हर कोई सुबह के समय उठते ही देश के बारे में जानना चाहता है कि हमारे देश में आज क्या विशेष होने वाला है। देश विदेश की इन्हीं ताजा खबरों की जानकारी के लिए हम आपको यहां उन सभी खबरों के बारे में बता रहे हैं। जिनसे आप अपडेट रह सके। तो सुबह की शुरुआत करते हैं आज की इन खास-खास खबरों के साथ…..
1. मणिपुर में लगातार हो रही हिंसा के चलते विपक्षी दलों के महागठबंधन I.N.D.I.A के 20 सांसद राज्य के हालातों का जायजा लेने के लिए रवाना हो गए हैं। मणिपुर में वे पीड़ितों से बात करेंगे। 29 और 30 जुलाई दो दिन तक विपक्षी सांसद मणिपुर राज्य का दौरा करेंगे। इसके बाद लोगों की समस्याओं के समाधान को लेकर सरकार से बातचीत करेंगे।
2. भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच 29 जुलाई को बारबाडोस के केनिंग्सटन ओवल में खेला जाएगा। 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराया था। इस मैच में 115 रनों के टारगेट को टीम इंडिया ने महज 22.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। आज का मैच शाम 7 बजे खेला जाएगा।
3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10 बजे दिल्ली के प्रगति मैदान में अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन करेंगे। यह नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 के तीन साल पूरे होने पर 29 और 30 जुलाई दो दिन तक आयोजित किया जाएगा। इस दौरान पीएम मोदी SHRI स्कीम के तहत धनराशि की पहली किस्त भी जारी करेंगे।
4. संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने 28 जुलाई को लोकसभा को अगले सप्ताह के सरकार के कामकाज के बारे में जानकारी दी। इसमें उन्होनें दिल्ली अध्यादेश के बारे में भी बताया। केंद्र सरकार के खिलाफ दिल्ली अध्यादेश अगले सप्ताह संसद में पेश किया जाएगा। कैबिनेट से दिल्ली अध्यादेश को मंजूरी मिल चुकी है।
5. इन दिनों देश के अधिकतर राज्यों में बादल मेहरबान हो रहे हैं। यूपी, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश में आज से तीन दिन तक तेज बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं भारी बारिश को देखते हुए दिल्ली, महाराष्ट्र, हिमाचल में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। आने वाले सप्ताह में मौसम बारिश के चलते सुहावना रहने वाला है।
6. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के घर के बाहर शुक्रवार को एक बुजुर्ग ने उनकी गाड़ी रोक ली। उस बुजुर्ग का नाम नरोत्तम है जो सीएम सिद्धारमैया का पड़ोसी है। नरोत्तम का कहना था कि सीएम से मिलने के लिए जो मेहमान आते हैं वो जहां मर्जी पड़े अपनी गाड़ियां खड़ी कर देते हैं, जिनसे उनके परिवार को वाहन निकालने में परेशानी होती है। इसके बाद सिद्धारमैया ने अपने सुरक्षाकर्मियों को निर्देश दिए कि गाड़ियां ठीक से खड़ी हो।
7. पाकिस्तान और राजस्थान के बीच एक के बाद एक दोस्त से मिलने का सिलसिला खत्म ही नहीं हो रहा। सीमा हैदर और अंजू के बाद सीकर के श्रीमाधोपुर का एक और मामला सामने आया है। 17 साल की एक नाबालिग पाकिस्तान में अपने प्रेमी से मिलने जा रही थी जिसे जयपुर एयरपोर्ट पर रोका गया। एयरपोर्ट पर CISF के जवानों ने उसे कस्टडी में ले लिया।
8. बिहार के कटियार में 26 जुलाई को पुलिस फायरिंग की घटना हुई थी जिसमें 2 लोगों के जान गंवाने की सूचना मिली थी। इस घटना पर पूर्व सांसद अली अनवर ने अपना बयान दिया है। उन्होनें कहा कि प्रशासन को संय रखना चाहिए। सरकार को इस मामले में निष्पक्ष जांच करनी चाहिए। उन्होनें यह भी कहा कि इस घटना को किसी भी तरह से उचित नहीं ठहराया जा सकता।
9. शुक्रवार को देर रात लखनऊ से आदेश जारी कर कहा गया कि 29 जुलाई को मोहर्रम की छुट्टी को रद्द कर दिया है। यूपी में आज 12वीं तक के सभी स्कूल खुलेंगे। दिल्ली में अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सभी स्कूलों में किए जाने के कारण मोहर्रम की छुट्टी कैंसिल की गई।
10. बारिश के साथ ही मौसमी बीमारियों ने भी दस्तक दे दी है। इन दिनों तमाम राज्यों में आई फ्लू के मरीज देखे जा सकते है। बड़ी संख्या में लोग इससे प्रभावित हो रहे हैं। अस्पतालों में भी आई फ्लू के मरीजों की लंबी लाइन देखने को मिल रही है। दिल्ली सरकार ने कहा कि आई फ्लू से ग्रसित बच्चों को स्कूल नहीं भेजा जाए।
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…