Shanti Serial Cast In Hindi: शांति सीरियल के बारे में तो आप सभी ने सुना ही होगा। ये देश का पहला डेली सोप सीरियल था। दर्शकों को इसके कुल 780 एपिसोड दिखाए गए। इस डेली सोप का पूरा देश दीवाना हो गया था तभी दोपहर के 2.30 बजे घर की महिलाएं हों या ऑफिस में कामकाजी औरतें सभी मंदिरा बेदी उर्फ शांति को देखने के लिए टीवी के आगे बैठ जाती थीं। ये टीवी सीरियल दूरदर्शन पर प्रसारित किया जाता था। सोमवार से शुक्रवार तक इस सीरियल को दिखाया जाता था लेकिन मजे की बात ये रहती थी कि शुक्रवार के दिन सीरियल में कुछ सस्पेंस छोड़ दिया जाता था जिससे कि इस बात की बेसब्री दर्शकों में बनी रहे कि सोमवार के दिन आखिर होने क्या वाला है। आज के इस आर्टिकल में आपको बताने वाले हैं कि इस सीरियल में जिन कैरेक्टर ने काम किया वो आज अपनी लाइफ में क्या कर रहे हैं। तो चलिए जानते इस सीरियल से जुड़े कैरेक्टर की निजी जिन्दगी के बारे में।
इस सीरियल की मेन लीड एक्टर शांति को किरदार मंदिरा बेदी ने किया था। जो आज फिल्म जगत की जानी मानी ऐक्ट्रेस हैं। आपको बता दें इन्होंने क्रिकेट मैच के दौरान कांमेंट्री भी की थी। जिससे वो काफी फेमस हुईं। इसके बाद भी इन्होंने कई सारी फिल्मों में काम किया। 2021 में उनके पति राज कौशल की मृत्यु हो गई थी। मंदिरा बेदी ने सामाजिक मानदंडों के खिलाफ जाकर पति का दाह संस्कार किया।
यह भी पढ़ें: पूजा हेगड़े ने इतने रुपये में खरीदा सपनों का घर, जानें कहां है लोकेशन
अनूप सोनी ने धारावाहिक शांति में एक अहम किरदार निभाया था। अनूप एक अभिनेता और एंकर भी हैं। इन्होंने कई सारे शोज में काम किया और फिर फिल्मों में आने के लिए उन्होंने टीवी सीरियल से ब्रेक ले लिया। इसके बाद इन्होंने कई फिल्में की जैसे हम प्यार तुम्ही से कर बैठे, स्कॉर्स फ्रॉम राइट्स।
यह भी पढ़ें: Nora Fatehi in blue co-ord set: इस को-ऑर्ड सेट में नोरा फतेही ने ढ़ाया कहर, देखकर आप भी हो जाएंगें घायल
यतीन कार्येकर फिल्मी जगत के जाने माने कलाकार हैं। इन्होंने भी कई धारावाहिक में काम करने के साथ डेली सोप शांति (Shanti Serial Cast In Hindi) में अहम किरदार निभाया। इन्होंने मराठी घारावाहिक राजा शिवछत्रपति में औरंगजेब की भूमिका निभाई जिसमें इनका रोल यादगार बन गया है।
अमन वर्मा का रोल भी शांति धारावाहिक में हमेशा के लिए यादगार बन गया। इसी सीरियल के बाद उनको टीवी समेत बड़े पर्दे पर भी जगह मिली। अमन अभिनेता होने के साथ ही फेमस एंकर भी है। उन्होंने कई सारे रियलीटी शोज में एकंरिंग की है जिनमें इंडियन आइयल और खुलजा सिम सिम आदि शामिल हैं।
इंदू सिंह का अहम किरदार निभाने वाली अनिता कंवल फिल्म जगत की जानी मानी एक्ट्रेस होने के साथ ही छोटे पर्दे की भी एक्ट्रेस हैं। इन्होंने कई सारे शोज में काम किया जिसमें सोन परी चाणक्य और शांति जैसे बड़े सीरियल शामिल हैं।
शांति की मां बनी ज्योत्सना कार्येकर भी फिल्म जगत में अपनी पहचान की मोहताज नहीं हैं। छोटे पर्दे से लेकर बॉलीवुड तक इन्होनें कई फिल्में की हैं। शांति की मां का रोल इन्होंने बखूबी निभाया। हर मोड़ पर शांति को समझाती ये उनकी मां ज्योत्सना कार्येकर दर्शकों की आंखों में आंसू लाने में कामयाब हो जाती थी।
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…