जयपुर। रक्षाबंधन के लिए राखी, मिठाई और गिफ्ट की तैयारी तो सभी ने कर ली है लेकिन इस त्योहार को और भी खास बनाना चाहते हैं तो आपके लिए एक आइडिया है। अपने भाई या बहन के साथ इस प्यार भरे दिन को बिताने के लिए बॉलीवुड की कई ऐसी हिट फिल्में है जो इस दिन को और भी स्पेशल बना देगी। कुछ भाई-बहन जॉब के कारण घर से दूर रहते हैं तो ऐसे में एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का यह बेस्ट तरीका है। बॉलीवुड की कई सारी ऐसी फिल्में है जिनमें भाई-बहन के रिश्ते को बहुत प्यारे अंदाज में दिखाया है।
रक्षाबंधन
त्योहार के नाम पर बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार 4 बहनों के इकलौते भाई होते हैं। यह फिल्म 11 अगस्त 2022 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार लाला के किरदार में थे जिन्होनें अपनी बहनों की शादी के लिए किडनी तक बेच दी। इसमें बहन के लिए भाई की जिम्मेदारी को बखूबी दिखाया गया।
यह भी पढ़े – रक्षाबंधन पर भाई-बहनों के बीच प्यार भरे बंधन को हाथों पर सजाने के लिए लगाएं ये बेस्ट डिजाइन
हरे रामा हरे कृष्णा
एक हजारों में मेरी बहना है.. ये गाना आज भी हर किसी की जुंबा पर रहता है। बहन की शादी में सबसे अधिक चलाया जाने वाला यह गाना हरे रामा हरे कृष्णा फिल्म का है। इसमें जीनत अमान देव आनन्द की बनी छोटी बहन को वापस लाने के लिए जतन करते एक भाई की कहानी है।
जोश
शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय इस सुपरहिट फिल्म में सगे भाई बहन बने थे। भाई बहन के चुलबुले और प्यारे से रिश्ते को इस फिल्म में दिखाया गया लेकिन शाहरुख अपनी बहन के प्यार के लिए विलेन बनते नजर आए। इस फिल्म में समय के साथ आधुनिकता देखने को मिली। दर्शक इस जोड़ी में भाई-बहन वाली इमेज नहीं देख पाए।
यह भी पढ़े – Raksha Bandhan 2023: राखी पर CM गहलोत का बहनों को तोहफा, फ्री रोड़वेज यात्रा का किया ऐलान
रेशम की डोरी
जैसा की नाम से पता चल रहा है कि भाई-बहन के बीच रिश्ते को एक धागे से जोड़ने वाली फिल्म में प्यार भरे रिश्ते को बखूबी दिखाया है। 1974 में आई फिल्म ‘रेशम की डोरी’में भाई- बहन के प्यार ने दर्शकों की आंखों में आंसू ला दिए। इसी फिल्म का सुपरहिट गाना है ‘बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है..’ जो आज भी बड़ी शिद्दत से सुना जाता है।
हम साथ साथ हैं
सूरज बड़जात्या की यह फिल्म नाम के अनुरूप बनी। भाई बहन के अटूट रिश्ते को दिखाने वाली ये फिल्म काफी सुपरहिट हुई थी। फिल्म में रक्षाबंधन सीन काफी इमोशनल कर देने वाला था। नीलम ने सलमान खान, सैफ अली खान और मोहनीश बहल तीन भाइयों की लाडली बहन का रोल निभाया था। जब बहन पर मुसीबत में हो तो किस तरह भाई मुश्किल के सामने डटकर खड़े हो जाते हैं और बहन को हर मुश्किल से बचाते हैं।
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…