढ़ा है। सिंगिंग से लेकर शायरी और स्टैंडअप कॉमेडी जैसे कला के क्षेत्र में जयपुर के युवाओँ की रुचि लगातार बढ़ती जा रही है। तभी तो कटिंग चाय के तत्वाधान में लगातार पांचवे साल भी ओपन माइक कार्यक्रम (Jaipur Cutting Chai Open Mic Season 5) का आयोजन किया जा रहा है। तो चलिए हम आपको जयपुर के सबसे नंबर वन ओपन माइक इवेंट की दास्तान बताते हैं जिसे सुनकर आपका मन भी कलाकार की तरह कुछ क्रिएटिव करने को लालायित हो उठेगा। हमारे शायर ने क्या खूब लिखा है, “फ़नकार हूं मैं, मुझे किसी दौलत की दरकार नहीं, आशिक है सभी मेरे फ़न के, मगर मुझसे किसी को प्यार नहीं।”

यह भी पढ़ें : Urdu Words for Shayari in Hindi: शायरी में काम आने वाले आम उर्दू शब्द जान लीजिए

जयपुर में कटिंग चाय ओपन माइक का पांचवा सीजन

जयपुर में ओपन माइक के बीच अपनी एक अलहदा पहचान बनाने वाले कटिंग चाय ओपन माइक का पांचवा सीजन (Jaipur Cutting Chai Open Mic Season 5) हाल ही में 2 जून 2024 को बतौर पहले राउंड के रुप में संपन्न हो चुका है। जयपुर के वैशाली नगर स्थित कटिंग चाय के रंगारंग मंच पर हुए इस प्रोग्राम में पिंकसिटी सहित प्रदेश के कई कलाप्रेमी युवाओँ ने शायरी, स्टैंडअप कॉमेडी और संगीत कैटेगरी में अपनी नायाब कला का जौहर पेश किया।

जयपुर में ओपन माइक और आर्ट से संबंधित और भी ज्यादा जानकारी के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।

विजेता जाएगा विदेश घूमने (Jaipur Cutting Chai Open Mic Season 5 Prize)

अब 16 जून को फाइनल राउंड होने वाला है जिसमें प्रथम विजेता को थाईलैंड का ट्रिप (Jaipur Cutting Chai Open Mic Season 5 Prize) दिया जाएगा। वही दूसरे नंबर पर आने वाले कलाकार को गोवा ट्रिप बतौर ईनाम दिया जाएगा। मौजूदा टेक दौर में भारत की विरासत कही जाने वाली इन कलाओं के कद्रदानों की जितनी तारीफ की जाए कम है। ये सारा आयोजन टीएमएस प्राइवेट लिमिटेड (Treta Marketing and Services Private Limited) के तत्वाधान में किया जा रहा है। वही शिल्पकार, रॉयल अक्त ट्यूर एंड ट्रावेल्स तथा पेटीएम इस प्रोग्राम के स्पोंसर है। फाइनल राउंड JB स्वीट्स & फूड्स वैशाली नगर में 16 जून हो आयोजित होगा।

यह भी पढ़ें : गजल में बहर (मीटर) क्या है, गजल लिखने के नियम जान लें

प्रतियोगिता के दिशा-निर्देश क्या हैं

1. प्रत्येक प्रतिभागी को अपनी प्रस्तुति के लिए अधिकतम 5 मिनट मिलेंगे।
2. 18+ सामग्री की अनुमति नहीं है।
3. अगले दौर में केवल शीर्ष 21 प्रतियोगी जाएंगे।
4. शीर्ष 10 का चयन जजों द्वारा किया जाएगा।
5. शीर्ष 11 का चयन दर्शकों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से किया जाएगा।
6. प्रत्येक प्रतिभागी को उनके निर्धारित समय पर प्रदर्शन करना होगा।
7. सभी प्रतिभागियों को अपने समय से 15 मिनट पहले आना अनिवार्य है।

विजेता का चयन कैसे होगा (Selection Process Cutting Chai Open Mic 5 Jaipur)

हमें यह घोषणा करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि “कटिंग चाय – मंच आपके विचारों का” सीजन 5 के पहले राउंड की सभी वीडियो हमारे यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम (प्रतिभागियों के साथ मिलकर) पर 6 जून को अपलोड किये जा चुके हैं। वोटिंग भी 6 जून से शुरू हो चुकी हैं। परिणाम 13 जून को शाम 4 बजे घोषित किए जाएंगे। शीर्ष 21 प्रतिभागी अंतिम राउंड में जाएंगे। इनमें से शीर्ष 10 को हमारे जजेज़ द्वारा चुना जाएगा और शीर्ष 11 यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर दर्शकों की प्रतिक्रिया के आधार पर घोषित किए जाएंगे। अपने पसंदीदा प्रतिभागियों को वोट देने के लिए तैयार हो जाइए।

Morning News India

Share
Published by
Morning News India

Recent Posts

लिवर की बीमारियों के बढ़ते मामलों को कम करने के लिए पहले से सचेत रहना जरूरी

Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…

2 सप्ताह ago

सोनिया गांधी व राहुल गांधी के खिलाफ ईडी चार्ज शीट पेश, विरोध में उतरी कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…

2 सप्ताह ago

राहोली में हनुमान जयंती का आयोजन! बच्चों ने बजरंगी बन मोहा सबका मन

Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…

3 सप्ताह ago

जयपुर में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा भिड़े अधिकारियों से

Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…

3 सप्ताह ago

No Shop, No Staff, No Investment: Saumic Craft Business Model Explain

Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…

3 सप्ताह ago

सीएम भजनलाल शर्मा का बड़ा ऐलान! धरातल पर लागू होगा जनजाति समाज का पेसा एक्ट

PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…

3 सप्ताह ago