Categories: भारत

TOP TEN – 17 जून 2023 Morning News की ताजा खबरें

हर कोई सुबह के समय उठते ही देश के बारे में जानना चाहता है कि हमारे देश में आज क्या विशेष होने वाला है। देश विदेश की इन्हीं ताजा खबरों की जानकारी के लिए हम आपको यहां उन सभी खबरों के बारे में बता रहे हैं। जिनसे आप अपडेट रह सके। तो सुबह की शुरुआत करते हैं आज की इन खास-खास खबरों के साथ……

 

  • पटना में आज पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक, कई राज्यों के प्रतिनिधि होंगे शामिल

 

  • गुजरात में तबाही मचाने के बाद अन्य राज्यों की ओर बढ़ रहा बिपरजॉय

 

  • चार्जशीट में हुआ खुलासा, 6 में से 2 महिला पहलवानों के साथ छेड़छाड़ और 1 का रास्ता रोका

 

  • मणिपुर हिंसा में आर्मी चीफ ने पीएम, गृहमंत्री और रक्षा मंत्री से दखल देने की अपील की

 

  • अमरनाथ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन ने शुरु की तैयारियां

 

  • दिल्ली की कोचिंग सेंटर में आग लगने पर दिल्ली हाइकोर्ट ने मांगा स्पष्टीकरण,अगली सुनवाई 3 जुलाई को

 

  • दुनिया के बाजार में नाम खराब होने पर चीनी कंपनियां मिटा रही पहचान

 

  • इंस्टाग्राम का ब्रॉडकास्ट चैनल टूल भारत में भी हुआ लॉन्च

 

  • रूस ने पहला परमाणु हथियार बेलारूस पहुंचाया

 

  • गुजरात के जूनागढ़ में दरगाह पर नोटिस चिपकाने पर सड़कों पर उतरे लोग, पुलिस पर भी हमला

 

1. बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी दलों के साथ बैठक करेंगे। लेकिन इससे पहले आज पटना में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक होगी। इसमें बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के प्रतिनिधि शामिल होंगे। चारों ही राज्यों में गैर भाजपा सरकारें हैं। बिहार में संतोष सुमन मांझी का इस्तीफा इस समय सियासी हलचल को तेज किए हुए हैं। सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि हमने ही मांझी को यह ऑप्शन दिया था। वो होते तो हमारी विपक्ष की मीटिंग में शामिल होते और भाजपा को सारी बातें बताते। 

 

2. गुजरात के कच्छ और सौराष्ट्र में तबाही मचाने के बाद बिपरजॉय तूफान अब देश के अन्य राज्यों की ओर बढ़ रहा है। धीरे-धीरे बिपरजॉय दक्षिण राजस्थान की तरफ एंट्री कर रहा है। इस तूफान का असर शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में भी देखने को मिला। तेज हवाएं चली और कई इलाकों में बारिश हुई। चक्रवात बिपारजॉय गुजरात के बाद शुक्रवार को राजस्थान पहुंच गया है। राजस्थान में इसका असर दो दिन होगा। इसको देखते हुए राज्य के 5 जिलों में भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट, जबकि 13 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 

 

3. भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को नाबालिग केस में भले ही क्लीन चिट मिल गई हो लेकिन उन पर लगे आरोप खारिज नहीं हुए है। बृजभूषण के खिलाफ यौन शोषण केस में बनी चार्जशीट में खुलासा हुआ है कि बृजभूषण ने 6 में से 2 महिला पहलवानों के साथ छेड़छाड़ और 1 का रास्ता रोक पीछा करने का मामला सामने आया है। दिल्ली पुलिस की जांच में इसका खुलासा हुआ है। चार्जशीट पेश होने के बाद साक्षी मलिक ने कहा- अब स्पष्ट हो गया है कि बृजभूषण कसूरवार हैं।

 

4. मणिपुर में जातीय हिंसा ने खतरनाक रुप ले लिया है। विधायकों और मंत्रियों के घरों में तोड़फोड़ करने, आग लगाने के बाद भी उग्रवादी हिंसा करने से रुक नहीं रहे है। लेफ्टिनेंट जनरल एल निशिकांत सिंह ने मणिपुर हिंसा के हालात सीरिया-लेबनान जैसे बताए। साथ ही पूर्व आर्मी चीफ वीपी मलिक ने पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से दखल देने की अपील की है। उन्होनें कहा राज्य के हालात पर सरकार के टॉप लेवल को तुरंत ध्यान देना चाहिए।

 

5. अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से शुरु होने जा रही है जो कि 31 अगस्त तक चलेगी। इन 62 दिनों की यात्रा के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सुरक्षा के इंतजाम करना शुरु कर दिया है। पुलिस ने जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अमरनाथ यात्रा के मद्देनजर कठुआ के एंट्री पॉइंट लखनपुर में सीसीटीवी कैमरे लगाना शुरू कर दिया है। अमरनाथ तीर्थयात्रा के लिए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के लिए अर्ध-सैन्य बलों के 60 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाएगी।

 

6. 15 जून को दिल्ली के मुखर्जी नगर स्थित एक कोचिंग संस्थान में भीषण आग लग गई थी जिसमें 70 से अधिक छात्र घायल हुए। कई स्टूडेंट्स ने रस्सी के सहारे कूदकर अपनी जान बचाई। इस मामले में दिल्ली हाइकोर्ट ने खुद हस्तक्षेफ किया है। शुक्रवार को हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार, स्टेट फायर सर्विस, नगर निगम और स्थानीय पुलिस को नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही फायर सर्विस डिपार्टमेंट को आदेश देते हुए कहा कि इन संस्थानों के पास फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट है या नहीं इसकी सुनिश्चिता करे। इस मामले की अगली सुनवाई 3 जुलाई को होगी। 

 

7. दुनिया के मार्केट में चीन का नाम और उसका अमेरिका से रिश्ता खराब होने की खबरें तूल पकड़ने लगी है। ऐसे में चीन अपनी साख बचाने के लिए खुद की पहचान मिटाने को तैयार है। कई चीनी मल्टीनेशनल कंपनियों ने वेबसाइट से चीन का नाम हटा दिया है। वे अपने मुख्यालय सिंगापुर, अमेरिका जैसे देशों में स्थापित कर रही हैं। इतना ही नहीं कुछ चीनी कंपनियों के मालिक तो देश भी छोड़ चुके हैं। दूसरे देशों में जाकर कंपनी का रजिस्ट्रेशन करा रहे है। 

 

8. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सबसे खास टूल है ब्रॉडकास्ट चैनल। इसके जरिए यूजर्स एक साथ कई फॉलोअर्स से सीधे कनेक्ट हो सकता है। सोशल मीडिया कंपनी मेटा ने इंस्टाग्राम के लिए भी इस टूल को रोल आउट कर दिया है। अब ब्रॉडकास्ट चैनल टूल भारत सहित दुनियाभर में काम करेगा। इस टूल की मदद से क्रिएटर्स या यूजर्स अपने फॉलोअर्स के साथ सीधे कनेक्ट होकर उनके साथ सभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट और अपडेट शेयर कर सकेंगे।

 

9. रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को बताया कि रुस का पहला परमाणु हथियार बेलारूस पहुंच चुका है। पुतिन ने तीन पहले की घोषणा को पूरा किया। रुस को यूक्रेन से जंग के बीच अमेरिका और उसके सहयोगी देशों की धमकी मिल रही है। इस बढ़ते तनाव के बीच रूस ने बेलारूस को अपना पहला सामरिक परमाणु हथियार दिया है। 

 

10. गुजरात के जूनागढ़ में धार्मिक स्थल पर नोटिस लगाने पर बवाल मचा हुआ है। कुछ असामाजिक तत्वों ने भीड़ को काबू करती हुई पुलिस पर भी हमला कर दिया। जूनागढ़ में एक दरगाह पर नोटिस चिपकाने के बाद लोग सड़कों पर उतर आए है। लोगों ने पुलिस पर पत्थर फेंके और गाड़ी में आग लगा दी। कई पुलिसकर्मी घायल हैं।

Morning News India

Recent Posts

Rawat Public School प्रताप नगर के विद्यार्थी सी बी एस ई वेस्ट जोन योगासन में चैंपियन

रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…

2 weeks ago

झोटवाड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन, 50 से अधिक यूनिट रक्त एकत्र

blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…

3 weeks ago

जयपुर का युवा बना रहा है भारत के सबसे वैज्ञानिक बेबी टॉय ब्रांड – LiLLBUD

IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…

2 months ago

लिवर की बीमारियों के बढ़ते मामलों को कम करने के लिए पहले से सचेत रहना जरूरी

Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…

4 months ago

सोनिया गांधी व राहुल गांधी के खिलाफ ईडी चार्ज शीट पेश, विरोध में उतरी कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…

4 months ago

राहोली में हनुमान जयंती का आयोजन! बच्चों ने बजरंगी बन मोहा सबका मन

Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…

4 months ago