yami gautam : फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्री yami gautam , काफी समय से फिल्मो में काम कर रही है। इनकी फिल्म हिट ही नहीं बल्कि सुपरहिट जाती है।फेन्स भी यामी की फिल्मो का बेसब्री से इंतज़ार करते रहते है ।अभी हाल ही में yami ने इंटरव्यू भी दिया था , जिसमे उन्होंने अपनी अदाकारी के पीछे छुपे राज़ को बताया। यामी की एक खासियत भी रही है की उन्होंने कभी वेब सीरीज और ओटीटी में फर्क न समझते हुए हमेशा काम किया। यामी का कहना है की काम वो करो जिसमे खुद को अच्छा लगे। बड़े और छोटे में क्या रखा।
आज के समय में यामी की अदाकारी के रहते फेन्स यामी को बखूबी जानते है, पर इन दिनों यामी अपनी प्रेगनेंसी को लेकर कहीं ना कहीं चर्चाओं में बनी रहती है। इन दिनों यामी अपने घर के नन्हे महेमान की ख़ुशी में जोर शोर से जशन में लगी हुई है। यामी आज से नहीं बल्कि पहले से ही सुर्खियों में रहती थी पर ,हाल ही यामी की एक फिल्म ‘आर्टिकल 370’ का पूरा क्रेडिट यामी को ही मिला था। इस फिल्म ने फेन्स की वाहवाही भी जमकर बटोरी,और प्रोडक्शन हाउस की बहुत कमाई भी कराई जिसका श्रेय भी यामी को ही दिया गया था।
यह भी पढ़े :‘आर्टिकल 370’ में अरुण गोविल बने PM मोदी, दर्शकों ने जमकर की तारीफ
आइये अब Yami Gautam Dhar की अदाकारी के पीछे छुपे उनके चेहरे के बारें में आपको बताते है। हाल ही में यामी ने इंटरव्यू के समय कहा की मैंने कभी फिल्मों में काम परदे को देखकर नहीं किया , मैंने हमेशा अपने रोले को देखते हुए फिल्मो में काम किया है ‘ जिनमे मुझे अपना रोल अच्छा लगता ‘ में वही काम करती हूँ।आज तक यामी गौतम की कई सुपरहिट फिल्में रही है जैसे- सनम रे , ‘ओएमजी 2’ , उरी द सर्जिकल स्ट्राइक, विक्की डोनर या फिर आर्टिकल 370। इन सभी फिल्मों में उन्होंने खुद की ख़ुशी के लिए काम किया है।
यह भी पढ़े :Abu Dhabi में हुई हैं इन 5 Bollywood Movie की शूटिंग! नंबर 3 ब्लॉकबस्टर रही
यामी ने ये भी बताया की ‘मुझे खुद को फिल्मो में देखना’ अच्छा लगता है। उनको अपने चेहरे से शुरू से प्यार था , सिर्फ इसलिए ही वो फिल्मों में काम करती थी न की परदे को देख कर। हालाँकि यामी कभी ‘लाइमलाइट’ में नहीं रहती है। पर जब भी फिल्मो में काम किया है तो हमेशा उन्होंने अपनी काबिलियत को निखारा है। यामी ने हमेशा फिल्मो में अपना पूरा श्रेय दिया है अदाकारी की वजह से कहो या चेहरे की वजह से कहो यामी की फिल्में हमेशा सुपरहिट ही रही है। उनकी एक फिल्म ‘सनम रे ‘से यामी सबसे ज्यादा फेमस हुई थी। जिसमे यामी के इमोशनल टच की वजह से वो फिल्म भी खूब ही हिट हुई और यामी भी फेन्स के दिलो में यामी राज़ करने लग गयी।
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…