Categories: भारत

TOP TEN – 26 जुलाई 2023 Morning News की ताजा खबरें

हर कोई सुबह के समय उठते ही देश के बारे में जानना चाहता है कि हमारे देश में आज क्या विशेष होने वाला है। देश विदेश की इन्हीं ताजा खबरों की जानकारी के लिए हम आपको यहां उन सभी खबरों के बारे में बता रहे हैं। जिनसे आप अपडेट रह सके। तो सुबह की शुरुआत करते हैं आज की इन खास-खास खबरों के साथ……

 

  • केंद्र सरकार के खिलाफ बुधवार सुबह 10 बजे सदन में लाया जाएगा अविश्वास प्रस्ताव
  • पीएम मोदी आज दिल्ली में इंटरनेशनल ऐग्जीबिशन कम कन्वेंशन सेंटर का करेंगे उद्घाटन
  • गृहमंत्री अमित शाह की भोपाल में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ होगी मीटिंग
  • दिल्ली में आज सुबह जमकर बरसे बदरा
  • दिल्ली में एयरपोर्ट पर खड़े विमान में लगी आग
  • केंद्र के अध्यादेश को कैबिनेट से मिली मंजूरी, सदन में विपक्ष करेगा विरोध
  • मेघायल सीएम कार्यालय पर हमला करने वाले 22 लोग गिरफ्तार
  • पदक वापसी पर लगाम लगाने के लिए अब भरना होगा अंडरटेकिंग फॉर्म 
  • 1 महीने से लापता चीनी विदेश मंत्री को पद से हटाया
  • चंद्रयान-3 की पांचवी ऑर्बिट सफलतापूर्वक हुई पूरी

 

1. मणिपुर मुद्दे को लेकर संसद में लगातार बहस चल रही है। पीएम मोदी के इस मामले में बयान नहीं देने पर विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर ली है। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने मंगलवार रात जानकारी देते हुए बताया कि विपक्ष बुधवार को मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने जा रहा है। बुधवार को 10 बजे नोटिस लोकसभा अध्यक्ष को सौंपा जाएगा। कांग्रेस पार्टी ने अपने लोकसभा सांसदों को सदन में उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया है।

 

2. पीएम मोदी आज दिल्ली के प्रगति मैदान में इंटरनेशनल ऐग्जीबिशन कम कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन करेंगे। 123 एकड़ में फैला यह  MICE 27 सौ करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है। यह कॉम्प्लेक्स देश का सबसे बड़ा MICE (मीटिंग्स, इंसेंटिव, कांफ्रेंस और एग्जीबिशन) सेंटर है। इसमें एक साथ 3000 लोग बैठ सकते हैं। 

 

3. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज फिर से भोपाल दौरे पर जाएंगे। एमपी में विधानसभा चुनावों को गति देने के लिए यहां लगातार दौरे कर रहे हैं। शाह वहां प्रदेश भाजपा कार्यालय में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मीटिंग करेंगे। इससे पहले अमित शाह ने 11 जुलाई को भोपाल में चुनाव के लिए रणनीति बनाने के लिए कोर कमेटी की बैठक की थी। 

 

4. दिल्‍ली से लेकर नोएडा तक आज मौसम में जबरदस्त बदलाव देखा गया है। दिल्ली में बुधवार की सुबह तेज बारिश हुई। वहीं ग्रेटर नोएडा में भी भारी बारिश के कारण स्कूल बंद रखे गए हैं। मौसम विभाग ने 25-27 जुलाई के बीच पूर्वी मध्य भारत में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। आईएमडी के मुताबिक देश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की और कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। 

 

5. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मंगलवार की रात करीब 8 बजे एक स्पाइजेट में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। स्पाइसजेट के एक प्रवक्ता ने बताया कि एयरपोर्ट पर Q400 विमान का मेंटेनेंस चल रहा था। इसी दौरान विमान के इंजन में आग लग गई। फायर स्टिंगविशर की मदद से तुरंत आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है।

 

6. दिल्ली में अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग पर केंद्र के अध्यादेश को कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है। इसे जल्द ही सदन में पेश किया जाएगा। आम आदमी पार्टी लगातार इसके विरोध में है और सदन में भी इस बिल का विरोध करेगी। केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल विपक्ष के नेताओं से मिलकर उनका सपोर्ट हासिल कर चुके हैं। 

 

7. मेघायलय में बीते सोमवार को सीएम कार्यालय पर भीड़ ने हमला किया। पथराव के दौरान 5 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे। इस हमले को लेकर पुलिस ने कार्रवाई की। इस दौरान 22 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया गया खबरों के मुताबिक इनमें भाजपा महिला मोर्चा की दो पदाधिकारी भी शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि यह हमला प्लानिंग के साथ किया गया। 

 

8. देश में पहलवानों ने बृजभूषण की गिरफ्तारी को लेकर धरना दिया था और सारे पदक गंगा में बहाने भी चले गए थे। इसी तरह के कई सारे मामले पिछले सालों में देखे गए जब पदक वापस करने की बात हुई। इस पर लगाम लगाने के लिए पार्लियामेंट्री कमेटी ने अब अंडरटेकिंग फॉर्म भरवाने की सिफारिश की है। कमेटी का कहना है कि पहले ही अवॉर्ड विनर से फॉर्म भरवाकर साइन करवा लिए जाएं ताकि बाद में ये अवॉर्ड वापसी की बात नहीं कर सके। 

 

9. चीन में लापता विदेश मंत्री को मंगलवार को उनके पद से हटा दिया गया है और उनकी जगह वांग यी को नया विदेश मंत्री बनाया गया है। चीन में विदेश मंत्री क्विन गेंग पिछले 1 महीने से लापता है। उन्हें 25 जून से सार्वजनिक स्थानों पर नहीं देखा गया है। क्विन गेंग दिसंबर 2022 में चीन के विदेश मंत्री बने थे।

 

10. चंद्रयान-3 ने अपनी आखिरी और पांचवी अर्थ बाउंड ऑर्बिट रेजिंग प्रोसेस को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। अब स्पेसक्राफ्ट 31 जुलाई और 1 अगस्त की मध्यरात्रि स्लिंग शॉट के जरिए पृथ्वी की कक्षा छोड़कर चंद्रमा की ओर बढ़ेगा। इसके बाद 5 अगस्त को चंद्रमा की ऑर्बिट में पहुंचेगा।

Morning News India

Recent Posts

Rawat Public School प्रताप नगर के विद्यार्थी सी बी एस ई वेस्ट जोन योगासन में चैंपियन

रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…

2 weeks ago

झोटवाड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन, 50 से अधिक यूनिट रक्त एकत्र

blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…

2 weeks ago

जयपुर का युवा बना रहा है भारत के सबसे वैज्ञानिक बेबी टॉय ब्रांड – LiLLBUD

IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…

2 months ago

लिवर की बीमारियों के बढ़ते मामलों को कम करने के लिए पहले से सचेत रहना जरूरी

Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…

4 months ago

सोनिया गांधी व राहुल गांधी के खिलाफ ईडी चार्ज शीट पेश, विरोध में उतरी कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…

4 months ago

राहोली में हनुमान जयंती का आयोजन! बच्चों ने बजरंगी बन मोहा सबका मन

Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…

4 months ago