हर कोई सुबह के समय उठते ही देश के बारे में जानना चाहता है कि हमारे देश में आज क्या विशेष होने वाला है। देश-विदेश की इन्हीं ताजा खबरों की जानकारी के लिए हम आपको यहां उन सभी खबरों के बारे में बता रहे जिनसे आप अपडेट रह सके। तो सुबह की शुरुआत करते है आज की इन खास-खास खबरों के साथ…
1. राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म करने पर कई पार्टियां इसके समर्थन में है तो कई इस फैसले से नाराज है। हाल ही में गुलाम नबी आजाद ने भी राहुल गांधी की मेंबरशिप के जाने के खिलाफ कहा कि यह न्याय नहीं है। गुलाम नबी आजाद जम्मू-कश्मीर के कठुआ में अपनी पार्टी के एक कार्यक्रम में संबोधन के दौरान कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता छिनना स्वाभाविक न्याय नहीं है। इस तरह तो किसी की भी मेंबरशिप जा सकती है और पूरी संसद ही खाली हो जाएगी।
2. राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ने वाले थे और वायनाड से सांसद थे। लेकिन हालात एकदम से बदल गए। एक तरफ वायनाड की सीट खाली हो गई और दूसरी तरफ राहुल गांधी चुनाव भी नहीं लड़ सकते। ऐसे में अपने भाई का साथ देने के लिए प्रियंका गांधी आगे आई है। कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक विधानसभा चुनावों को लेकर जनता दल सेक्यूलर (JDS) से चर्चा करना शुरु कर दिया है। वहीं अगर वायनाड में उपचुनाव होते हैं तो प्रियंका गांधी को उम्मीदवार बनाया जाएगा।
3. शुक्रवार को संसद में राहुल गांधी के लंदन वाले बयान और अडानी मुद्दे को लेकर हंगामा हुआ और संसद को स्थगित कर दिया गया। आज सोमवार को सुबह 11 बजे फिर से संसद सत्र शुरु होगा। कांग्रेस पार्टी के सांसद आज राहुल गांधी की सदस्यता जाने के विरोध में काले कपड़े पहनकर जाएंगे और प्रदर्शन करेंगे। आपको बता दें कि शुक्रवार को हंगामे के बीच ही ध्वनि मत से वित्त विधेयक 2023 लोकसभा से पारित हो गया था।
4. देश में मोटे अनाजों के उपयोग पर बल दिया जा रहा है। मोटे अनाज जैसे ज्वार, बाजरा और रागी का इस्तेमाल अब आम जनता के साथ-साथ आर्मी के सैनिकों के लिए भी होगा। करीब 50 साल बाद आर्मी के जवानों का डाइट प्लान बदलने वाला है। इसमें 25% हिस्सा मिलेट्स और 75% परंपरागत अनाज का होगा। एक अप्रैल से सभी यूनिट में यह बदलाव होने वाला है।
5. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई व रोहित गोदारा गैंग को जड़ से मिटाने के लिए पुलिस काफी समय से कोशिश कर रही है। अब पुलिस मुख्यालय एक्टिव हो गई और बीकानेर पुलिस को गैंगस्टर रोहित के 43 साथियों की लिस्ट बनाकर भेजी है। अब बीकानेर जिला पुलिस इन 43 युवाओं की जन्म कुंडली बनाने के साथ इनको पकड़ने की पूरी तैयारी में लग चुकी है।
6. शनिवार को इमरान खान ने लाहौर में मीनार-ए-पाकिस्तान पर बड़ी रैली का आयोजन किया है। इस रैली को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान की सरकार बराबर का मुकाबला करने से डर रही है और हमें दरकिनार कर रही है। इस डेमोक्रेटिक मूवमेंट की सरकार ने सबसे पहले साजिशे रचकर मुझे सत्ता से बाहर किया और अब हमारी पार्टी पर अलग-अलग कई तरह से केस लगा रही है।
7. भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के अलग-अलग अंदाज को फैंस काफी पसंद करते हैं। इन दिनों खेसारी लाल कई फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं। जल्द ही उनकी नई फिल्में दर्शकों के लिए रिलीज भी होगी। वहीं उनकी फिल्म 'वीर हनुमान' का इंस्टाग्राम पर पोस्टर साझा किया गया है जिसमें पोस्टर का आधा भाग ही दिखाया गया है। पूरा पोस्टर सिंदूर से भरा हुआ है। फिल्म की शूटिंग साल के अंत तक शुरु हो सकती है।
8. 30 साल पहले राजस्थान का अजमेर शहर काफी चर्चा में रहा था। यहां के स्कूल और कॉलेज की लड़कियों के एमएमएस बनाकर उनको ब्लैकमेल किया। कई महिलाओं का रेप और यौन शोषण किया गया। उस खौफनाक सेक्स स्कैंडल से आज भी दर्द में जी रही है। उन मासूम लड़कियों की सत्य घटना पर वेब सीरीज बनेगी। इस वेब सीरीज का नाम होगा अजमेर फाइल्स।
9. एक्टर अजय देवगन ने रविवार को जयपुर में राजापार्क स्थित एक मॉल में अपनी फिल्म 'भोला' के बारे में बात की। उन्होनें कहा कि फिल्म भोला साउथ से इंस्पायर्ड है यह उसका रिमेक नहीं है। कई लोगों को यह लग रहा है कि भोला साउथ फिल्म का ही रीमेक है। भोला में सभी के किरदार अलग है, इसे हमारे दर्शकों के हिसाब से अलग तरीके से प्रजेंट किया गया है। अजय देवगन ने कहा कि इस फिल्म की जिस तरीके से शूटिंग की गई है वैसी शूटिंग करना हमारे देश में मुश्किल था फिर भी हमने एक नए तरीके का सिनेमा बनाया है।
10. रविवार को राइट टू हेल्थ बिल मामले में सरकार और डॉक्टर्स के बीच वार्ता की गई। 10 डॉक्टर्स का प्रतिनिधिमंडल रविवार को सचिवालय में सीएस उषा शर्मा से मिला। सीएस उषा शर्मा ने जब इस प्रतिनिधिमंडल से बिल के बारे में पूछा तो वे इस पर बात करने को राजी नहीं हुए जबकि बिल को निरस्त करने की मांग करने लगे। इस तरह यह वार्ता बेनतीजा रही।
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…