Categories: भारत

Top 10 – जुड़े देश-विदेश के रोजाना अपडेट्स के लिए

हर कोई सुबह के समय उठते ही देश के बारे में जानना चाहता है कि हमारे देश में आज क्या विशेष होने वाला है। देश-विदेश की इन्हीं ताजा खबरों की जानकारी के लिए हम आपको यहां उन सभी खबरों के बारे में बता रहे जिनसे आप अपडेट रह सके। तो सुबह की शुरुआत करते है morningnews पर आज की इन खास-खास खबरों के साथ…

  • मानहानि केस में सजा के खिलाफ आज राहुल गांधी सूरत कोर्ट में देंगे चुनौती

 

  • CBI का डायमंड जुबली प्रोग्राम आज, पीएम मोदी होंगे चीफ गेस्ट

 

  • संसद में आज दूसरे चरण की कार्यवाही का 13वां दिन, होंगे बिल पेश या हंगामें की चढ़ेगा भेंट?

 

  • चीन ने पाकिस्तान पर दिखाई दया, लोन चुकाने का समय बढ़ाया

 

  • भारतीय मूल के अजय बंगा बनेंगे विश्व बैंक के अध्यक्ष

 

  • ट्विटर को टेकओवर करते ही एलन मस्क ने बनाया रिकॉर्ड, फॉलोवर्स में ओबामा को छोड़ा पीछे

 

  • राजस्थान में बीजेपी को मिला नया नेता प्रतिपक्ष, राठौड़ का हुआ प्रमोशन

 

  • बंगाल में हिसां के दौरान पथराव से घायल हुए भाजपा के विधायक बिमन घोष 

 

  • बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही 'भोला', कलेक्शन देख चौंक जाएंगे 

 

  • एमपी में चुनावी साल में एक दर्जन नेताओं को मिला मंत्री का दर्जा

1. राहुल गांधी को 23 मार्च को मोदी सरनेम वाले बयान पर सूरत कोर्ट में दो साल की सजा सुनाई गई थी। जिसके बाद राहुल गांधी को संसद के लिए अयोग्य भी घोषित कर दिया गया था। एक तरफ चुनाव आने वाले है तो वहीं राहुल गांधी चुनाव लड़ने के लिए योग्य नहीं है। अगर सूरत कोर्ट या ऊपरी अदालत राहुल गांधी को दोषी करार दिए जाने को रद्द कर दे तो फिर से उनकी सदस्ययता बहाल हो सकती है। इसके लिए आज राहुल गांधी सूरत कोर्ट में अपील करने जा रहे हैं। 

2. केंद्रीय जांच एजेंसी का आज स्थापना दिवस है। इस बार सीबीआई अपने फाउंडेशन डे की डायमंड जुबली सेलिब्रेट करने जा रहा है। इस कार्यक्रम के चीफ गेस्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे। 3 अप्रैल को कार्यक्रम दोपहर 12 बजे दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित होगा। CBI के इस प्रोग्राम में पीएम मोदी पोस्टल स्टांप और डायमंड जुबली मार्क वाले सिक्के जारी कर सकते है। साथ ही सीबीआई आज से ट्विटर पर भी एंट्री करने वाला है।

3. आज संसद में बजट सत्र की कार्यवाही के दूसरे चरण का 13वां दिन है। पिछले बुधवार को हुई कार्यवाही में हमेशा की तरह हंगामा हुआ और संसद 3 अप्रैल तक स्थगित करनी पड़ी। आज 3 अप्रैल को होने वाले इस सत्र में फिर से हंगामा होने की संभावना नजर आ रही है। कांग्रेस पार्टी के सांसद फिर से काले कपड़े पहनकर आएंगे। इसी बीच कुछ महत्वपूर्ण बिल भी पेश किए जा सकते हैं।  

4. पाकिस्तान के आर्थिक हालात बहुत ही निम्न स्तर पर चल रहे हैं। महंगाई के आंकड़े भी चौंकाने वाले है। सांख्यिकी विभाग के अनुसार मार्च 2022 से मार्च 2023 तक महंगाई 35.37 प्रतिशत बढ़ गई है। वहीं चीन ने आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान पर दया दिखाते हुए लोन चुकाने के समय को बढ़ा दिया है। पाकिस्तान पर चीन का 16 हजार करोड़ रुपए का लोन चुकाने का भार है।

