हर कोई सुबह के समय उठते ही देश के बारे में जानना चाहता है कि हमारे देश में आज क्या विशेष होने वाला है। देश विदेश की इन्हीं ताजा खबरों की जानकारी के लिए हम आपको यहां उन सभी खबरों के बारे में बता रहे हैं। जिनसे आप अपडेट रह सके। तो सुबह की शुरुआत करते हैं आज की इन खास-खास खबरों के साथ…..
1. तोशखाना मामले में इस्लामाबाद हाइकोर्ट से सुनवाई के दौरान गिरफ्तार हुए पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। बुधवार को तोशखाना मामले में आरोप तय होने के बाद उन्हें अल-कादिर ट्रस्ट मामले में 8 दिन की रिमांड पर भेजा गया है। इमरान खान का कहना है कि शाहबाज सरकार द्वारा उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्हें धीमे जहर के इंजेक्शन देकर मारा जा सकता है।
2. तीन साल से बंद रही चीन की कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए वीसा शुरु हो गए है। लेकिन चीन ने इस यात्रा पर कई तरह के शुल्क को दोगुना करने के साथ ही कड़े नियम भी बना दिए है। अगर कोई यात्री नेपाल से अपने साथ हेल्पर ले जाता है तो उन्हें 'ग्रास डेमेजिंग फी' के रुप में 300 डॉलर यानि 24 हजार रुपए अतिरिक्त देने होंगे। इसके अलावा चीन ने कड़े नियम भी बनाए हैं जिनकी औपचारिकताएं पूरी करना कठिना होगा।
3. बुधवार को कर्नाटक विधनासभा की 224 सीटों के लिए चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई। इस बार कर्नाटक में 69 प्रतिशत ही वोट पड़े। बेंगलुरु ग्रामीण में सबसे अधिक 83 प्रतिशत वोटिंग हुई जबकि बेंगलुरु अर्बन में सबसे कम 53 प्रतिशत वोट पड़े। इन चुनावों के खत्म होने के बाद एग्जिट पोल भी आ चुके है जिनके अनुसार भाजपा की नावं डूबती हुई नजर आ रही है। एग्जिट पोल के अनुसार कांग्रेस को 42% और भाजपा को 39% वोट मिलने के आसार है।
4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को राजस्थान दौरे पर रहे। उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सीधे श्रीनाथजी दर्शन किए और जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान वे मंच पर मौजूद सीएम गहलोत पर तंज कसते नजर आए। इसके बाद पीएम आबूरोड पर जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। जहां उन्होने कहा कि कई पार्टियां जातियों के नाम पर सियासत करती है। कई पार्टियां समाज के नाम पर वोट बैंक बनाती है। इससे पार्टियों का कभी भला नहीं हुआ, उनका नुकसान ही हुआ है। कांग्रेस अपराधियों पर कार्रवाई नहीं कर रही है इससे जनता को तीज-त्योहार भी शंका-आशंका के बीच मनाने पड़ते है।
5. घरेलू शेयर बाजार पर विदेशी निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। एफआईआई की ओर से अप्रैल में 11,630 करोड़ रुपए की शुद्ध खरीददारी की जो पिछली खरीददारी से 46.56 प्रतिशत अधिक है। भारतीय इक्विटी में विदेशी निवेशकों का भरोसा बढ़ने की दो बड़ी वजह है। पहली मार्च तिमाही में कंपनियों की उम्मीद से बेहतर नतीजे और दूसरा रिजर्व बैंक द्वारा आगे ब्याज दरें न बढ़ाने के संकेत। इसी के चलते भारत सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले बाजारों में शामिल हो गया है।
6. इटली के कृषि और डेयरी उद्योग भारतीय मजदूरों की मेहनत पर ही टिके है। फिर भी इन मजदूरों का शोषण हो रहा है। उन्हें ना तो काम की उचित मजदूरी दी जा रही है और काम करने के घंटे भी अधिक रखे गए है। इन विकट परिस्थितियों के चलते कई मजदूर आत्महत्या कर लेते हैं। इसके लिए 2016 में कानून भी बनाया गया लेकिन उसका कोई असर नहीं हुआ।
7. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार को दिल्ली के प्रगति मैदान में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के मौके पर कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान पीएम मोदी साइंस एंड टेक्नोलॉजी से जुड़ी 5,800 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। शनल टेक्नोलॉजी डे 11 मई से 14 मई तक मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में पीएम वैज्ञानिक और तकनीकी प्रगति को प्रदर्शित करने वाले एक्सपो का भी उद्घाटन करेंगे।
8. आईपीएल के 16वें सीजन का 56वां मैच 11 मई को कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। आज के मैच में दोनों टीमें गुरुवार को शाम 7.30 बजे ईडन गार्डन में भिड़ेगी। आज के मैच का रिजल्ट अगर कोलकाता नाइटराइडर्स के अनुकूल होता है तो केकेआर टॉप-4 में शामिल हो जाएगी। केकेआर के पास तीसरा मैच जीतने का शानदार मौका है।
9. ज्ञानवापी और श्रृंगार गौरी केस में एक नेचर की 7 मामलों की सुनवाई 12 मई को होगी वहीं कथित शिवलिंग के कार्बन डेटिंग की याचिका पर 11 मई को इलाहाबाद हाइकोर्ट में सुनवाई की जाएगी। इस याचिका की सुनवाई के चलते ज्ञानवापी मामले की 7 याचिकाओं की सुनवाई को 12 मई के लिए टाल दिया गया है।
10. अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के पास बम धमाकों का सिलसिला खत्म होने के बाद बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार रात 12 बजे के करीब गोल्डन टेंपल के लंगर हॉल में हुए धमाके से हड़कंप मच गया। मंदिर के मैनेजमेंट ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। घटनास्थल से 2 संदिग्धों को हिरासत में लिया जा चुका है। साथ ही धमाके वाली जगह को सील कर फोरेंसिक टीम सैंपल ले रही है। 5 दिन में यह तीसरा बम धमाका है।
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…