Republic Day Rajasthan Jhanki in Delhi: इस वर्ष भारत अपना 75वां गणतंत्र दिवस सेलिब्रेट कर रहा है। दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड-2024 में निकलने वाली झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया। इसमें सबसे खास रही राजस्थान की झांकी, जिस पर सभी की निगाहें अटकी रही। इस झांकी में विकसित भारत में राजस्थान की ‘पधारो म्हारे देश’ की नयनाभिमानी झांकी के दर्शन हुए। झांकी में संपूर्ण राजस्थान की झलक देखने को मिली।
26 जनवरी 2024 पर झांकी प्रदर्शित किये जाने से पहले सोमवार (22 जनवरी) को नई दिल्ली के दिल्ली कैंट परेड ग्राउंड स्थित गणतंत्र दिवस परेड (Gantantra Diwas Pared 2024) राष्ट्रीय रंगशाला शिविर में झाकियों के प्रेस प्रिव्यू में राजस्थान की झांकी सबके आकर्षण का केंद्र रही थी। यह झांकी कई मनोहर दृश्यों से सुशोभित रही। यह झांकी राजस्थान की उत्सवधर्मी संस्कृति, स्थापत्य परंपरा और हस्तशिल्प का सुंदर मिश्रण थी। कर्तव्य पथ पर दिखाई गई झांकी को राजस्थान के कला एवं संस्कृति विभाग की प्रमुख शासन सचिव, गायत्री राठौड़ की परिकल्पना एवं उनके निर्देशानुसार तैयार किया गया था।
यह भी पढ़े: जयपुर का पेरिस से है अनोखा रिश्ता, PM मोदी ने मैक्रों को यहीं क्यों बुलाया
आगे के भाग में राजस्थान के सुप्रसिद्ध घूमर नृत्य का मनोहारी दृश्य।
घूमर करती दस फीट आकार की राजस्थानी वेश-भूषा में सुसज्जित नर्तकी का मूर्ति शिल्प।
झांकी के पिछले भाग में भक्ति और शक्ति की प्रतीक भगवान कृष्ण की अनन्य भक्त मीरा बाई की सुंदर प्रतिमा।
राज्य के प्रसिद्ध महिला हस्तशिल्प उद्योगों द्वारा निर्मित उत्पादों की सुंदर झलक।
राजस्थान की उद्यमी महिलाओं को पारंपरिक बंधेज, बगरू प्रिंट और एप्लिक वर्क का कार्य प्रदर्शन।
झांकी के पिछले भाग में रेगिस्तान का जहाज कहे जाने वाले राज्य के पालतु पशु ऊंट की सुसज्जित प्रतिमा।
झांकी में ऊंट पर राजस्थान की पारंपरिक वेशभूषा पहने राजस्थानी महिला सवार।
राजस्थान का स्थापत्य गुलाबी-सफेद रंग से हाथी युक्त विशेष तोरण द्वार, कलात्मक छतरियों युक्त मीनारों द्वारा प्रदर्शित।
घूमर और गोरबंद गीतों की विभिन्न लोक वाद्य यंत्रों के द्वारा फ्यूजन धुनों पर झांकी के दोनों ओर दस लोक नर्तकियां का पारंपरिक घूमर नृत्य।
यह भी पढ़े: 26 January पर देखें देशभक्ति वाली ये 5 फिल्में, खून में उबाल आ जायेगा
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…