Categories: भारत

21 November को ही बोला था भारत ने पाकिस्तान पर धावा, बना दिया बांग्लादेश

जयपुर। 21 November 1971 को ही भारत की मुक्ति वाहिनी सेना ने पाकिस्तान पर धावा बोलते हुए बांग्लादेश बनाया था। ऐसे इतिहास के पन्नों में 21 नवंबर का दिन काफी विशेष मायने रखता है। आपको बता दें कि 25 मार्च 1971 को पश्चिमी पाकिस्तान की सेना ने आप्रेशन सर्चलाइट शुरू करते हुए ढाका पर धावा बोल दिया और एक ही रात में 7000 से अधिक बंगाली विद्वानों तथा अन्य महत्वपूर्ण लोगों को मौत के घाट उतार दिया। पश्चिमी पाकिस्तान की सेना ने पूर्वी पाकिस्तान में हो रहे बदलाव की वजह से युद्ध छेड़ दिया और महिलाओं का जमकर बलात्कार व हत्याएं की। 

 

21 November 1971 को बोला भारत ने धावा

आपको बता दें कि 21 November 1971 को भारत की मुक्ति वाहिनी सेना ने पाकिस्तान पर हमला बोल दिया। इसके बाद निर्णायक तौर उसें रौंद दिया गया और पाकिस्तान की सेना ने आखिरकार 16 दिसम्बर 1971 को लैफ्टिनैंट जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। इसमें सबसे खास बात ये है कि जनरल आमिर अब्दुल खान नियाजी के साथ ही 93,000 पाकिस्तानी सैनिकों को युद्धबंदी बना लिया गया।

 

21 November 1971 को इसलिए बोला भारत ने धावा

दरअसल, पाकिस्तान नैशनल असैंबली के लिए चुनाव 7 दिसम्बर 1970 को हुए थे। यह पहला ऐसा चुनाव था पाकिस्तान के जन्म के बाद हुआ था और संयोगवश बंगलादेश की स्वतंत्रता से पहला चुनाव भी था। इन चुनावों के तहत 300 निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डाले गए। उनमें से 162 पूर्वी पाकिस्तान में थे तथा 138 पश्चिमी पाकिस्तान में। इसके बाद पूर्वी पाकिस्तान में मौजूद 162 सीटों में से शेख मुजीबुर्रहमान की आवामी लीग पार्टी 160 सीटें जीत गई। जबकि किस्तान पीपुल्स पार्टी ने पश्चिमी पाकिस्तान में की सभी 138 सीटों में से सिर्फ 81 सीटें जीतीं। 

 

पाकिस्तानी जनरल ने अस्वीकार कर दिए परिणाम

इसके बाद पाकिस्तान के सैन्य तानाशाह जनरल याहिया खान यह अस्वीकार कर दिया और नैशनल असैंबली का उद्घाटन कर दिया। याहिया खान और पीपीपी के नेता जुल्फिकार अली भुट्टो नहीं चाहते थे कि केंद्र सरकार का नेतृत्व पूर्वी पाकिस्तान आधारित आवामी लीग के शेख मुजीबुर्रहमान के पास चला जाए। इसके बाद याहिया खान ने पूर्वी पाकिस्तान से एक ‘गद्दार’ नुरुल अमीन को प्रधानमंत्री बना दिया।

 

22 फरवरी 1971 को धावा बोलने का ऐलान

पश्चिमी पाकिस्तान के जनरलों की 22 फरवरी 1971 को आयोजित बैठक में कोर-कमांडरों ने निर्णय लिया कि प्रतिरोध की बंगाली भावना को दबाने के लिए नरसंहार ही आखिरी उपाय है। इस बैठक में याहिया खान ने ऐलान किया पूर्वी पाकिस्तान के 30 लाख मार दो तो बाकी हमारे साथ आ जाएंगे। इसके बाद 25 मई 1971 तक 30 लाख बंगालियों को निर्दयतापूर्वक काट दिया गया है। इसके बाद पूर्वी पाकिस्तान राइफल्स तथा पूर्वी पाकिस्तान पुलिस के जवानों ने विरुद्ध विद्रोह कर दिया।

 

21 November को भारत ने दिया बांग्लादेश का साथ

इसके बाद कलकत्ता में सेना कार्यालय स्थापित करते हुए भारतीय सेना की पूर्वी कमान के नियंत्रण में पूर्वी पाकिस्तान की निर्वासित सरकार को जोड़ा। भारतीय सशस्त्र बलों तथा मुक्ति वाहिनी सेना बनाई। इसके बाद भारतीय सेना तेजी से ढाका की तरफ बढ़ी। 21 नवम्बर 1971 को मुक्ति वाहिनी द्वारा पश्चिमी पाकिस्तान की सेना की फार्मेशंस में डर पैदा करने के लिए सर्जीकल स्ट्राइक की। इसके बाद हमला 30 नवम्बर तथा पहली दिसम्बर 1971 की मध्य रात्रि को शुरू हुआ। 16 दिसम्बर तक ढाका भारत के हाथों में आ गया। इसके बाद स्वतंत्र बंगलादेश का जन्म हुआ।

Aakash Agarawal

Recent Posts

Rawat Public School प्रताप नगर के विद्यार्थी सी बी एस ई वेस्ट जोन योगासन में चैंपियन

रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…

2 weeks ago

झोटवाड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन, 50 से अधिक यूनिट रक्त एकत्र

blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…

2 weeks ago

जयपुर का युवा बना रहा है भारत के सबसे वैज्ञानिक बेबी टॉय ब्रांड – LiLLBUD

IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…

2 months ago

लिवर की बीमारियों के बढ़ते मामलों को कम करने के लिए पहले से सचेत रहना जरूरी

Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…

4 months ago

सोनिया गांधी व राहुल गांधी के खिलाफ ईडी चार्ज शीट पेश, विरोध में उतरी कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…

4 months ago

राहोली में हनुमान जयंती का आयोजन! बच्चों ने बजरंगी बन मोहा सबका मन

Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…

4 months ago