Categories: भारत

TOP TEN – 11 अप्रैल 2023 Morning News की ताज़ा खबरे

हर कोई सुबह के समय उठते ही देश के बारे में जानना चाहता है कि हमारे देश में आज क्या विशेष होने वाला है। देश-विदेश की इन्हीं ताजा खबरों की जानकारी के लिए हम आपको यहां उन सभी खबरों के बारे में बता रहे जिनसे आप अपडेट रह सके। तो सुबह की शुरुआत करते है आज की इन खास-खास खबरों के साथ…

  • बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आज ED के सामने होंगे पेश, लैंड फॉर जॉब स्कैम में होगी पूछताछ

 

  • NCP,TMC और CPI से नेशनल पार्टी का दर्जा छिना और आप पार्टी को दिया

 

  • तोशखाना मामले में इमरान खान के लिए आज का समन जारी, पेश नहीं हुए तो जारी होगा गिरफ्तारी वारंट

 

  • आज राहुल गांधी वायनाड में करेंगे रोड शो, जनसभा को भी करेंगे संबोधित

 

  • मातृभूमि की रक्षा के लिए अरुणाचल गए अमित शाह, वाइब्रेंट विलेज योजना से घबराया चीन

 

  • दुबई में कार के नंबर प्लेट की नीलामी 122 करोड़ रुपए में, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल

 

  • वसुंधरा राजे सरकार के खिलाफ लंबित मामलों को लेकर सचिन पायलट का अनशन आज

 

  • IPL में आज दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगा मुकाबला

 

  • लंदन में खालिस्तानियों के प्रदर्शन से भारत सख्त नाराज, विरोध में मीटिंग टाली

 

  • अमेरिका का 3 साल पहले लगा राष्ट्रीय आपातकाल हुआ खत्म

1. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव 11 अप्रैल मंगलवार को दिल्ली में ईडी के सामने पेश होंगे। प्रवर्तन निदेशालय आज उनसे लैंड फॉर जॉब स्कैम केस में पूछताछ करेगी। इससे पूर्व 25 मार्च को सीबीआई भी जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में तेजस्वी यादव से पूछताछ कर चुकी है। इस मामले में सीबीआई ने लालू यादव समेत उसके परिवार को भी आरोपी बनाया था। 

2. चुनाव आयोग ने तृणमूल कांग्रेस, NCP और CPI से नेशनल पार्टी का दर्जा छीन लिया है। इसके पीछे की वजह वोट शेयर का गिरना है। इन तीनों पार्टियों का वोट शेयर 4 राज्यों में 6% से कम हो गया हैं। वहीं चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी को नेशनल पार्टी का दर्जा दिया है। आप पार्टी को दिल्ली, पंजाब और गोवा में 6% से अधिक और गुजरात में करीब 13% वोट शेयर मिले।

3. तोशखाना मामले में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ इस्लामाद की अदालत ने 11 अप्रैल का समन जारी किया था। जिसमें कहा गया था कि आज सुबह 8.30 बजे तक इमरान खान को अदालत में पेश होना है। अगर वो पेश नहीं होते है तो उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया जाएगा। इमरान खान के खिलाफ पुख्ता सबूत होने के बाद भी केस की पेशी से बच रहे हैं।

4. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी लोकसभा सदस्यता खत्म होने के बाद पहली बार वायनाड दौरे के लिए जाएंगे। 11 अप्रैल को राहुल गांधी वहां पर रोड शो भी करेंगे। राहुल गांधी सासंदी जाने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। खबरों के मुताबकि अगर राहुल गांधी को ऊपरी अदालत से राहत मिलती है तो एक बार फिर वायनाड से ही अपनी किस्मत आजमा सकते हैं। बता दें कि राहुल गांधी 2019 में वायनाड से चुनाव जीतकर ही लोकसभा से सांसद बने थे। 

5. पिछले दिनों चीन ने अरुणाचल की 11 जगहों के नामकरण किया था। चीन उन स्थानों को अपने कब्जे में करना चाहता है। इसी सिलसिले में गृहमंत्री अमित शाह ने अरुणाचल प्रदेश के किबिथू इलाके में जाकर वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम की शुरुआत की। साथ ही शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि चीन सूई की नोंक के बराबर भी जमीन पर कब्जा नहीं कर सकता। उधर चीन शाह के अरुणाचल दौरे का विरोध कर रहा है।

6. दुबई में एक कार की नंबर प्लेट की नीलामी की गई जिसे 5.5 करोड़ दिरहम यानी 122 करोड़ 60 लाख रुपए में खरीदा गया। फिलहाल इसे खरीदने वाले के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है कि इसका खरीददार कौन है। इस नंबर प्लेट की खासियत यह है कि इसमें केवल 2 ही अक्षर है। एक अल्फाबेट और एक न्यूमेरिक डिजिट। इस नंबर प्लेट का नंबर है P 7 । इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है। 

7. पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने रविवार 9 अप्रैल को प्रेस कॉन्फ्रेंस बलुाकर अपनी ही सरकार के खिलाफ 1 दिन के अनशन की घोषणा की थी। पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुए घोटलों को लेकर और गहलोत सरकार की ओर से उस किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर पायलट आज अनशन पर बैठेंगे। वहीं कांग्रेस पार्टी का कहना है कि पायलट का अनशन पार्टी विरोधी गतिविधि है। 

8. आज इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां मैच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। 11 अप्रैल को होने वाला यह मैच दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। लंबे समय से हार का सामना कर रही दोनों टीमों के लिए पटरी पर लौटने का मौका है। 

9. ब्रिटेन के अखबारों और मीडिया जानकारी के अनुसार 19 मार्च को लंदन में हुए खालिस्तानियों के प्रदर्शन से भारत सरकार सख्त नाराज है। इसी के चलते मोदी सरकार  ने ब्रिटेन के साथ ट्रेड रिलेशन को लेकर होने वाली मीटिंग टाल दी है। वहीं भारतीय विदेश मंत्रालय का कहना है कि बातचीत इस महीने के आखिर में शेड्यूल के मुताबिक होगी। यह मीटिंग 24 अप्रैल को होनी है। 

10. अमेरिका में कोरोना महामारी के चलते डोनाल्ड ट्रंप के शासनकाल में 3 साल पहले राष्ट्रीय आपातकाल लागू किया गया था। अमेरिका में कोरोनावायरस संक्रमण मिलने के बाद जनवरी 2020 में लगाया गया था। 10 अप्रैल 2023 को व्हाइट हाउस की प्रेस रिलीज में कहा गया कि राष्ट्रपति बाइडन ने एक प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए हैं जिसमें राष्ट्रीय आपातकाल को खत्म किया जा रहा है। 

Morning News India

Recent Posts

Rawat Public School प्रताप नगर के विद्यार्थी सी बी एस ई वेस्ट जोन योगासन में चैंपियन

रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…

2 weeks ago

झोटवाड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन, 50 से अधिक यूनिट रक्त एकत्र

blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…

2 weeks ago

जयपुर का युवा बना रहा है भारत के सबसे वैज्ञानिक बेबी टॉय ब्रांड – LiLLBUD

IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…

2 months ago

लिवर की बीमारियों के बढ़ते मामलों को कम करने के लिए पहले से सचेत रहना जरूरी

Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…

4 months ago

सोनिया गांधी व राहुल गांधी के खिलाफ ईडी चार्ज शीट पेश, विरोध में उतरी कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…

4 months ago

राहोली में हनुमान जयंती का आयोजन! बच्चों ने बजरंगी बन मोहा सबका मन

Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…

4 months ago