जयपुर। आखिरकार गूगल ने Generative AI फीचर को अमेरिका के बाद अन्य देशों में लॉन्च करने की शुरुआत कर दी है। अब भारत और जापान में भी गूगल का AI मैजिक देखने को मिलेगा। भारत और जापान के यूजर्स गूगल के इस नई AI तकनीक आधारित फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे।
लैंग्वेज स्विच कर सुन सकते हैं कंटेंट का ऑडियो
Google ने भारत के लिए अपने AI सर्च फीचर सर्च जेनेरेटिव एक्सपीरियंस (SGE) से पर्दा उठाया है। भारत में यह सर्विस हिंदी और अंग्रेजी दोनों में उपलब्ध है। इससे यूजर्स को बिल्कुल नया और बेहतर सर्च अनुभव मिल सकेगा। गूगल के इस लेटेस्ट अपडेट से सर्चिंग करना और भी आसान होगा। साथ ही चाहें तो सर्च रिजल्ट को ऑडियो के रूप में सुन भी सकते हैं। बेहतर सर्चिंग के साथ ही लैंग्वेज बदली जा सकती है।
यह भी पढ़े- फ्लाइट में उड़ते हुए भी कर सकते हैं बिना Internet भुगतान, जानिए कैसे और क्या है तरीका
यूजर्स के लिए AI सजेस्ट करेगा स्पेशल कंटेंट
गूगल इस फीचर का डेमो भी दिखा चुका है। गूगल के इस नए अपडेट में नई पावरफुल टेक्नोलॉजी है जो सवालों के जवाब देने में भी हेल्प करेगी। जब भी हम कोई सवाल पूछेंगे तो उसके कई सारे सर्च रिजल्ट देखने को मिलेंगे। इन सारे कंटेट के बीच आपको एआई अलग से स्पेशल कंटेंट भी सजेस्ट करेगा जो आपके लिए उपयोगी होगा।
यह भी पढ़े- सावधान! फोन के कवर में पैसे रखना खतरनाक, हो सकती है मौत
(How to use Google Generative AI) कैसे करें इस्तेमाल
भारत में इसका इस्तेमाल यूजर्स एंड्रॉयड (Android) और आईओएस (iOS) डिवाइसों के साथ ही साथ अपने डेस्कटॉप डिवाइस पर भी कर सकते हैं। इस शानदार फीचर का इस्तेमाल वेब ब्राउजर में करने के लिए टॉप राइट साइड में लैब आइकन (Search Labs) होगा। उस लैब आइकन पर क्लिक करें। उसके बाद एक नई विंडो ओपन होगी। इस विंडो में SGE और Generative AI In Search के टॉगल को ऑन कर दें। इसके बाद कुछ पॉइंट्स आएंगे जिस पर Agree पर क्लिक करना होगा। फिर Try in example पर क्लिक करें।
Google Generative AI का अपडेट वेब, एंड्रॉइड ऐप और आईओएस को जारी कर दिया है। कुछ वेब यूजर्स को यह फीचर मिल गया है लेकिन ऐप वर्जन पर रोलआउट बेसिस पर जारी हुआ है और जल्द ही यह चालू भी हो जाएगा। कुछ ही दिनों में इसे सभी यूजर्स के पास पहुंचा दिया जाएगा।
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…