TV actor Rituraj Singh Dies: टीवी अभिनेता ऋतुराज सिंह का 59 वर्ष की उम्र में निधन हो गया हैं। उन्होंने आज मंगलवार (20 फरवरी 2024) को अंतिम सांस ली। उनकी मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट (Cardiac Arrest) बताई जा रही हैं। उन्होंने टीवी शोज, वेब सीरीज और फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से लोगों के दिलों में जगह बनाई हैं। भले ही आज वह दुनिया को अलविदा कह गए, लेकिन उनकी यादें उनके अभिनय झलकियों के रूप में हमेशा रहेंगी।
एक मीडिया इंटरव्यू में ऋतुराज सिंह ने शाहरुख़ खान से उनके जीवन के कनेक्शन के बारे में चर्चा की थी। वह बताते थे कि, उन्हें लेकर निर्देशक कर्नल राज कपूर एक फिल्म बनाने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही उनका देहांत हो गया था। कर्नल साहब ने ही शाहरुख़ खान को लेकर ‘फौजी’ नाम का शो बनाया था। बकौल ऋतुराज ‘कर्नल उनके साथ फिल्म तो न बना सके लेकिन उसी विषय पर एक Short Movie का निर्माण हुआ। यह शॉर्ट फिल्म सभी को पसंद आई।
ऋतुराज के मुताबिक इस शॉर्ट फिल्म का नाम ‘ईमान’ था। इस फिल्म में उन्होंने ईमानदार अफसर की भूमिका अदा की थी। इंटरव्यू के दौरान, ऋतुराज ने Tag English Theater Group के बारे में बोलते हुए कहा था कि ‘ग्रुप में सभी नाटकों के लीड किरदार सिद्धार्थ बासु किया करते थे। इसके बाद उन्हें (ऋतुराज) यह मौका मिला। करीब 12 सालों तक उन्होंने थियेटर में लीड किरदार अदा किया। इस दौरान कई Award Winning Show भी किये।
यह भी पढ़े: Rituraj Singh Death: ऋतुराज सिंह कोटा से मुंबई जाकर ऐसे बने मशहूर एक्टर
ऋतुराज सिंह बताते थे कि, शाहरुख खान से उनकी दोस्ती काफी गहरी रही हैं। यह दोस्ती तब से हैं, जब वह दिल्ली में बैरी जॉन के टैग नाम थियेटर ग्रुप का हिस्सा हुआ करते थे। टैग का मतलब होता हैं एक्शन ग्रुप। यह टैग 70 के दशक में शुरू हुआ था। ऋतुराज कहते थे कि, वह इस ग्रुप में शाहरुख़ खान से पहले आये थे। खुद शाहरुख़ खान भी कई बार यह कह चुके है कि, उनके करियर के शुरूआती दौर में उन्हें ऋतुराज सिंह का काफी सहयोग मिला हैं।
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…