Categories: भारत

TOP TEN – 28 जुलाई 2023 Morning News की ताजा खबरें

हर कोई सुबह के समय उठते ही देश के बारे में जानना चाहता है कि हमारे देश में आज क्या विशेष होने वाला है। देश विदेश की इन्हीं ताजा खबरों की जानकारी के लिए हम आपको यहां उन सभी खबरों के बारे में बता रहे हैं। जिनसे आप अपडेट रह सके। तो सुबह की शुरुआत करते हैं आज की इन खास-खास खबरों के साथ…..

 

  • मनीष सिसोदिया की अंतरिम जमानत याचिका पर सुनवाई आज
     
  • भारत ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से दी शिकस्त
     
  • पाकिस्तानी छात्राओं के 5500 अश्लील वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप
     
  • अंजू के पिता ने पहली बार बेटी से वॉट्सएप पर की बात, कहा तुम हमारे लिए मर चुकी हो
     
  • 25-26 अगस्त को मुंबई में होगी विपक्षी दल 'इंडिया' की तीसरी बैठक 
     
  • मणिपुर वायरल वीडियो की जांच सीबीआई को सौंपेगा गृह मंत्रालय
     
  • 3.69 लाख श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन, पिछला रिकॉर्ड टूटा
     
  • ED डायरेक्टर संजय कुमार मिश्रा के कार्यकाल को बढ़ाने की मिली मंजूरी
     
  • पीएम मोदी सौराष्ट्र में 2 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजना का करेंगे उद्घाटन
     
  • NRAI और FHRAI को दिल्ली हाईकोर्ट को देना 1-1 लाख रुपये का जुर्माना

 

1. दिल्ली शराब नीति मामले में मनीष सिसोदिया की अंतरिम जमानत वाली याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की जाएगी। सिसोदिया ने अपनी पत्नी के बीमार होने का हवाला देकर याचिका दाखिल की थी। मनीष सिसोदिया के वकील ने पिछली सुनवाई में कहा था कि उनकी पत्नी बीमार है इसलिए उन्हें जमानत मिलनी चाहिए। 

 

2. भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 27 जुलाई को बारबाडोस के केनिंग्सटन ओवल में खेला गया। 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हरा दिया। इस मैच में 115 रनों के टारगेट को टीम इंडिया ने महज 22.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला 29 जुलाई को इसी मैदान पर होगा। 

 

3. पाकिस्तान में एक साथ 5500 कॉलेज छात्राओं के अश्लील वीडियो जैसे ही लोगों के पास पहुंचने लगे एकदम से हड़कंप मच गया। यह दुनिया का सबसे बड़ा सेक्स स्कैंडल बताया जा रहा है। पाकिस्तान की इस्लामिया यूनिवर्सिटी में लड़कियों को ड्रग्स का आदी बनाकर फंसाया जा रहा है। वहीं इस मामले में पाकिस्तान पुलिस का कहना है कि लड़कियों को बचाना हमारा काम नहीं है। 

 

4. भिवाड़ी की अंजू ने पाकिस्तान जाकर अपने प्रेमी नसरूल्ला के साथ निकाह कर लिया और धर्म परिवर्तन कर लिया है। इन खबरों के आने के बाद अंजू के पिता गया प्रसाद थॉमस ने पहली बार बेटी से WhatsApp कॉल के जरिए 15 मिनट बात की। पिता ने अंजू के जाने के बाद की घर की स्थिति के बारे में बताया और कहा कि तुम हमारे लिए मर चुकी हो। वहीं अंजू ने 3 लाइन का मैसेज कर पिता को कहा कि अगर मैं मर चुकी हूं तो मुझसे कभी बात मत करना।  अब मुझे कभी भी कॉल मत करना। 

 

5. विपक्षी दल 'इंडिया' की अब तक दो बैठकें हो चुकी है। पहली पटना में और दूसरी बेंगलुरु में। अब तीसरी बैठक 25-26 अगस्त को मुंबई में होगी। मुंबई में विपक्ष का कोई भी सदस्य सत्ता में नहीं है। विरोधी के गढ़ में यह बैठक होगी। सूत्रों के मुताबिक यह बैठक शिवसेना और शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से संयुक्त रूप में आयोजित की जाएगी। 

 

6. मणिपुर में जिस मोबाइल से महिलाओं का वीडियो रिकॉर्ड किया गया था उसे पुलिस ने बरामद कर लिया। अब इस मोबाइल को सीबीआई को सौंपा जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस वायरल वीडियो की जांच सीबीआई को देने का फैसला किया है। साथ ही केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट से वीडियो की जांच राज्य से बाहर कराने का भी निवेदन करेगी। 

 

7. 1 जुलाई से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा में अब तक 3.69 लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। अमरनाथ यात्रा को 27 दिन बीत चुके हैं और 31 अगस्त को यह यात्रा खत्म होगी। इस साल दर्शनार्थियों ने पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 2022 में पूरे सीजन में कुल 3.65 लाख श्रद्धालुओं ने ही बाबा बर्फानी के दर्शन किए थे। 

 

8. ईडी के डायरेक्टर संजय कुमार मिश्रा के कार्यकाल को बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से मांग की थी। एससी ने केंद्र सरकार की इस मांग को मंजूरी दे दी है। सुप्रीम कोर्ट ने संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल 15 सितंबर तक बढ़ाने के आदेश दिए हैं। साथ ही यह भी कहा कि इसके आगे कार्यकाल को बढ़ाने की परमिशन नहीं दी जाएगी।

 

9. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राजस्थान में सभा करने के बाद गुजरात के लिए निकल गए थे। दो दिन तक पीएम गुजरात दौरे पर रहेंगे। गुजरात के सौराष्ट्र में पीएम मोदी सौराष्ट्र में 2 हजार करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। साथ ही गांधीनगर में सुबह 10.30 बजे महात्मा मंदिर में सेमीकॉन इंडिया कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे।

 

10. दिल्ली हाईकोर्ट ने नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) और फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्तरां एसोसिएशन ऑफ इंडिया (FHRAI) पर 1-1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना दिल्ली हाईकोर्ट ने सर्विस चार्ज से जुड़े नियम कानून का पालन नहीं करने पर लगाया है। इस मामले में 5 सितंबर को सुनवाई की जाएगी। 

Morning News India

Recent Posts

Rawat Public School प्रताप नगर के विद्यार्थी सी बी एस ई वेस्ट जोन योगासन में चैंपियन

रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…

2 weeks ago

झोटवाड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन, 50 से अधिक यूनिट रक्त एकत्र

blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…

2 weeks ago

जयपुर का युवा बना रहा है भारत के सबसे वैज्ञानिक बेबी टॉय ब्रांड – LiLLBUD

IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…

2 months ago

लिवर की बीमारियों के बढ़ते मामलों को कम करने के लिए पहले से सचेत रहना जरूरी

Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…

4 months ago

सोनिया गांधी व राहुल गांधी के खिलाफ ईडी चार्ज शीट पेश, विरोध में उतरी कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…

4 months ago

राहोली में हनुमान जयंती का आयोजन! बच्चों ने बजरंगी बन मोहा सबका मन

Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…

4 months ago