5. भारत के लिए गौरव की बात है कि भारतीय मूल के अमरीकी बिजनेस लीडर विश्व बैंक के अध्यक्ष बनने जा रहे है। अजय बंगा विश्व बैंक के निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाएंगे क्योंकि उनके खिलाफ किसी ने नामांकन नहीं भरा है। केवल एक फॉर्मल इंटरव्यू के बाद उन्हें अध्यक्ष बनाए जाने की अधिकारिक घोषणा हो जाएगी। 

6. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर इस समय काफी पॉपुलर हो रहा है। ट्विटर को टेक ओवर करने के बाद एलन मस्क ने अपने नाम एक रिकॉर्ड भी बना लिया है। एलन मस्क ने फॉलोवर्स में बराक ओबामा को भी पीछे छोड़ दिया है। अब ट्विटर पर सबसे अधिक फॉलोवर्स होने का दर्जा एलन मस्क को मिल गया है। इस समय ट्विटर पर उनके फॉलोवर 133.2 मिलियन हो गए हैं। 

7. राजस्थान में रविवार को भारतीय जनता पार्टी ने अपने नए नेता प्रतिपक्ष के नाम की मोहर लगा दी। राजेंद्र राठौड़ को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया। वहीं सतीश पूनिया को उप नेता प्रतिपक्ष बनाया गया। रविवार को बीजेपी मुख्यालय में नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, पार्टी के पदाधिकारियों और विधायकों की बैठक के बाद इसकी घोषणा की गई।

8. बिहार के बाद पश्चिमी बंगाल में भी हिंसा का माहौल हो रहा है। रविवार को फिर से दो गुटों में शोभायात्रा के दौरान हिंसक झड़प हो गई। धीरे-धीरे मामला इतना खराब हो गया कि उपद्रवियों ने वाहनों में आग लगाना शुरु कर दिया और पत्थरबाजी करने लगे। इसी बीच पश्चिमी बंगाल के बीजेपी के विधायक बिमन घोष पथराव से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। 

9. अजय देवगन और तब्बू स्टारर फिल्म 'भोला' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। जिस तरह इस फिल्म के ट्रेलर ने तहलका मचाया था वैसे ही फिल्म ने भी ऑडियंस को अपनी तरफ खींच ही लिया है। दो दिन में ही इसने करोड़ो का कलेक्शन कर लिया है। इस फिल्म ने रिलीज होते ही दर्शकों के दिमाग से पठान को रिमूव कर दिया है। बता दें कि भोला 30 मार्च को रिलीज हुई थी। 

10. शनिवार को मध्यप्रदेश सरकार ने कई नेताओं को खुश कर दिया। एक साथ 12 से अधिक नेताओं को मंत्री बनाया गया। इनमें 12 नए मंत्री, 8 केबिनेट मंत्री और 4 नेताओं को राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया।  एमपी सरकार ने 4 उपाध्यक्षों को शनिवार को राज्यमंत्री का दर्जा दिया वहीं 8 अध्यक्षों को केबिनेट मंत्री बनाया। इससे सभी नेता और समर्थकों में खुशी नजर आ रही है।

Morning News India

Recent Posts

Hindi Diwas : हिंदी हमारी धरोहर, हमारा स्वाभिमान…

Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…

2 days ago

Rawat Public School प्रताप नगर के विद्यार्थी सी बी एस ई वेस्ट जोन योगासन में चैंपियन

रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…

1 month ago

झोटवाड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन, 50 से अधिक यूनिट रक्त एकत्र

blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…

1 month ago

जयपुर का युवा बना रहा है भारत के सबसे वैज्ञानिक बेबी टॉय ब्रांड – LiLLBUD

IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…

3 months ago

लिवर की बीमारियों के बढ़ते मामलों को कम करने के लिए पहले से सचेत रहना जरूरी

Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…

5 months ago

सोनिया गांधी व राहुल गांधी के खिलाफ ईडी चार्ज शीट पेश, विरोध में उतरी कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…

5 months ago