हर कोई सुबह के समय उठते ही देश के बारे में जानना चाहता है कि हमारे देश में आज क्या विशेष होने वाला है। देश विदेश की इन्हीं ताजा खबरों की जानकारी के लिए हम आपको यहां उन सभी खबरों के बारे में बता रहे हैं। जिनसे आप अपडेट रह सके। तो सुबह की शुरुआत करते हैं आज की इन खास-खास खबरों के साथ……
1. कर्नाटक चुनावों में कांग्रेस की भारी मतों से जीत के बाद अब सीएम को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। आज बेंगलुरु में कांग्रेस अपने नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक करने जा रही है। इस बैठक में नए सीएम को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा। शनिवार को चुनाव परिणाम आने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने इस बैठक के बारे में जानकारी दी थी।
2. इमरान खान को अलग-अलग केस में जमानत दिए जाने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ का कड़ा रुख नजर आ रहा है। पीएम शरीफ ने इमरान को आतंकवादी भी कहा। साथ ही उन्होनें अपने अधिकारियों को फरमान सुनाया कि उपद्रव के दोषियों और हिंसा को भड़काने वालों की पहचान कर 72 घंटे में गिरफ्तार किया जाए। कानून उनके खिलाफ कार्रवाई करेगा जो मातृभूमि की रक्षा करने वालों के खिलाफ काम करते हैं।
3. मणिपुर में उग्र हुई हिंसा पर काबू तो पा लिया है लेकिन हमले अभी भी हो रहे है। शनिवार को चूराचांदपुर और सेनापति जिलों में कुकी उग्रवादियों ने घात लगाकर हमला किया। इस हमले में 2 जवान घायल हो गए। इससे पहले हुए हमले में मणिपुर पुलिस के कमांडों की मौत हो गई थी। चार दिनों में यह चौथा हमला है।
4. आईपीएल के 16वें सीजन के मुकाबले में आज 14 मई को डबल धमाका होने वाला है। रविवार को पहला मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में यह मैच दोपहर 3.30 बजे खेला जाएगा। दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने होगी। पिछले मुकाबले में रमिली हार का सामना करने के लिए राजस्थान पूरी तरह तैयार है।
5. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज उपराष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार पुष्कर आएंगे। उपराष्ट्रपति की यात्रा को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। यहां सबसे पहले ब्रह्मा मंदिर में दर्शन करेंगे फिर जाट समाज के शिव मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। उपराष्ट्रपति धनखड़ पुष्कर में 1 घंटे के लिए रुकेंगे।
6. भारतीय ओलंपिक संघ ने कुश्ती संघ के पदाधिकारियों के कामकाज पर रोक लगा दी है। WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह 4 साल के तीन कार्यकाल पूरे कर चुके हैं। इसलिए खेल संहिता के अनुसार अब वो चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य हो गए है। बता दें कि बृजभूषण पर यौन शोषण का आरोप लगाया गया है। उनकी गिरफ्तारी को लेकर पहलवानों ने दिल्ली में धरना प्रदर्शन भी किया।
7. शनिवार की शाम महाराष्ट्र के आकोला के ओल्ड सिटी थाना इलाके में दो गुटों के बीच मामूली विवाद को लेकर झड़प हो गई। यह झड़प धीरे-धीरे हिंसक होती गई और एक-दूसरे पर पथराव शुरु कर दिया। सड़कों पर आने जाने वाले वाहनों में तोड़फोड़ करते दिखे। पुलिस अधिकारियों की मदद से हालात कंट्रोल किए गए। इस हिंसक झड़प के बाद शहर में धारा 144 लागू कर दी गई।
8. काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन आज आईसीएसई 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट रविवार को दोपहर 3 बजे जारी करेगा। इसके लिए फरवरी-मार्च में परीक्षाएं आयोजित की गई थी। विद्यार्थी CISCE की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
9. पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने मुंबई क्राइम ब्रांच के साइबर सेल सेल में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है जिसमें उन्होनें कहा कि इंटरनेट पर उनकी आवाज और फोटो का मिसयूज हो रहा है। उनके नाम से फर्जी एड बनाकर लोगों को भ्रमित किया जा रहा है।
10. रूस-यूक्रेन युद्ध में यूक्रेन की स्थिति निचले स्तर पर पहुंच गई। यह लड़ाई भीषण रुप लेते हुए अंतिम दौर पर है। जर्मनी लगातार यूक्रेन की मदद कर रहा है। हाल ही में जर्मनी ने सबसे बड़े हथियार पैकेज देने की घोषणा की है जिसमें जर्मनी यूक्रेन को 22 हजार करोड़ रुपए के हथियार पहुंचाएगा।
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…