Categories: भारत

TOP TEN – 3 जून 2023 Morning News की ताजा खबरें

हर कोई सुबह के समय उठते ही देश के बारे में जानना चाहता है कि हमारे देश में आज क्या विशेष होने वाला है। देश विदेश की इन्हीं ताजा खबरों की जानकारी के लिए हम आपको यहां उन सभी खबरों के बारे में  बता रहे हैं। जिनसे आप अपडेट रह सके। तो सुबह की शुरुआत करते हैं आज की इन खास-खास खबरों के साथ……

 

  • ओडिशा में दर्दनाक हादसा, मालगाड़ी और कोरोमंडल में भिड़ंत, 233 की मौत और 900 से अधिक घायल

 

  • पूर्व CJI रंजन गोगोई के खिलाफ मानहानि केस में आज सुनवाई

 

  • RSS कार्यकर्ता ने वॉट्सएप पर शेयर किया कार्टून, मुस्लिम महिलाओं को बताया बच्चा बनाने की फैक्ट्री 

 

  • आत्महत्या के लिए उकसाने वाले संमर सिंह के करीबी संजय सिंह की जमानत पर आज सुनवाई

 

  • पंजाब में बम की खबर से किया प्रदेश में अलर्ट, 4 नाबालिग हिरासत में

 

  • पीएम मोदी की पहल पर सुलझे भारत और नेपाल के बीच कई मुद्दे

 

  • बृजभूषण केस में महापंचायत ने केंद्र सरकार को दिया 9 जून तक का अल्टीमेटम 

 

  • कर्नाटक में 11 जून से लागू होगी चुनावी घोषणाएं, कैबिनेट मीटिंग में लगी मुहर

 

  • वीकेंड पर हल्की बढ़ते के साथ बंद हुए सेंसेक्स- निफ्टी 

 

  • गृह मंत्री अमित शाह की अपील के बाद मणिपुर में हथियार  सरेंडर

 

1. ओडिशा में दर्दनाक रेल हादसे की खबर सामने आई है। शुक्रवार को ट्रेन शालीमार से चेन्नई जा रही थी। इसी दौरान शाम करीब 7:05 बजे कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841-अप) बाहानगा स्टेशन के पास खड़ी मालगाड़ी पर चढ़ गई। पहले कोरोमंडल एक्सप्रेस बेपटरी हुई, जिससे बंगलुरु हावड़ा एक्सप्रेस की टकरा गई। इस हादसे में 3 ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। खबरों के मुताबिक ओडिशा में ट्रेन हादसे में 233 लोगों की मौत हो गई और 900 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

 

2. पूर्व CJI रंजन गोगोई के खिलाफ उनकी आत्मकथा 'जस्टिस फॉर द जज' से जुड़े केस में आज दार्जिलिंग की कोर्ट में सुनवाई होगी। याचिकाकर्ता का दावा है कि उनकी आत्मकथा में NRC को लेकर कुछ गलत बातें लिखी गई हैं। इस मामले में रंजन गोगोई के खिलाफ 1 करोड़ का मानहानि केस दाखिल किया है। 

 

3. कर्नाटक के रायचूर जिले में एक RSS कार्यकर्ता पर आरोप लगा है कि उसने मुस्लिम महिलाओं के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वॉट्सएप पर आपत्तिजनक कार्टून शेयर किया है। आरोपी कार्यकर्ता की पहचान राजू तुंबक के रूप में हुई है। इस कार्यकर्ता ने कार्टून के जरिए मुस्लिम महिलाओं को बच्चा बनाने की फैक्ट्री बताया था। इसके बाद आरोपी को गुरुवार देर रात ही गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर न्यायिक हिरासत में भी भेज दिया गया है।

 

4. भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत के मामले में जेल में बंद आरोपित गायक समर सिंह के करीबी संजय सिंह की जमानत अर्जी आज सुनवाई की जाएगी। इससे पहले गुरुवार 2 जून को सुनवाई होने वाली थी लेकिन किन्ही कारणों की वजह से सुनवाई नहीं हो सकी। पुलिस ने आकांक्षा दुबे केस में समर और संजय के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया है। वहीं समर सिंह की जमानत अर्जी पूर्व में ही जिला जज की अदालत से खारिज हो चुकी हैं।

 

