जयपुर। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद अब सलमान खान लॉरेंस बिश्नोई की गैंग के निशाने पर आ गए हैं। इसके तहत अब सलमान के घर एक लेटर भेजा गय है जिसमें उनहें जान से मारने की धमकी दी गई है। इस लेटर में लिखा था, 'मूसेवाला की तरह तुम्हें भी मौत के घाट उतार दिया जाएगा।' इस लेटर के सामने आने के बाद काफी हडकंप मच गया था। अब एक बार फिर लॉरेंस बिश्नोई ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में एक्टर को सरेआम धमकी दी है। उसने कहा, 'सलमान खान के लिए हमारे समाज में काफी गुस्सा है, उसने मेरे समाज को अपमानित किया है। उसके खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया, लेकिन उसने माफी नहीं मांगी।'
सलमान को मांगनी होगी माफी
लॉरेंस बिश्नोई ने आगे कहा, 'अगर सलमान खान माफी नहीं मांगते हैं तो इसका परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें। इसके लिए मैं और पर निर्भर नहीं रहूंगा। मेरे मन में बचपन से ही उसके लिए गुस्सा है। आज नहीं तो कल उसका अहंकार जरूर टूटेगा। उसे हमारे देवता के मंदिर में आकर माफी मांगनी चाहिए। अगर हमारा समाज उसे माफ करता है तो मैं उसे कुछ नहीं कहूंगा।'
काले हिरण का किया था शिकार
आपको बता दें कि सलमान खान ने साल 1999 में फिल्म 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग के दौरान राजस्थान के जंगलों में काले हिरण का शिकार किया था। इसके बाद एक्टर के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया था। बता दें कि बिश्नोई समाज काले हिरण की पूजा करता है। बिश्नोई समाज का कहना है कि सलमान खान ने अपनी हरकत के लिए आज तक उनसे माफी नहीं मांगी है और यही कारण है कि उनमें एक्टर के प्रति काफी रोष है। ऐसे में खुद लॉरेंस बिश्नोई भी सलमान खान की जान के पीछे पड़े हैं।
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…