Categories: भारत

TOP TEN – 3 मई 2023 Morning News की ताजा खबरें

हर कोई सुबह के समय उठते ही देश के बारे में जानना चाहता है कि हमारे देश में आज क्या विशेष होने वाला है। देश विदेश की इन्हीं ताजा खबरों की जानकारी के लिए हम आपको यहां उन सभी खबरों के बारे में  बता रहे हैं। जिनसे आप अपडेट रह सके। तो सुबह की शुरुआत करते हैं आज की इन खास-खास खबरों के साथ…….

 

  • समलैंगिक विवाह पर आज सुप्रीम कोर्ट में 7वें दिन की होगी सुनवाई

 

  • पीएम मोदी 3 मई को मूदाबिद्री में करेंगे चुनावी रैली का आयोजन

 

  • IPL में आज डबल हेडर मुकाबले में लखनऊ-चेन्नई और पंजाब-मुंबई के बीच होगा मुकाबला

 

  • जापान में महिलाओं के स्कर्ट पहनकर फोटो खींचने पर मिलेगी 3 साल की सजा

 

  • अमेरिकी कमीशन ने भारत सरकार पर अल्पसंख्यकों से भेदभाव करने वाले पॉलिसी बनाने का लगाया आरोप 

 

  • एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार के फैसले पर करना होगा दो-तीन दिन इंतजार

 

  • बजरंग दल की तुलना पीएफआई से करना कांग्रेस को पड़ रहा भारी, राजनीतिक विवाद हुआ पैदा

 

  • बिलकिस बानो केस में दोषियों के रिहाई की फाइल नहीं दिखाने पर कोर्ट ने केंद्र और गुजरात सरकार को लगाई फटकार

 

  • सरगना गोल्डी बराड़ का नाम वांछित भगोड़ो में शामिल, कनाडा पुलिस जांच में जुटी

 

  • उत्तर पश्चिम भारत में अगले पांच दिन तक मेहरबान होंगे बादल

 

1. समलैंगिक विवाह को लेकर मामला बढ़ता ही नजर आ रहा है। अभी तक किसी भी तरह के फैसले के बारे में सोचना संभव नहीं हो पा रहा है। सेम सेक्स मैरिज में अब तक सुप्रीम कोर्ट में 6 सुनवाई हो चुकी है और आज 7वें दिन की सुनवाई होगी। इससे पहले 27 अप्रैल को 20 याचिकाओं पर सुनवाई की जा चुकी है। पिछली बार सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा कि अगर इसे मान्यता दी जाए तो क्या फायदा होगा। वहीं पूर्व अधिकारी इसमें लगातार हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं कि यह भारतीय मूल्यों के अपोजिट है।

2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 और 3 मई को कर्नाटक दौरे पर रहेंगे। इन दो दिनों में कुल 7 रैलियों को संबोधित करेंगे। विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए 2 मई को पीएम चित्रदुर्ग, विजयनगरा, सिंधानपुर और कलबुर्गी में रैली के बाद जनसभा को संबोधित किया। वहीं 3 मई यानि आज बुधवार को मूदाबिद्री, करवार और किट्टूर में रैलियां आयोजित की जाएगी। मंगलवार को पीएम मोदी ने चित्रदुर्ग में रैली की जहां उन्होनें कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। मोदी ने कहा कि कांग्रेस की वैधता अब खत्म हो चुकी है। ऐसे में बिना वारंटी वाली कांग्रेस की गारंटी भी झूठी है।

3. इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण का आज का डबल हेडर मुकाबला गुलखनऊ-चेन्नई और पंजाब-मुंबई के बीच देखने को मिलेगा। पहले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। यह मुकाबला लखनऊ के होमग्राउंड अटल बिहारी वाजपाई ईकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स की भिड़ंत मुंबई इंडियंस के साथ होगी। दोनों ही टीमों के लिए यह मैच महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

4. जापान में महिलाओं के लिए संसद में एक खाल बिल पेश किया गया है जिसमें अगर महिलाएं स्कर्ट पहनकर फोटो क्लिक करती हैं तो उन्हें 3 साल की जेल हो सकती है साथ ही जुर्माना भी भरना पड़ेगा। जापान में महिलाओं की सुरक्षा और महिलाओं से जुड़े अपराधों को रोकने के लिए जापान की संसद में नया बिल पेश किया गया है। इसके तहत अगर कोई भी किसी महिला की आपत्तिजनक फोटो खींचकर उसे किसी साइट पर डालते है तो उन्हें 3 साल की सजा के साथ लाखों रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।  

