10 Years Of Modi Government
10 Years Of Modi Government: मोदी सरकार को सत्ता संभाले हुए 10 साल पूरे होने जा रहे हैं और इन 10 सालों के दौरान सरकार ने कई ऐसे फैसले लिए जिसने देश की तस्वीर बदल के साथ लोगों का विश्वास दिलाया की उनकी सरकार देशहित में कुछ भी कर सकती है।
भाजपा ने 2024 के लोकसभा चुनावों को तैयारी शुरू कर दी है और ऐसे में जनता को बताया जा रहा है कि 10 में मोदी सरकार ने कितना काम किया है। इन फैसलों के कारण उसे लगातार जीत मिल रही है और इस बार भी 400 पार का नारा पूरा होगा। आइए, मोदी सरकार के 10 साल के दौरान लिए गए 10 बड़े फैसलों के बारे में जानते हैं..
यह भी पढ़ें: Dugdh Sambal Yojana: भजनलाल सरकार ने दुग्ध उत्पादकों के खाते में डाले 36 करोड़ रुपए, SMS देखकर खिले उठे चेहरे
मोदी सरकार के सबसे बड़े फैसलों में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म करना माना जाता है। यह ऐसा कदम था जिसको लेकर कोई भी सरकार इसके बारे में सोच भी नहीं सकती थी और मोदी सरकारने जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा समाप्त कर उसे केंद्र शासित प्रदेश बना दिया। लद्दाख भी एक केंद्र शासित प्रदेश बना।
नागरिकता संशोधन अधिनियम को 2019 में संसद में पास किया गया था, लेकिन इसको लेकर बहुत ज्यादा विरोध हो रहा था। 2024 के चुनावों की आचार संहिता से पहले इसको लागू करने का फैसला किया है। इसके कारण पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान से आए अल्पसंख्यकों (हिंदू, सिख, ईसाई, पारसी, जैन और बौद्ध) को भारत की नागरिकता मिलेगी।
आठ नवंबर 2016 की रात कई सालों तक याद रखी जाएगी और इस दिन पीएम ने देश में नोटबंदी का एलान किया था। इसके बाद अब 500 और 1000 हजार रुपये के नोट पर रोक लगाई और इसका कारण था कालेधन पर अंकुश लगना, जो कई हद तक सफल हुआ।
मोदी सरकार ने एक जुलाई 2017 को देश में गुड्स एंड सर्विस टैक्स यानी जीएसटी को लागू करने का फैसला किया। इसका जमकर विरोध हुआ लेकिन इसका फायदा अब लोगों को मिल रहा है।
मोदी सरकार ने तीन तलाक को आपराधिक कृत्य घोषित करने का काम किया तो इसका जमकर विरोध हुआ लेकिन इससे महिलाओं को बड़ी राहत मिली।
पीएम मोदी के कारण पहली बार भारत ने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया। इसमें बड़ी संख्या में आतंकी मारे गए। सर्जिकल स्ट्राइक को उरी हमले के 10 दिन के अंदर अंजाम दिया।
मोदी सरकार ने रेल बजट का आम बजट में विलय करने के फैसले किया। सितंबर 2016 को रेल बजट को आम बजट में विलय करने को मंजूरी दी तो अलगे साल एक फरवरी 2017 को पहला संयुक्त बजट पेश किया गया।
यह भी पढ़ें:RPSC Admit Card 2024: लाइब्रेरियन, PTI व असिस्टेंट प्रोफेसर के Admit Card करें Download
पीएम मोदी की सबसे बड़ी योजनाओं में उज्ज्वला योजना का नाम भी शामिल है। इसके माध्यम से घर की महिलाओं को मुफ्त में गैस सिलेंडर मिलता है और वर्तमान में 400 रूपए में यह सिलेंडर मिल रहा है।
मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत रही है। इस योजना के जरिए 10 लाख गरीब परिवारों का हर साल पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलता है।
एक दिसंबर 2018 को किसान सम्मान निधि योजना को लागू किया गया। इस योजना के तहत खेती करने किसानों को छह हजार रुपये हर साल दिया जाता है। यह राशि चार- चार महीने में तीन किस्त के रूप में किसानों के बैंक अकाउंट में आती है।
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…