5. अमृतसर के श्री हरमंदिर साहिब के पास किसी ने बम होने की सूचना दी। पुलिस ने खबर मिलते ही रात डेढ़ बजे सारे प्रदेश में अलर्ट कर दिया। करीब दस बम निरोधक दस्ते आसपास के इलाकों में चैकिंग करने के लिए पहुंच गए। सारी जगह छानबीन की लेकिन बम कहीं नहीं मिले। वहीं दूसरी तरफ पुलिस की साइबर टीम उस मोबाइल नंबर को ट्रेस कर रही थी जिस नंबर से पुलिस को बम होने की सूचना मिली थी। वहीं सुबह पांच बजे पुलिस ने एक निहंग (20) सहित चार नाबालिग को हिरासत में लिया है। पता चला है कि आरोपितों ने शरारत करने के नजरिए से पुलिस के कंट्रोल रूम पर यह संदेश दिया था।

 

6. नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड अपनी 6 दिवसीय यात्रा के लिए भारत आए है। इस दौरान उन्होनें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीएम प्रंचड ने शुक्रवार को नई दिल्ली में नेपाली पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर भारत और नेपाल के बीच कई मुद्दे सुलझ गए हैं। उन्होनें कहा कि एक क्षण ऐसा आया जब लगा कि जिस उद्देश्य से आए हैं शायद वो पूरा ना हो लेकिन पीएम मोदी की ओर से की गई पहल से सब आसान होता गया। प्रचंड ने कहा कि कई एमओयू और समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। इस लिहाज से यात्रा ऐतिहासिक रही। 

 

7. रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ आंदोलन कर रहे पहलवानों के समर्थन में शुक्रवार को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में खापों और किसान संगठनों की महापंचायत हुई। इस महापंचायत के बाद लिए गए फैसलों के बारे में किसान नेता राकेश टिकैत ने जानकारी दी। महापंचायत में केंद्र सरकार को 9 जून तक का अल्टीमेटम दिया गया। उन्होनें कहा कि अगर सरकार ने 9 जून तक बृजभूषण को गिरफ्तार न किया और पहलवानों पर दर्ज केस वापस नहीं लिए तो खाप नेता खुद पहलवानों को वापस धरने पर बैठाने जंतर-मंतर जाएंगे। 

 

8. कर्नाटक में चुनाव से पहले किए गए वादों को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार ने मुहर लगा दी है। शुक्रवार को कैबिनेट की मीटिंग हुई जिसमें 5 वादों को पूरा करने पर मुहर लगी। इनमें से 4 घोषणाओं को 11 जून से लागू किया जाएगा वहीं पाचंवे के लिए आवेदन मांगे है। पांचवी गारंटी युवा निधि योजना के लिए सरकार ने आवेदन मंगाए हैं। हालांकि इसे कब से लागू किया जाएगा, इसकी तारीख नहीं बताई गई।  

 

9. भारतीय इक्विटी बाजार में 2 दिन से चल रही गिरावट शुक्रवार को थम गई। सेंसेक्स- निफ्टी सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन हल्की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे। रियल्टी, ऑटो, मेटल में 1 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। जबकि आईटी और तेल एवं गैस शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। 02 जून के भारी वोलैटिलिटी वाले कारोबारी सत्र में निफ्टी हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ है।

 

10. मणिपुर में करीब एक महीने तक चली हिंसा ने आखिर थमने का नाम नहीं लिया तो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चार दिन के दौरे पर मणिपुर पहुंचे। मणिपुहर दौरे पर रहते हुए उन्होनें कहा कि अफवाहों पर ध्यान ना दे और हथियारों को सरेंडर कर दे। अन्यथा हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गृमंत्री शाह की अपील के बाद मणिपुर में उपद्रवियों ने 144 हथियार और 11 मैगजीन सरेंडर किए हैं। पुलिस के मुताबिक ज्यादातर जिलों में स्थिति सामान्य है।

Morning News India

Recent Posts

Hindi Diwas : हिंदी हमारी धरोहर, हमारा स्वाभिमान…

Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…

2 days ago

Rawat Public School प्रताप नगर के विद्यार्थी सी बी एस ई वेस्ट जोन योगासन में चैंपियन

रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…

1 month ago

झोटवाड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन, 50 से अधिक यूनिट रक्त एकत्र

blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…

1 month ago

जयपुर का युवा बना रहा है भारत के सबसे वैज्ञानिक बेबी टॉय ब्रांड – LiLLBUD

IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…

3 months ago

लिवर की बीमारियों के बढ़ते मामलों को कम करने के लिए पहले से सचेत रहना जरूरी

Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…

5 months ago

सोनिया गांधी व राहुल गांधी के खिलाफ ईडी चार्ज शीट पेश, विरोध में उतरी कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…

5 months ago