Kareena Kapoor Controversory: करीना कपूर खान एक ऐसा नाम जिसको तीनों जनरेसन के लोग पसंद करते हैं….बॉलीवुड की बेबो आज यूं ही नहीं बॉलीवुड पर राज करती है…इसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत और जिंदगी के कई उतार चढ़ाव हैं …करीना इन दिनों बॉलीवुड में 25 साल पूरे करने का सेलीब्रेशन मना रही हैं। उनकी हाल में रिलीज हुई फिल्म Buckingham Murders चारों तरफ झंडे गाड़ रही है। उनके इस सेलीब्रेशन में आज हम आपको बताने जा रहे हैं उनकी लाइफ से जुड़ा ऐसा काला सच जो बहुत कम लोगों को मालूम है….जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे कि क्या वर्ल्ड पॉपुलर सेलीब्रिटीज के साथ भी ऐसा होता है…तो चलिए जानते हैं इस मामले को विस्तार से
दरअसल बात है 16 अक्टूबर 2012 की जब बी-टाउन के सबसे हॉट कपल सैफ अली खान और करीना कपूर खान ने एक दूसरे के साथ शादी रचा ली…इस शादी ने एक बार तो सबको चौंका दिया था….हांलांकी आजकल बॉलीवुड के कई सितारों ने इंटर-रिलीजन मैरिज की है…और ये एक आम बात हो गई है…आपको बता दें आमतौर पर इस तरह की शादियों में दोनों कपल में से एक को दूसरे धर्म को अपनना पड़ता है या फिर रिति रिवाजों को अपनाना पड़ता है…लेकिन इस कपल ने इस सबकों दरकिनार करते हुए कोर्ट मैरिज करली…जिसके बाद उन्होंने रिशेप्सन पार्टी रखी….इस पार्टी में राजनेताओं समेत बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर डायरेक्टर भी मौजूद रहे।
बात इतनी सी होती तो कुछ नहीं था…..बवाल तब हुआ जब विश्व हिंदू परिषद ने करीना कपूर को अपना निशाना बना लिया था…दरअसल विहीप की एक मैग्जीन के कवर फोटो पर करीना कपूर की एक विवादित फोटो को लगाया …जिसमें एक तरफ वो बुर्के में थीं तो एक तरफ हिंदू दिखाई गई…और विश्व हिंदू परिषद के नेताओं ने उनकी शादी को लव जिहाद का नाम दे दिया…ये नाम भी दिया तो कुछ नहीं लेकिन उनकी इस तरह की ये तस्वीर उस समय इंटरनेट पर तहलका मचा रही थी…करीना कपूर खान के फैंस और रिश्तेदार इस खबर से स्तब्ध गए….
नेताओं ने करीना के खान बनने पर नहीं बल्कि सैफ अली खान के हिंदू ना बनने पर आपत्ती जताई…या यूं कहें कि सैफ अली खान के साथ निकाह करने पर ही सवाल खड़ा दिया था……तो चलिए उस मैग्जीन के नाम का खुलासा भी आपके सामने कर देंतें हैं….उस मैग्जीन का नाम है हिमालय ध्वनी….यही वो मैग्जीन है जिसमें करीना और सैफ के प्यार को लव जिहाद का नाम दिया गया….मैग्जीन में साफ साफ शब्दों में लिखा था धर्मातंरण से राष्ट्रांतरण…..इसका मतलब भी साफ है कि इस तरह की शादियों से चाहे वे आम नागरिक हो यां फिर कोई सेलीब्रिटी अपने धर्म के साथ राष्ट्र भी बदलना चाहते हैं या फिर धीरे-धीरे अपने आप वे इस और उन्मुख हो जाते हैं….. इस पर कपल ने भी प्रतिक्रिया दिखाई और कहा कि हम विरोध करेंगे…और उन्होंने किया भी….इस पूरे वाकये में एक दिलचस्प मौड़ तब आ गया जब वीहिप के नेताओं ने कह डाला कि करीना के इस तस्वीर से छेड़छाड़ के मामले में अगर किसी को तकलीफ है या फिर दिक्कत है तो मुकदमा दर्ज करवाएं।
पार्ट राजनीतिक मुद्दों पर किसी सेलीब्रिटीज को बीच में लाना सही है…क्या ये बात जायज है कि किसी भी व्यक्ति को बिना बताए उसकी इस तरह की ऐसी तस्वीर को यूज में लिया जाए…जबकी अब तो डिजीटल जमाना है…एक पोस्ट इधर की उधर हो जाए तो बवाल हो जाए…उस वक्त कहा ये भी गया कि ये सब करीना कपूर खान ने सूर्खियों में बने रहने के लिए किया था…अब ये बात कहां तक सही है इसका अंदाजा तो आप लगा ही सकते हैं….खैर करीना के बॉलीवुड में 25 साल पूरे होने पर हम उनको बधाइयां देते हैं…आप ऐसे ही बॉलीवुड में छाई रहें।
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…