5. अमेरिका के एक कमीशन ने भारत सरकार के लिए आफत पैदा कर दी है। एक अमेरिकी कमीशन का भारत सरकार पर आरोप है कि वो मुस्लिमों के साथ भेदभाव करते हैं। इतना ही नहीं कमीशन ने यह भी कहा कि सरकार अल्पसंख्यकों से भेदभाव करने की पॉलिसी बना रही है। अमेरिकी कमीशन ने भारत को धार्मिक स्वतंत्रता के मामले में ब्लैक लिस्ट करने का सुझाव तक दे दिया। 

6. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने मंगलवार को अचानक अपने अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल ला दिया। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तुरंत इस फैसले को वापस लेने के लिए नारेबाजी शुरु कर दी। पार्टी के नेता अजीत पवार ने कार्यकर्ताओं से धरना खत्म करने की अपील की और कहा कि शरद पवार को इस फैसले को वापस लेने के लिए 2-3 दिन का समय चाहिए। कुछ दिनों में ही इस पर विचार कर फैसला लिया जाएगा। शरद पवार के रिटायरमेंट लेने की बात ने सियासत में ऊबाल ला दिया।

7. कांग्रेस सरकार ने कर्नाटक चुनावों को लेकर अपना घोषणा पत्र जारी किया जिसमें उन्होनें बजरंग दल को बैन करने के साथ ही उसकी तुलना पीएफआई से कर दी। कांग्रेस के मेनिफेस्टो में इस तरह की बात करना उन्हें भारी पड़ रहा है। विश्व हिंदू परिषद ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय संयुक्त महा मंत्री डॉ सुरेंद्र जैन ने कहा कि कांग्रेस ने  बजरंग दल को एक गलत तरीके से बदनाम करने की कोशिश की है जिसे देश की जनता स्वीकार नहीं करेगी। इसे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चुनौती के रूप में लिया है।

8. बिलकिस बानो रेप  केस में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। गैंगरेप के दोषियों की रिहाई के खिलाफ बिलकिस की याचिका पर हुई सुनवाई में दोषियों की फाइल नहीं दिखाने पर कोर्ट ने केंद्र और गुजरात सरकार को जोरदार फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा कि आप चाहते ही नहीं है कि इस केस में सुनवाई हो। इस केस की अगली सुनवाई 9 मई को होगी। 

9. सिद्धू मूसेवाला की हत्या का किंगपिन कहा जाने वाला गोल्डी बराड़ का नाम कनाडा में 25 मोस्ट वांटेड की सूची में शामिल किया है। इसके बाद कनाडा में बराड की गिरफ्तारी में फायदा मिलेगा। क्योंकि कनाडा में उसकी गिरफ्तारी के लिए जरूरी है कि उस व्यक्ति ने कनाडा में कोई अपराध किया हो। भारत में हुए अपराध के मामलों में कनाडा पुलिस बराड़ के खिलाफ जांच कर रही है। 

10. इन दिनों मौसम का अंदाज बदला हुआ है। अगले पांच दिनों तक उत्तर पश्चिम भारत में अच्छी बारिश होने की संभावना है। देशभर में मौसम करवट ले रहा है।  उत्तराखंड पंजाब हरियाणा चंडीगढ़ दिल्ली हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में ओलावृष्टी होने की संभावना को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। 

Morning News India

Recent Posts

Rawat Public School प्रताप नगर के विद्यार्थी सी बी एस ई वेस्ट जोन योगासन में चैंपियन

रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…

4 दिन ago

झोटवाड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन, 50 से अधिक यूनिट रक्त एकत्र

blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…

6 दिन ago

जयपुर का युवा बना रहा है भारत के सबसे वैज्ञानिक बेबी टॉय ब्रांड – LiLLBUD

IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…

1 महीना ago

लिवर की बीमारियों के बढ़ते मामलों को कम करने के लिए पहले से सचेत रहना जरूरी

Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…

4 महीना ago

सोनिया गांधी व राहुल गांधी के खिलाफ ईडी चार्ज शीट पेश, विरोध में उतरी कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…

4 महीना ago

राहोली में हनुमान जयंती का आयोजन! बच्चों ने बजरंगी बन मोहा सबका मन

Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…

4 महीना ago