जयपुर। आज world password day है और इस मौके पर NordPass ने 2022 में इंटरनेट पर सबसे आम पासवर्ड जारी किए। इसके बारे में सबसे खास बात ये है कि 20 सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले पासवर्ड में से 83 प्रतिशत को एक सेकंड से भी कम समय में क्रैक किया जा सकता है। इसका मतलब है कि अगर आप इनमें से किसी भी पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपका ईमेल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और कंप्यूटर खतरे में पड़ सकते हैं। नॉर्डपास के मुताबिक पासवर्ड की लिस्ट इंडीपेंडेंट रिसर्चर के साथ साझेदारी में कंपाइल्ड की गई थी, जो 3TB डाटाबेस के मूल्यांकन के साथ साइबर सिक्योरिटी के मामले में अनुभव रखते थे। हालांकि स्टडी में 30 देश शामिल हैं, लेकिन अमेरिका के बारे में खास जानकारी शामिल है।
ये हैं आसानी से हैक होने वाल पासवर्ड
अमेरिका में सबसे आम पासवर्ड "गेस्ट" है, जिसका इस्तेमाल 127,000 से ज्यादा लोगों द्वारा किया जाता है। इस कोड को क्रैक होने में 10 सेकंड का समय लगता है। यहां यह अन्य टॉप 9 कोड्स के साथ है जो अक्सर इस्तेमाल किए जाते हैं। सबसे खास बात यह है कि उन्हें अक्सर एक सेकंड के अंदर क्रैक किया जा सकता है। इन पासवर्ड में guest, 123456, password, 12345, a1b2c3, 123456789, Password1, 1234, abc123 और 12345678 शामिल हैं।
गूगल के अंत की हो चुकी शुरुआत! जानिए सैमसंग कैसे मचाने वाली है तबाही
NordPass देता है पासवर्ड की लिस्ट
NordPass लोकप्रिय कैटेगरी जैसे कि फैशन ब्रांड, खेल, फिल्में, कलाकार और बहुत कुछ जो लोग इस्तेमाल करते हैं कि पासवर्ड लिस्ट भी देता है और आसानी से क्रैक भी किया जाता है। उस ने कहा कि "टिफनी," "लियोन," "यू 2," "मिनी," और "मछली" जैसे कोड का इस्तेमाल भी नहीं करना है। कंपनी यह कंफर्म करने के लिए कुछ टिप्स और ट्रिक्स भी लिस्टेड करती है कि यूजर्स अपने डाटा को सुरक्षित रख सकें।
आपके अकाउंट से हट गया ट्विटर ब्लू टिक, इन 10 तरीकों से जानिए कैसे मिलेगा वापस
ये हैं लंबे और मुश्किल कोड
एक मुश्किल पासवर्ड में कम से कम 12 अक्षर और कई प्रकार के अपरकेस और लोअरकेस अक्षर, नंबर और प्रतीक होते हैं।
दोबारा नहीं पासवर्ड का यूज
कई अकाउंट्स के लिए एक ही कोड हैकर के काम बहुत आसान बना देता है। अगर सिर्फ एक अकाउंट से छेड़छाड़ की जाती है तो आपके अन्य सभी अकाउंट्स खतरे में पड़ जाते हैं।
जरूर करें अपने अकाउंट का ऑडिट
हमेशा चेक करें कि आप अभी भी किन अकाउंट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं और किन का एक्सेस आपके पास है। जिन अकाउंट्स का इस्तेमाल नहीं हो रहा है तो वह आपकी सिक्योरिटी को ऑनलाइन जोखिम में डाल सकते हैं क्योंकि हो सकता है कि जब उनका उल्लंघन हो जाए तो आपको पता न चले।
पहले से ज्यादा ताकतवर बनाए नया पासवर्ड
नियमित रूप से अपने पासवर्ड के स्टेट्स को चेक करें। कमजोर, दोबार इस्तेमाल किए गए या पुराने पासवर्ड को चेक करें और नए, मुश्किल पासवर्ड के साथ अपनी ऑनलाइन सिक्योरिटी पर ध्यान दें। आपको बता दें कि नॉर्डपास सुझाव देता है कि यूजर्स के पास एक पासवर्ड मैनेजर है। जबकि कई पेड ऑप्शन हैं, जैसे कि Apple इसे हर iPhone के साथ फ्री में प्रदान करता है। NordPass में एक कोड जनरेटर भी है जो यूनिक कोड इस्तेमाल करता है।
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…